UKSSSC Paper Leak- सरकारी कर्मियों के बाद अब नेताओं की गिरफ्तारी की बारी..
उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (वीपीडीओ) की भर्ती में हुए घपले में सरकारी कर्मचारियों के बाद अब नेताओं की गिरफ्तारी की बारी है। बता दे कि अब जांच में कुछ सफेदपोशों के नाम सामने आए हैं। नेताओं पर हाथ डालने से पहले एसटीएफ मजबूत साक्ष्य जुटा रही है।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में अब तक गिरफ्तार हुए 13 कर्मचारियों में चार सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।
एसटीएफ जांच में सामने आया है कि पेपर लीक कर उसे परीक्षाथियों पहुंचाने में कई सफेदपोश भी शामिल हैं। सूत्रों का कहना हैं कि गढ़वाल मंडल के दो जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ पेपर लीक में अहम साक्ष्य मिले हैं। जिसमें एक महिला भी शामिल है।
इस केस का खुलासा होते ही दोनों नेता परेशान हैं। सूत्रों की माने तो कुछ अन्य नेताओं का नाम भी इसमें आया है। उनकी भूमिका की जांच जा रही है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह का कहना हैं कि जांच में सभी तथ्यों पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। कुछ नेताओं के पेपर लीक में शामिल होने के इनपुट मिले हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने रामनगर कोर्ट के कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ अब तक कुमाऊं के तीन न्यायालयों के कर्मचारियों को पकड़ चुकी है। अब कुछ सरकारी कर्मचारी समेत सफेदपोश लोग भी राडार पर हैं।
एसटीएफ ने हिमांशु दत्त कांडपाल (25) पुत्र प्रयाग दत्त निवासी कांडागूट अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया। हिमांशु हाल में रामनगर कोर्ट में बतौर कनिष्ठ सहायक तैनात है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने कहा कि कुछ और लोग भी राडार पर हैं। इन सबके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पेपर लीक मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
भूमाफिया की राह अब नहीं होगी आसान- डीजीपी अशोक कुमार..
उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी भूमाफिया के खिलाफ पुलिस अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिला प्रभारियों को बड़े भूमाफिया की सूची बनाने के निर्देश दे दिए हैं। खासकर, सरकारी संपत्तियों पर कब्जे करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करते हुए संपत्तियां जब्त करने को कहा गया है।
आपको बता दे कि राज्यभर में पिछले कुछ वर्षों में सरकारी-लावारिस जमीनों, नदी और सार्वजनिक सड़क के साथ निजी जमीनों पर भी अवैध कब्जे की शिकायतें बढ़ी हैं। खासकर, राजधानी देहरादून में इस तरह के कई मामले खुल चुके हैं। इसलिए, डीजीपी ने सभी पुलिस कप्तानों को ऐसे भूमाफिया की थाने, जिला और रेंज स्तर पर सूची बनाने के निर्देश दिए हैं।
इसके बाद इनके खिलाफ मुकदमे, गुंडा-गैंगस्टर ऐक्ट और जिला बदर की कार्रवाई के साथ अवैध रूप से कमाई संपत्तियां जब्त की जाएंगी। इस मामले में सरकारी जमीनों वाले विभागों को भी तत्काल जानकारी देकर उनकी संपत्तियां वापस कराई जाएगी। भूमाफिया के हथियारों के लाइसेंस भी जब्त किए जाएंगे।
किसी भी भूमाफिया को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिला प्रभारियों को भूमाफिया की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद उनके खिलाफ कानूनी और संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसमें ढिलाई या नरमी बरतने वाले पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड के इस जिले में इंटर का प्रमाणपत्र प्रमाणित न होने पर शिक्षक को किया निलंबित..
उत्तराखंड: शिक्षकों पर उत्तराखंड में लगातार गाज गिर रही है। अब नैनीताल जिले में ओखलकांडा ब्लॉक में ही देख लीजिये। यहां तैनात एक अतिथि शिक्षक के इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्र में गड़बड़ी पाई गई है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने उन्हें निलंबित कर दिया है। आपको बता दे कि प्राथमिक विद्यालय पोखरी मल्ली ओखलकांडा ब्लॉक में शोभा मेवाड़ी वर्ष 2013 से अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत थीं।
उन्होंने पीलीभीत उत्तर प्रदेश से वर्ष 2007 में इंटर उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र लगाया था। उनके प्रमाणपत्रों की यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय बरेली से जांच कराई गई तो इंटर का प्रमाणपत्र प्रमाणित नहीं हो सका। उनका अनुक्रमांक सही नहीं पाया गया। जिसके बाद प्रमाणपत्र प्रमाणित न होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
तिरंगा यात्रा के सफल संचालन को लेकर 3 अगस्त को बैठक..
उत्तराखंड: भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के सफल संचालन के लिए तीन अगस्त को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में समीक्षा बैठक आहूत की जाएगी, जिसमें पार्टी के तमाम फ्रंटल संगठनों और विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि नौ अगस्त से भारत छोड़ो दिवस के दिन से यात्रा की शुरूआत होगी, जो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर समाप्त होगी।
कार्यक्रम को लेकर पार्टी की ओर से जगह-जगह बैठकें की जा रही हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के तमाम 13 जनपदों और देश के 450 से ज्यादा जनपदों में भी इन यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भाजपा ने देश में तानाशाही लाने का एक तरह से वातावरण बना दिया है और प्रेस की स्वतंत्रता से लेकर बेरोजगारी, महंगाई, अशिक्षा और भ्रष्टाचार जैसे कई सवाल आज देश के करोड़ों लोगों को परेशान किए हुए हैं।
प्रताप ने बताया कि इस यात्रा का लक्ष्य जहां देशभर के जनमत को लामबंद करना है। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की जमीन को मजबूत करना है। नौ अगस्त को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा रुद्रप्रयाग पहुंचकर यात्रा को संबोधित करेंगे। ऐसे में तीन अगस्त को मुख्यालय में बैठक आहूत की गई है, जिसमें कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर यात्रा को सफल बनाने पर जोर दिया जायेगा।
नंदमुरी की फिल्म ने रिलीज से पहले कमाए लाखों रुपए..
देश-विदेश: देशभर में इन दिनों साउथ फिल्मों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। साउथ सिनेमा की फिल्में अब सिर्फ किसी क्षेत्र तक सीमित नहीं रह गई है। देशभर में फिल्मों की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब देशभर में लोग बेसब्री से इन फिल्मों का इंतजार करते हैं। इसी क्रम में अब साउथ इंडस्ट्री में एक और नई फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। नंदमुरी कल्याण राम स्टारर फिल्म ‘बिंबिसार’ इस हफ्ते रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी बीच फिल्म रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
आपको बता दे कि सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म में तेलुगू भाषा में पहले दिन कुल 41 लाख रुपये की कमाई की है। इनमें से हैदराबाद में फिल्म ने करीब 32.94 लाख का कारोबार किया है। वहीं वारंगल 1.4 लाख की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने वायजैक और विशाखापटन में फिल्म ने 1.59 लाख का कलेक्शन किया है। जबकि निजामाबाद में फिल्म ने 88.4 हजार की कमाई कर ली है।
बता दे कि करीमनगर में फिल्म ने 50 हजार का बिजनेस किया है। वहीं, बात करें महबूबनगर की तो फिल्म ने यहां पर 30.11 हजार की कमाई कर ली है। इसके साथ ही काकीनाडा में नंदमुरी कल्याण राम की फिल्म ‘बिंबिसार’ ने एडवांस बुकिंग में 63.4 हजार की कमाई की है। जबकि राजामुंदरी में इस फिल्म ने 2.02 लाख की कमाई की है। फिल्म की कमाई देख यह कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धमाकेदार होने वाली है।
फिल्म की अगर बात करें तो एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले बन रही ‘बिंबिसार’ एक तेलुगू फिल्म है। यह फिल्म 05 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। इसमें अभिनेता नंदमुरी कल्याण राम, राजा बिंबिसार का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। मगध साम्राज्य के सम्राट बिंबिसार पर आधारित इस फिल्म को मल्लीदी वशिष्ठ ने लिखा है और वही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
देश में 24 घंटे में सामने आये 16 हजार से ज्यादा कोरोना मामले..
देश-विदेश: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। काफी दिनों से 20 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे थे, लेकिन बीते 24 घंटों में इनकी संख्या घटी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार,देश में एक दिन में 16,464 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 19,673 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। देश में अब 143989 सक्रिय कोरोना मरीज हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना हैं कि 24 घंटे के अंदर देश में 24 मरीजों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। इसके बाद अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 526396 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 6.01 प्रतिशत तो साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.80 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
सीएम ममता ने बंगाल में 7 नए जिले बनाने का किया एलान..
मंत्रालय में बदलाव की भी की घोषणा..
देश-विदेश: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आज बड़ा एलान करते हुए राज्य में 7 नए जिले बनाने की घोषणा की है। सीएम ममता का कहना हैं कि पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। 7 नए जिलों में सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल हैं।
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कैबिनेट फेरबदल को लेकर भी जानकारी दी।
जिसमें उन्होंने कहा कि मीडिया में यह बताया जा रहा है कि हम पूरे मंत्रालय को भंग करने जा रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है। हां, फेरबदल होगा लेकिन कुछ मंत्रालयों में। हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया है। पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना है। मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है। इसलिए इस बुधवार को जरूरी मंत्रालय में फेरबदल कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..
उत्तराखंड: प्रदेश में बारिश कहर बरसा रही। नदी नाले उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने देहरादून सहित 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने सोमवार 01 अगस्त के लिए देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
जबकि, अन्य जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं।बताया जा रहा है कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से लक्सर में किसानों की परेशानी बढ़ गई हैं। रविवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान (293 मीटर) के करीब पहुंच गया है।पानी बढ़ने से गंगा के आसपास के खेतों में फसल जलमग्न हो गई हैं। कई गांवों के संपर्क मार्गों पर भी पानी भर गया है।
दिल्ली में लागू हो सकती है पुरानी आबकारी नीति..
देश-विदेश: दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू होगी, जिससे ब्रज के मंदिरों में पुजारियों पर हाउस टैक्स लगेगा। नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार बैकफुट पर आ गई है। सूत्रों का कहना हैं कि नई आबकारी नीति वापस होगी। नई नीति तैयार होने तक पुरानी नीति के तहत ही शराब की बिक्री की जाएगी। वहीं ब्रज के मंदिरों में ठाकुरजी की सेवा कर रहे पुजारियों पर नगर निगम के टैक्स का साया पड़ने वाला है।
निगम द्वारा कराए जा रहे सर्वे में मंदिरों के प्रांगण में रह रहे पुजारी टैक्स के दायरे में आ जाएंगे। साथ ही सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने खुलासा किया है कि दुनियाभर की सरकारें उससे यूजर खातों से सामग्री हटाने या उनके निजी विवरणों की जासूसी के लिए कह रही हैं। नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार बैकफुट पर आ गई है। सूत्रों के अनुसार नई आबकारी नीति वापस होगी। नई नीति तैयार होने तक पुरानी नीति के तहत ही शराब की बिक्री की जाएगी।
बड़ों की तुलना में बच्चों को कोरोना से गंभीर बीमारी होने का जोखिम कम-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री..
देश-विदेश: कोविड संक्रमण वयस्कों की तुलना में बच्चों को कम नुकसान पहुंचाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के हवाले से शुक्रवार को लोकसभा में बताया, संक्रमण वयस्कों के मुकाबले बच्चों और किशोरों में कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है।
बच्चों में संक्रमण और टीकाकरण पर पूछे गए सवाल के जवाब में पवार का कहना हैं कि एक जनवरी, 2022 से 25 जुलाई, 2022 तक 18 वर्ष तक के बच्चों के 7,362 नमूनों में ओमिक्रॉन और 118 नमूनों में इसके सब-वैरिएंट का पता चला है। इसके साथ ही उनका कहना हैं कि 12 से 18 वर्ष के बच्चों को 26 जुलाई तक देश में 9.96 करोड़ पहली खुराक (82.2 फीसदी कवरेज) और 7.79 करोड़ दूसरी खुराक (64.3 फीसदी कवरेज) दी जा चुकी हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी दी, अभी 12 साल से कम के बच्चों का टीकाकरण शुरू नहीं किया गया है।
आपको बता दे कि देश में कोरोना वायरस का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में कहा कि इस वक्त अधिकांश राज्यों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का असर ही सबसे अधिक देखा जा रहा है। वैरिएंट के हल्के असर से संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है।
राज्यमंत्री पवार ने कहा, कोरोना के खिलाफ राज्यों को सहयोग किया जा रहा है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री पवार ने सदन को बताया कि देश में मंकीपॉक्स से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जबकि कुल चार मामलों की पुष्टि हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों में मई से कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।