राष्ट्रीय युवा उत्सव में जा रहे प्रतिभागियों को CM ने किया फ्लैग ऑफ, राज्य का नाम गौरवान्वित करने को किया प्रेरित..
उत्तराखंड: सीएम धामी ने 28 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने जा रहे 72 प्रतिभागियों को फ्लैग ऑफ किया। सीएम ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करने को प्रेरित किया। 10 से 12 जनवरी के मध्य भारत मंडपम नई दिल्ली में 28 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन हो रहा है। जिसमें प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के 72 सदस्यीय दल को आज सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। इस दौरान युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या भी उपस्थित थीं।
72 सदस्यीय दल में हैं 40 महिला प्रतिभागी
उक्त दल में सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित 30 प्रतिभागी और विकसित भारत से संबंधित 42 यंग लीडर्स राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि 72 सदस्यीय दल में 40 महिला प्रतिभागी महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रदर्शन करने का एक बड़ा मंच है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही ये भी आशा प्रकट की कि ये सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे।
दून से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली रोडवेज बसों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू..
उत्तराखंड: दून से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली रोडवेज बसों के लिए श्रद्धालु आज गुरुवार से से टिकटों की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। परिवहन निगम ने इन बसों के लिए किराया भी तय कर दिया है। प्रयागराज महाकुंभ के लिए दून से भी रोडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है। इसमें एक वॉल्वो और एक साधारण बस दस जनवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए यात्री गुरुवार से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। यात्रियों को वॉल्वो बस के लिए 2279 रुपये और साधारण बस के लिए 1160 रुपये किराया भुगतान करना होगा। ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता का कहना हैं कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए देहरादून से बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। श्रद्धालु ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ ही काउंटर से भी एडवांस बुकिंग करवा सकेंगे।
उत्तराखंड सहकारी समिति चुनाव में 33 हजार महिलाएं डालेंगी वोट,नियमावली में हुआ संशोधन..
उत्तराखंड: प्रदेश के सहकारी समितियों के चुनाव में 33 हजार महिलाओं को मतदान का अधिकार मिल गया है। वहीं, 78 हजार पुरुष सदस्य भी अब मतदान कर सकेंगे। समिति से पिछले तीन साल में लेन-देन न करने वाले इन सदस्यों के मतदान के अधिकार पर रोक थी। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे के अनुसार राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली में संशोधन कर दिया गया है, जिससे यह सदस्य भी मतदान कर सकेंगे। राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली के नियम 12 (ख) में ऐसे सदस्यों को मताधिकार से वंचित किया गया था। जिसने पिछले तीन साल से किसी भी एक साल में सहकारी समितियों से किसी भी तरह का कोई लेन-देन नहीं किया। नियमावली के नियम की वजह से यह सदस्य मतदान नहीं कर पा रहे थे, जबकि सरकार की ओर से पहली बार सहकारी समितियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
सहकारी समितियों में करीब एक लाख से अधिक निष्क्रिय सदस्यों को मतदान के अधिकार से वंचित न रहना पड़े, इसके लिए मंत्रिमंडल की बैठक में नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव लाया गया था। प्रदेश में निकाय चुनाव के बाद सहकारी समितियों के चुनाव होने हैं। निकाय चुनाव के बाद इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। चुनाव में अब समितियों के बिना लेन-देन वाले सदस्य भी मतदान कर सकेंगे।
मंत्री आर्य ने दिए खाद्यान्न वितरण के लिए यू.सी का आंकलन करने के दिए निर्देश..
उत्तराखंड: प्रदेश में अब गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को जल्द ही मुफ्त राशन के साथ सरसों का तेल भी मिलने जा रहा हैं। इसके लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने बीते मंगलवार को सभी जिला पूर्ति अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में हुई बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि धान खरीद के मामले में इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश का आंकड़ा संतोषजनक रहा है। अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्ष में इसे और अधिक बढ़ने के लिए कहा गया है। बैठक में राशन की दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव को तेजी से स्वीकृत कराने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत आवश्यक और प्रभावी बदलाव है और इस पर तेजी से काम करें।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राशन डीलरों का लाभांश और परिवहन भाड़ा भुगतान दिसंबर 2024 तक करने के निर्देश दिए गए हैं, इसमें से कुछ भुगतान अगले दो-तीन दिन में हो जाएगा। सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने जिले में खाद्यान्न वितरण के लिए यू.सी. एक बार में ही सही आंकलन करके भेजें, क्योंकि केन्द्र से एक बार ही धनराशि स्वीकृत होगी। यदि किसी जिले से कम बजट की मांग की जाती है, तो बाद में उसमें संशोधन करना संभव नहीं होगा।
LPG गैस रिफिलिंग को बढ़ाने के दिए निर्देश
बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाले एलपीजी गैस रिफिलिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम नमक योजना के बारे में जनता का रिस्पांस किस तरह का है। इसकी जानकारी भी मंत्री ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों से ली।
राष्ट्रीय खेल के खिलाड़ियों के लिए GTCC ने जारी किया ये बड़ा अपडेट..
उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेल (National games) इस महीने की 28 तारीख से शुरू होने जा रहे हैं। जीटीसीसी ने खेल विभाग को इवेंट्स की संभावित तारीखों का ब्यौरा दिया है। जिसमें सभी टीमों को इवेंट से दो दिन पहले पहुंचने की जानकारी दी है। राष्ट्रीय खेलों में सभी प्रदेशों की टीम उनके इवेंट शुरू होने से दो दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएंगी। जीटीसीसी ने सभी इवेंट्स की संभावित तारीख और स्थलों का विवरण खेल विभाग को भेज दिया है। खेल मंत्री रेखा आर्या का कहना हैं कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।
तैयारियां तेज करने के दिए निर्देश..
खेल मंत्री ने कहा कि जीटीसीसी ने खेल विभाग को संभावित तारीख, आयोजन स्थल समेत पूरा कार्यक्रम भेज दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार सभी आयोजन स्थलों पर टीमों का स्वागत, रहने, खाने और अभ्यास की तैयारी समय से पूरी की जा रही है। यह ब्यौरा मिलने के बाद मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को तैयारी में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात, इस परियोजना के लिए मांगी मदद..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने धौली गंगा पर स्थित पिथौरागढ़ की सेला उर्थी जलविद्युत परियोजना को मंजूरी देने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि जहां-जहां जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्य पूरे हो चुके हैं, वहां ग्रामीणों के जीवन में गुणात्मक सुधार आया है। जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में किए जा रहे कार्य अंतिम चरण में हैं। सीएम ने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित अवशेष धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी देने का किया अनुरोध..
सीएम ने गंगा और उसकी सहायक नदियों के अलावा अन्य नदी घाटियों पर स्थित जलविद्युत परियोजनाओं को भी मंजूरी देने का अनुरोध किया। सीएम ने विशेष रूप से धौली गंगा पर स्थित पिथौरागढ़ की सेला उर्थी जलविद्युत परियोजना का उल्लेख किया, जो गंगा बेसिन में नहीं आती है। इस परियोजना से संबंधित सभी स्वीकृतियां को मंत्रालय से शीघ्र प्राप्त करने के बात भी उन्होंने की।
CM दे रहे ‘वोकल फॉर लोकल’ बढ़ावा,स्थानीय उत्पादों को मिल रही नई पहचान
उत्तराखंड: सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिल रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी खुद भी मलारी, मुनस्यारी सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बने ट्वीड की जैकेट पहनकर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं। सीएम के नेतृत्व में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिल रही है। बता दें कि सीएम धामी राज्य के सभी विभागों को स्थानीय उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे। ये कदम न केवल राज्य के पारंपरिक कारीगरों और उत्पादकों को आर्थिक समर्थन प्रदान करेगा। बल्कि उत्तराखंड के अनूठे हस्तशिल्प और उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद करेगा।
मुनस्यारी के ट्वीड जैसे उत्पाद हमारी समृद्ध विरासत का प्रतीक..
सीएम धामी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देकर उत्तराखण्ड की संस्कृति और परंपरा को जीवित रखें। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी के ट्वीड जैसे उत्पाद हमारी समृद्ध विरासत का प्रतीक हैं। सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को बढ़ावा मिले।
औली में 29 से दो फरवरी तक होगा राष्ट्रीय विंटर गेम्स आयोजन, उत्तराखंड की टीमों का हुआ चयन..
उत्तराखंड: आगामी 29 से दो फरवरी तक औली में होने वाले राष्ट्रीय स्कीइंग गेम्स और खेलो इंडिया राष्ट्रीय विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड राज्य की टीम का चयन कर लिया गया है। रविवार को औली में टीम का चयन किया गया। टीम में सीनियर व जूनियर वर्ग की अलग-अलग टीम बनाई गई है। स्की एंड माउंटनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि सीनियर स्कीइंग टीम में मयंक डिमरी, हिमांशु, जयदीप भट्ट, हिमांशु कवाण, सोबत सिंह, शार्दुल थपलियाल, मंजेश भंडारी, पंकज भंडारी, प्रमोद भंडारी, संदीप सेमवाल और अभिषेक भट्ट का चयन किया गया है।जूनियर वर्ग की टीम में साहिल डिमरी और रिशांत डिमरी का चयन किया गया है। उनका कहना हैं कि आगामी 29 जनवरी से दो फरवरी तक औली में राष्ट्रीय गेम्स होंगे, जबकि 21 से 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर में खेलो इंडिया विंटर गेम्स आयोजित होंगे। राज्य की चयनित टीमें राष्ट्रीय स्तर की दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी।
PM आवास योजना का होगा सोशल ऑडिट,मांगे प्रस्ताव..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रही उत्तराखंड आवास विकास परिषद की 15 आवासीय परियोजनाओं का सोशल ऑडिट किया जाएगा। इसके लिए आवास विकास परिषद ने सोशल ऑडिट करने वाली संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे हैं। पहली बार निर्माण के दौरान ही आवंटियों को विशेष सुविधाएं भी दी जा रही हैं। हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आवास विकास परिषद की पीएम आवास की 15 परियोजनाएं बन रही हैं। इनसे 12,900 लोगों को आवास मिलने हैं। एफॉर्डेबल हाउसिंग योजना के तहत इन परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि सभी विकासकर्ताओं को निर्माण स्थल पर विशेष शिविर लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। इन शिविर में सभी आवंटियों को बुलाया जा रहा है। उनके लिए बैंक भी उपलब्ध रहते हैं, जो हाउसिंग लोन की जरूरत पूरी कर रहे हैं।
विकासकर्ताओं को ये निर्देश दिए गए हैं कि वह आवंटी को आवंटित आवास के निर्माण को दिखाएं। इससे वह उसके निर्माण की मजबूती को देख सकेगा। अगर उसे आवास के निर्माण में कोई कमी लगे तो वह उसे भी भली-भांति देख सके और विकासकर्ता के संज्ञान में लाए ताकि उसकी समस्या को दूर किया जाए। वहीं, सभी परियोजनाओं की निगरानी कर रही वेबकॉस कंपनी को भी इन विशेष कैंप में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी 15 परियोजनाओं की थर्ड पार्टी जांच के लिए आवास विकास परिषद एक संस्था की तलाश में है, जो सोशल ऑडिट करेगी। इसके लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। संस्था सभी पैमानों पर जांच के बाद अपनी रिपोर्ट परिषद को देगी। पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन 15 परियोजनाओं के गुणवत्तापरक निर्माण के लिए सभी कवायदें की जा रही हैं। आवास विकास परिषद पहली बार आवंटियों को निर्माण देखने और समझने का मौका भी दे रहा है।
उत्तराखंड के लिए सौगात राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी, रुकेगा खिलाड़ियों का पलायन..
उत्तराखंड: द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयनित कोच सुभाष राणा ने कहा, 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी राज्य के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इस आयोजन से खेलों के लिए इतना बड़ा आधारभूत ढांचा उत्तराखंड में तैयार होगा, जिससे खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन खिलाड़ियों के पलायन को भी रोकने वाला साबित होगा। राणा ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और तैयारियों के लिए सीएम धामी को शुभकामनाएं दी। उत्तराखंड की शूटिंग फेडरेशन से जुड़े राणा ने द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने पर कहा, जब आपके काम को मान्यता मिलती है, तो स्वाभाविक तौर पर उत्साह बढ़ने के साथ खुशी मिलती है। कई खेलों में अन्य प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर रहे कई खिलाड़ी अब उत्तराखंड से खेलने के इच्छुक हैं। ऐसे कई खिलाड़ियों ने उनसे संपर्क किया है। कई खिलाड़ी खेलों की अन्य फेडरेशन से भी संपर्क कर रहे हैं।
बतौर खिलाड़ी/कोच ये हैं उपलब्धियां..
चार अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल किए हैं। वर्ष 1994 में इटली और 1998 में स्पेन में हुई विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था। कोच के तौर पर वर्ष 2020 में टोक्यो पैरालंपिक में शामिल हुई शूटिंग टीम को प्रशिक्षित किया था। इस टीम ने पैरालंपिक में पांच मेडल जीते थे। द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयनित होने पर सुभाष राणा को हार्दिक बधाई। खेल क्षेत्र में उत्तराखंड दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। अब राष्ट्रीय खेलों का आयोजन खेल विकास में एक नई इबारत लिखेगा। खेलों में उत्तराखंड और देश का नाम आगे बढ़ाने वाले सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों से अपील है कि वे राष्ट्रीय खेलों में अपनी भागीदारी निभाएं।