इस हफ्ते ओटीटी पर देखें ये फिल्में और सीरीज..
देश-विदेश: अगर आप सिनेमाघरों में जाकर दो से ढाई घंटे तक बैठकर फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं तो ओटीटी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर खूब सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में आप हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों का मजा ओटीटी पर उठा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आपकी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होंगी?
रफ्ता रफ्ता
हाल ही में भुवन बाम की वेब सीरिज ‘ताजा खबर’ के रिलीज हुई है। अब उनका एक नया वेब शो ‘रफ्ता रफ्ता’ आने वाला है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह शो काफी गुदगुदाने वाला है। ‘रफ्ता रफ्ता’ एक ऐसी कहानी है, जहां दो व्यक्तियों की दिल को छू लेने वाली यात्रा को दिखाया गया है। कैसे एक लड़का लड़की एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। मगर, दोनों शादी का फैसला लेते हैं। अब देखना यह है कि क्या वे दोनों प्यार में पड़ेंगे? दर्शक यह शो 25 जनवरी को अमेजन मिनी टीवी पर देख सकते हैं।
जांबाज हिंदुस्तान के
‘जांबाज हिंदुस्तान के’ वेब सीरीज सैन्य बलों के जज्बे को समर्पित है, जिसमें रेजिना केसेंड्रा लीड रोल में हैं। काव्या अय्यर एक महत्वाकांक्षी आईपीएस अधिकार हैं, जो अपने देश की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं। क्या वह देश के पूर्वोत्तर में आतंकवादी हमलों और नक्सली उग्रवाद को रोकने के मिशन पर अपनी टीम की रक्षा करने में सक्षम होंगी? इस वेब सीरीज को 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी फाइव पर रिलीज किया जाएगा।
एन एक्शन हीरो
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर 2 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म पूरी तरह से ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए तैयार हो गई है। आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ को 27 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
द स्नो गर्ल
द स्नो गर्ल’ नेटफ्लिक्स की एक आने वाली मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में मिलेना स्मिट, जोस कोरोनाडो और ऐक्सा विलग्रान नजर आएंगे। यह सीरीज जेवियर कैस्टिलो के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है। इस सीरीज में छह एपिसोड हैं। ‘द स्नो गर्ल’ 27 जनवरी, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
हाउ आई मेट योर फादर सीजन 2
‘हाउ आई मेट योर फादर सीजन 2’ सीरीज प्रतिष्ठित सिटकॉम ‘हाउ आई मेट योर मदर’ का स्पिनऑफ है और सोफी के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जो अपने बेटे को बताती है कि वह अपने पिता से कैसे मिली। यह सीरीज 24 जनवरी, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म हुलु पर रिलीज होगी। शो में हिलेरी डफ को सोफी के रूप में दिखाया गया है।
क्या आपको सड़क किनारे बिकने वाले नूडल्स खाना पसंद है? ये देखकर आपको भी लगेगा बड़ा झटका..
देश-विदेश: आपने कभी स्ट्रीटसाइड चाइनीज फ़ूड खाया है? चाइनीज में खासकर नूडल्स तो आपने खाये ही होंगे खेर। यह बच्चों से लेकर बूढ़ों तक ज़्यादातर लोगों का मनपसंद फ़ूड होता है। आपने देखा होगा सड़क किनारे बिकने वाला चाइनीज फ़ूड अक्सर लोग खूब चाव से खाते हैं। लेकिन क्या आपको यह मालूम है की , आपके मनपसंद नूडल्स आखिर बनाये कैसे जाते है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बन चुका है। जिसमें आपको यह देखने को मिलेगा सड़क किनारे बिकने वाले नूडल्स जिन्हें आप खूब स्वाद से खाते हैं। कैसे बनाये जाते है। आपको बता दें , PFC क्लब के संस्थापक जिनका नाम चिराग बड़जात्या है , उन्होंने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें नूडल्स कैसे बनाये जाते हैं वह सब वीडियो में देखा जा सकता है। इस वीडियो को अब तक करीबन 2 लाख से भी अधिक लोगों ने देखा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह नूडल्स का वीडियो आपको काफी निराश कर सकता है। जिन लोगों को नूडल्स काफी पसंद हैं शायद इस वीडियो को देखने के बाद यह पसंद नापसंद में बदल जाये। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, एक छोटी सी नूडल फैक्ट्री में किस तरह गंदगी से नूडल्स बनाये जाते हैं।
वीडियो में कई मजदूर काम करते हुए आपको नज़र आएंगे। जिसमें से किसी ने भी अपने हाथों में कोई ग्लव्स नहीं पहने हुए हैं। वीडियो में नूडल्स बनाने का सारा प्रोसेस दिखाया जाता है। जिसमें मशीन द्वारा आटा गुथना , फिर आटे को कैसे एक पतली सी शीट में बदला जाता है। जिससे मशीन के द्वारा ही पतले – पतले नूडल्स तैयार किये जाते हैं। नूडल बन जाने के बाद कई मजदूर अपने उन्हीं हाथों से उठाकर उबालने के लिए ले जाते हैं , जिसके ऊपर बोरी रखी जाती है, और उबले हुए नूडल्स को जमीन पर ही फेंक दिया जाता है और पैकिंग होने तक वही सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है। इस कमाल के प्रोसेस को देखने के बाद क्या आप अब भी नूडल्स खाना पसंद करेंगे।
देश की विख्यात कंपनी L&T ने इस सरकारी स्कूल को किया संसाधनों से लैस..
उत्तराखंड: देश की विख्यात कंपनी L&T(लार्सेंन एंड टूबरों) भले ही देश के विभिन्न क्षेत्रों मे अपने काम के चलते लोहा मनवाती आ रही हो, लेकिन शैक्षिक क्षेत्र मे भी कम्पनी अहम योगदान दे रही है। इसी कड़ी मे कम्पनी से जुड़े अधिकारियो ने गूलर स्थित चमेली के सरकारी प्राथमिक स्कूल को संसाधनों से लैस कर दिया है। इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन और छात्रों के अभिभावकों ने कंपनी और उससे जुड़े अधिकारियो की जमकर सराहना की है।
दरअसल,पिछले कुछ वर्षो से शिवपुरी-गूलर मे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजक्ट निर्माण मे अपना अहम रोल निभा रही L&T(Larsen&Toubro) कम्पनी टनल निर्माण के कार्य मे गुणवत्ता से जुटी हुई है। जिसका अवलोकन प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं। परियोजना के आसपास के इलाकों मे स्थित कई स्कूलों मे कम्पनी द्वारा समय समय उपकरण बच्चों की शिक्षा मे उपयोगिता के लिए वितरित किए जा चुके हैं। ऐसे मे बच्चों को आधुनिक युग मे संसाधनों से वंचित न रहना पड़े यह कंपनी का उदेश्य भी है। कुछ दिन पूर्व परियोजना के अधिकारियो ने चमेली के प्राथमिक स्कूल मे विद्यालय प्रबंधन से वार्ता की और कहा कि क़्या कुछ इस विद्यालय मे ऐसी व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाय की ग्रामीण स्तर पर बच्चों को आधुनिक युग का ज्ञान और शिक्षा मे कोई कमी महसूस न हो,जो ज्ञान शहर के स्कूली बच्चों को स्कूल मे मिल जाता है वह इस विद्यालय मे भी मिले।
इसी कड़ी मे परियोजना अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन,छात्रों और उनके अभिभावकों के समक्ष कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, शैक्षिक सामाग्री, फर्नीचर, मैट,वाटर टैंक,आरो,LED,ड्रेस आदि वितरित कर दिए। जिससे विद्यालय प्रबंधन,अभिभावकों ने कम्पनी के इस कार्य की सराहना की है। परियोजना अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि कम्पनी का धेय है की रूलर इलाकों मे अक्सर संसाधनों की कमी की वजह से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने मे दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है,ऐसे मे कम्पनी का उदेश्य है कि ऐसे स्कूलों की मदद की जाय जंहा संसाधनों का अभाव है।
आपको बता दें बीते कुछ समय से कम्पनी क्षेत्र के स्कूलों मे समय-समय पर जरूरत की सामाग्री उपलब्ध करवा चुकी है और आगे भी करती रहेगी। उधर,ग्राम प्रधान मंजू चौहान ने बताया कि परियोजना अधिकारीयों की यह बहुत अनूठी पहल है जो बच्चों के उनके भविष्य निर्माण करने मे सहायता प्रदान करेगी। इस मौके पर परियोजना प्रबंधक प्रभु कुमार, विश्वमोहन श्रीवास्तव, आलोक पात्रा, नीरज कुमार झा , शंकर कुमार, प्रदीप पुलकित, मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, एएन दुबे,प्रिंसिपल मनीष उनियाल एवं बच्चों के अभिभावकों के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।
पीएम की सुरक्षा में सेंधमारी, मुंबई की सभा में पकड़ा गया NSG का फर्जी जवान..
देश-विदेश: पीएम नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे के वक्त क्या किसी बड़ी साजिश को अंजाम दिया जाना था? क्या उस दिन मुंबई की सुरक्षा के लिए कोई बड़ा खतरा पैदा होने वाला था, जो टल गया? पीएम मोदी की मुंबई यात्रा के सभास्थल से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इनमें से एक के पास से घातक हथियार मिले हैं। पीएम मोदी के साथ बैठक दो दिन पहले बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान (बीकेसी) में हुई थी।मुंबई पुलिस ने यहीं से दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया है. इन आरोपियों के नाम कटराम चंद्रगाई कावड और रामेश्वर मिश्रा हैं।
कटराम की उम्र 39 साल है और वह मुंबई से सटे भिवंडी इलाके का रहने वाला है। वह होटल और परिवहन उद्योग से जुड़ा है। पीएम मोदी की सभा वाली जगह पर गश्त करते हुए पुलिस जवानों को उस पर शक हुआ तो उसे पकड़ा गया। पूछताछ की गई। उसके पास से स्मिथ एंड वैगन स्प्रिंगफील्ड पिस्टल और चार गोलियां बरामद हुई हैं। इसके पास रिवॉल्नर का लाइसेंस होने की भी जानकारी मिली है। बीकेसी पुलिस थाने में कटराम के खिलाफ धारा 37(1) ऑफ 135 मपोका 1951 के तहत मुंबई पुलिस के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस जांच चल रही है।
NSG का जवान बता कर सभा स्थल के VVIP क्षेत्र में घुस आया था
एनएसजी जवान बनकर इमारत में घुसे एक अन्य शख्स को हिरासत में लिया गया है। रामेश्वर मिश्रा नाम का एक व्यक्ति नवी मुंबई से पीएम मोदी के सभा स्थल पहुंचने के करीब 90 मिनट पहले यहां पहुंचा। यह अपने आप को एनएसजी में नायक के पद पर कार्यरत बता कर सभा स्थल में घुस आया था। वह इस तरह भारी सुरक्षा वाले वीवीआईपी सेक्शन में घुसने की कोशिश कर रहा था। जब मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को इस पर शक हुआ तो उन्होंने इसे रोक लिया और पूछताछ शुरू की।
NSG के फर्जी आईडी के रिबन पर दिल्ली पुलिस सुरक्षा (PM) लिखा
अंदर जाने से पहले वह इधर-उधर भटक रहा था। तभी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस पर नजर रखी।आधा घंटे तक उस पर नजरें बनाए रखने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पकड़ कर पूछताछ शुरू की। आरोपी के पास नकली राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) पहचान पत्र थे जो 13 जनवरी को जारी किए गए थे। उसमें उसके रेंजर के तौर पर तैनाती का उल्लेख है। लेकिन आईडी के रिबन पर दिल्ली पुलिस सुरक्षा (PM) लिखा हुआ है।
बांद्रा कोर्ट ने आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेजा
पुलिस पूछताछ में आरोपी दावा करता रहा कि वह एनएसजी के पठानकोट हब में नियुक्ति पर है। लेकिन जब मुंबई पुलिस ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि उसकी आईडी फर्जी है। आरोपी मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 171, 465, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को उन्हें बांद्रा कोर्ट लाया गया। अदालत ने उसे 24 घंटे की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
मसूरी धनौल्टी मार्ग पर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोग थे कार में सवार..
उत्तराखंड: प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आये दिन कही न कही से सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं। ऐसे ही बड़े हादसे की खबर मसूरी धनौल्टी मार्ग से आ रही है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला है। तीन युवक कार के अंदर फंसकर घायल हो गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार मसूरी धनौल्टी मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर यूके 08 एक्स 3677 कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस मौके पर पहुंची । गहरी खाई में गिरे तीनों युवकों को बमुश्किल रेस्क्यू करके निकाला गया।
बताया जा रहा है कि बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कार के दरवाजे क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस ने दरवाजे तोड़ कर युवकों को निकाला। तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
समूह-ग के 463 पदों का अधियाचन विभाग ने लिया वापस..
उत्तराखंड: सरकार की ओर से चलाए जा रहे समूह-ग भर्तियों के अभियान के बीच बेरोजगारों के लिए कुछ निराशाजनक खबर आई है। विभागों ने 15 जनवरी के आसपास होने वाली भर्ती के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुरोध को वापस ले लिया है। विभागों का तर्क है कि उनकी सेवा नियमों में बदलाव किया गया है।
आपको बता दे कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद राज्य लोक सेवा आयोग समूह-ग की भर्तियों के लिए विशेष कैलेंडर जारी कर अभियान चला रहा हैं। आयोग ने इसी के तहत पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की है। पटवारी-लेखपाल भर्ती, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती, सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक, बंदी रक्षक व कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्तियां निकाल चुका है।
आयोग के कैलेंडर में कहा गया है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में कृषि, पशुपालन, उद्यान विभाग में चारा सहायक, खाद्य प्रसंस्करण शाखा, शाखा वर्ग-2, सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के 463 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करना था। इससे ठीक पहले उद्यान विभाग व अन्य विभागों ने अपनी अधियाचन वापस ले ली। नतीजतन यह भर्ती अभी नहीं होगी। अधियाचन वापस लेने का विभागों का औचित्य यह है कि उनकी सेवा नियमावली में संशोधन हो रहा है। अनुरोध केवल संशोधित होने के बाद ही आयोग को वापस भेजे जाएंगे।
अगली भर्ती उप निरीक्षक पुलिस की
राज्य लोक सेवा आयोग अब पुलिस सब इंस्पेक्टर और फायर ऑफिसर II के 221 पदों को भरने की तैयारी कर रहा है। आयोग का कहना हैं कि इसका विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा। इन पदों पर नियुक्ति से पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद चुने गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी।
फाइनल में एक तरफा मुकाबले में टिहरी ने चम्पावत को हराया..
रुद्रप्रयाग। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में खेल विभाग अगस्त्यमुनि की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय ओपन पुरूष वालीबाॅल प्रतियोगिता टिहरी ने जीता। फाइनल में उसने एक तरफा मुकाबले में चम्पावत को हराया। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल ने विजेताओं को ट्राॅफी एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए।
स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में 16 जनवरी से आयोजित राज्य स्तरीय ओपन पुरूष वालीबाॅल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें टिहरी ने चम्पावत को लगातार सेटों में 25-16, 25-18, 25-14 से हराकर प्रतियोगिता में विजयी बनने का अवसर पाया। वहीं चम्पावत को उपविजेता से ही सन्तोष करना पड़ा। इससे पूर्व खेले गये सेमी फाइनल मुकाबले में टिहरी ने चमोली को 25-13, 25-21, 25-18 से तथा चम्पावत ने मेजवान रुद्रप्रयाग को 25-22, 25- तथा 25-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में ईश्वर चन्द्र अवस्थी ने मुख्य निर्णायक, भगत गुसाईं ने सहायक निर्णायक, मनमोहन भट्ट एवं विपिन रावत ने स्कोरर की भूमिका निभाई। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम को निराश न होकर अगली बार गलतियों से सबक लेते हए नये जोश के साथ जीतने की प्रेरणा दी। कहा कि खेल में जीत हार से अधिक प्रतिभाग का महत्व होता है। कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र रौथाण ने कहा कि खेलों से हम न केवल अनुशासन से जीना सीखते हैं, बल्कि खेल हमें सहभागिता का पाठ भी पढ़ाते हैं।
आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारम्भ हुई इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें पहले दो दिन प्रथम चरण एवं क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। तीसरे दिन सेमीफाइनल तथा आज अन्तिम दिन फाइनल मैच खेला गया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आये शारीरिक शिक्षकों, खेल विभाग के प्रशिक्षकों, कर्मचारियों एवं अन्य सभी का जिन्होंने इस प्रतियोगिता को निर्विवाद एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सेवा योजन के किशन सिंह रावत ने किया।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान डाॅ विशाल वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मैदान में आपात स्थिति के लिए मौजूद रही। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में महेन्द्र कण्डारी, नागेन्द्र कण्डारी, मनोज चौहान आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार, वालीबाॅल एसोसियेशन के प्रदेश सचिव हेम पुजारी, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, चिए के प्रधानाचार्य हरिपाल कण्डारी, सौरव बिष्ट, अजीत रावत, हर्षवर्धन बिष्ट, टिहरी के कोच वरूण गैरोला, चम्पावत के कोच हेम पाठक सहित दोनो टीमों के सदस्य एवं कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
जोशीमठ नृसिंह मंदिर परिसर में सभी बड़े आयोजनों पर लगा प्रतिबंध..
उत्तराखंड: जोशीमठ नृसिंह मंदिर के परिसर में सभी महत्वपूर्ण आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फैसला जोशीमठ भूस्खलन के मद्देनजर किया गया हैं। श्रीबद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना हैं कि स्थानीय निवासियों और भक्तों के सुझाव पर जोशीमठ में नृसिंह मंदिर परिसर ने बिना अनुमति के सभी आयोजनों और गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।वही जोशीमठ भू-धंसाव ने भगवान बद्री विशाल के खजाने को लेकर और भी चिंता बढ़ा दी हैं। स्थिति बिगड़ने पर बद्रीनाथ धाम का खजाना पीपलकोटी में मंदिर समिति के निरीक्षण भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रमुख अजेंद्र अजय ने यहां निरीक्षण कर यह बात कही। कि जरूरत पड़ने पर निरीक्षण भवन के हॉल को स्ट्रांग रूम में बदला जाएगा। उन्होंने मंदिर समिति के प्रतिनिधियों के साथ खजाने की सुरक्षा को लेकर भी बात की।चारधाम यात्रा संपन्न होते ही बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के हेड ऑफिस के साथ ही बद्रीनाथ धाम का करोड़ों का खजाना भी जोशीमठ शिफ्ट कर दिया जाता है।
घूसखोर पशु चिकित्सा अधिकारी चढ़ी विजिलेंस के हत्थे..
उत्तराखंड: प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम ने नौगाँव में एक रिश्वत खोर डॉक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने बकरी लोन की सब्सिडी (अनुदान) की राशि रिलीज कराने के एवज में 8 हजार रिश्वत ली है। आरोपी डॉक्टर पशुपालन विभाग उत्तरकाशी के बड़कोट,नौगाँव में तैनात है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दे कि 12 जनवरी 2023 को हैल्प लाईन नo 1064 पर शिकायत दर्ज कराने के उपरान्त दिनांक 13.जनवरी को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर, देहरादून के कार्यालय में आकर एक शिकायती पत्र दिया गया था। जिसमें लिखा था कि अनुसूचित जाति / जनजाति की बी0पी0एल0 महिलाओं के लिये बकरी पालन योजना में मिलने वाले सरकारी अंशदान का चैक देने के ऐवज में पशुपालन विभाग नौगांव में नियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मोनिका गोयल द्वारा 8,000/- रूo रिश्वत की मांग की जा रही है। जिस पर आज विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने शिकायती प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपो पर संज्ञान लेते हुये गोपनीय रूप मे जाँच करायी गयी। जांचोपरान्त शिकायती पत्र में लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये गये। जिस पर त्वरित एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। विजिलेस की टीम ने पूरी तैयारी के साथ आरोपी डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस टीम अब आरोपी को देहरादून ला रही है। मामले में थाना सर्तकता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून में आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। वहीं निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा ट्रैप टीम के उत्साह वर्धन हेतु नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।
गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहन..
उत्तराखंड: सरकार की योजना रंग लाई तो आगामी चारधाम यात्रा में गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ते नजर आएंगे। इसके लिए यात्रा मार्ग पर ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना में सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। योजना के तहत जनपद में करीब 34 स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। आगामी चारधाम यात्रा तक राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। योजना के तहत प्रति 30 किमी की दूरी पर एक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर लगभग 100 से अधिक स्टेशन स्थापित किए जाने हैं। इसके लिए सभी चारधाम वाले जनपदों में यात्रा के प्रमुख पड़ावों पर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है।
चारधाम में से दो धाम गंगोत्री व यमुनोत्री वाले उत्तरकाशी जनपद में योजना के तहत करीब 34 स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इनमें चिन्यालीसौड़, धरासू, ब्रह्मखाल, बड़कोट, यमुनोत्री, स्यानाचट्टी, जानकीचट्टी, धौंतरी व उत्तरकाशी शहर आदि में जगहें चिन्हित कर ली गई हैं। परियोजना से जुड़ी प्रोजेक्ट मैनेजर मून बनर्जी का कहना हैं कि चारधाम यात्रा मार्ग पर करीब 62 जगहें चिन्हित की गई हैं।
उत्तरकाशी जनपद में करीब 34 स्टेशन स्थापित होने हैं जिसके बाद यात्रा पर आसानी से इलेक्ट्रिक वाहन आ पाएंगे। इधर, एआरटीओ उत्तरकाशी मुकेश सैनी का कहना है कि राज्य सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने से ई-वाहन मालिक व चालकों को मदद मिलेगी। साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
एक स्टेशन पर चार्ज हो सकेंगे तीन वाहन
परियोजना में प्रोजेक्ट मैनेजर मून बनर्जी का कहना हैं कि यात्रा मार्ग पर लगने वाले चार्जिंग स्टेशन पर एक बार में तीन इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज किए जा सकेंगे। इनमें दो फास्ट और एक स्लो चार्जर होगा। न्यूनतम दरों पर चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से दरें निर्धारित की जाएगी।
चमोली में प्रभावित हो सकता है काम
सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी का कहना है कि आपदा से जोशीमठ क्षेत्र में काम प्रभावित हो सकता है लेकिन अन्य जगहों पर लक्ष्य अनुरूप तय समय पर चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।
