उत्तराखंड में खुलेंगे जू-रेस्क्यू सेंटर..
उत्तराखंड: प्रदेश में अब जू के लिए वन विभाग को अपनी ही लैंड ट्रांसफर नहीं करानी पड़ेगी। केंद्र ने जू को फारेस्ट्री एक्टिविटी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कैंपा से इसके लिए बजट देने को भी मंजूरी दे दी है। आपको बता दे कि केंद्र ने इसके लिए कई तरह की शर्तें भी रखीं हैं। जिसमें पेड़ कम से कम काटने का ध्यान रखने को कहा है। इसके साथ ही 40 प्रतिशत तक पेड़ वाली वन भूमि पर ही जू बनाने को कहा गया है। इसके अलावा वहां स्थानीय पेड़ पौधों की प्रजातियों को ही विकसित करने और ज्यादा से ज्यादा नेचुरल वातावरण रखने को कहा गया है। इसे अलावा ईको फ्रेंडली कंस्ट्रक्शन वहां करना होगा। केंद्र के फैसले के बाद अब राज्य में हल्द्वानी जू, जसपुर टाइगर सफारी और कण्वाश्रम जू सहित कुछ अन्य बड़े प्रोजेक्ट शुरू हो सकेंगे।
भारत में लगातार चौथे दिन बढ़े कोरोना के केस, एक दिन में 8,329 नए मामले आये सामने..
देश-विदेश: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 8,329 नए मामले दर्ज हुए हैं। यह गुरुवार को मिले केसों के मुकाबले करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसी के साथ यह लगातार चौथा दिन है, जब देश में कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामलों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। जहां सात जून को देश में रोजाना मिलने वाले मामलों का आंकड़ा पांच हजार के पार था, वहीं अब यह संख्या आठ हजार के ऊपर हो गई है।
इसी के साथ भारत में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 40,370 पर पहुंच गई है। हालांकि,पिछले एक दिन में कोरोना से सिर्फ 10 लोगों की मौत हुई है। यानी संक्रमण दर बढ़ने के बावजूद मृत्यु दर नहीं बढ़ी है। बता दे कि भारत में गुरुवार को कोरोना के 7584 केस मिले थे, वहीं बुधवार को रोजाना मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा 7240 था। बीते चार दिनों में रोजाना मिलने वाले मामलों की संख्या लगभग ढाई गुना पहुंच चुकी है।
इन लोगों सीएम धामी आज करेंगे सम्मानित..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज 27 व्यक्तियों और संस्थाओं को सतत विकास लक्ष्य के तहत आजीविका, मानव व सामाजिक विकास के क्षेत्र में नवाचार और अनूठा कार्य करने पर एसडीजी गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित करेंगे। इन सभी चयनित संस्थाओं व व्यक्तियों का चयन चार चरणों की प्रक्रिया के बाद किया गया। नियोजन विभाग के लोक नीति एवं सुशासन केंद्र (सीपीपीजीजी) व संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के संयुक्त तत्वावधान में गोलकीपर अवार्ड के लिए व्यक्तिगत एवं संस्थागत श्रेणी में आवेदन मांगे गए।
सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मनोज कुमार पंत का कहना हैं कि सतत विकास लक्ष्यों का महत्वाकांक्षी एजेंडा है, जिसमें वर्ष 2030 तक गरीबी एवं कुपोषण समाप्त करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरणीय क्षेत्रों में विशेष कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इन प्रमुख लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक सामाजिक क्षेत्र की सहभागिता भी जरूरी है। राज्य में तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं, व्यक्ति, गैरसरकारी संगठन, नागरिक, शोध एवं अकादमिक संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जो सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान दे रही हैं या योगदान दे सकती हैं।
साथ ही समाज में दूसरी संस्थाओं और व्यक्तियों को प्रेरित कर सकती हैं। ऐसी संस्थाओं और व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें एसडीजी गोलकीपर अवार्ड देने की योजना बनाई गई। इसके लिए समाचार पत्र, एफएम रेडियो, कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से प्रचार कर आवेदन मांगे गए थे। जिसमें से 176 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 100 संस्थाओं व व्यक्तियों को छांटा गया। सीपीपीजीजी की टीम ने भ्रमण कर संस्थाओं और व्यक्तियों के काम का सत्यापन किया। उन स्थानों और लोगों से बातचीत की जहां संस्थाएं और व्यक्ति काम कर रहे थे। इसके बाद 27 संस्थाओं और व्यक्तियों का एसडीजी गोलकीपर अवार्ड के लिए चयन किया गया।
भारत-बांग्लादेश बस सेवा दो साल बाद फिर शुरू..
देश-विदेश: कोरोना महामारी के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच दो साल से बंद पड़ी बस सेवा आज से फिर शुरू हो गई। ढाका-कोलकाता-ढाका बस को ढाका में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पहले 29 मई को दोनों देशों के बीच रेल सेवा फिर से शुरू की गई थी। ट्रेन सेवा मार्च 2020 से कोरोना 19 के चलते निलंबित कर दी गई थी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो ट्रेनें चलती हैं। एक बंधन एक्सप्रेस कोलकाता और खुलना के बीच तो दूसरी मैत्री एक्सप्रेस कोलकाता को ढाका से जोड़ती है।
बस सेवा पुन: शुरू होने के मौके पर ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया ‘भारत-बांग्लादेश क्रॉस-बॉर्डर बस सेवाओं की बहाली हो गई है। अगरतला-अखौरा और हरिदासपुर-बेनापोल के माध्यम से भारत-बांग्लादेश बस सेवाएं फिर से शुरू हुईं। ढाका-कोलकाता-ढाका बस को आज सुबह ढाका में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसका मकसद सस्ती और जन-केंद्रित आवाजाही को बढ़ावा देना है।
आपको बता दे कि बांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीआरटीसी) के अध्यक्ष ताज़ुल इस्लाम ने गुरुवार को बस फिर शुरू किए जाने की पुष्टि की थी। पहली बस ढाका की मोतीझील से शुक्रवार सुबह 7:00 बजे रवाना होगी। बीआरटीसी के अधिकारी का कहना हैं कि पांचवें रूट से बस संचालन शुरू करने पर भी चर्चा चल रही है।
राजपाल यादव की फिल्म ‘अर्ध’ का नया गाना ‘दम अली’ हुआ रिलीज.
देश-विदेश: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अर्ध’ का नया गाना ‘दम अली’ रिलीज हो गया है। इस गाने को दिव्य कुमार और अमित मिश्रा ने गया है। सुनने में यह गाना काफी अच्छा है और लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा है। ‘दम अली’ गाने में राजपाल यादव एक ट्रांसजेंडर बने दिख रहे हैं। इस गाने के जरिए उनके संघर्ष को दिखाने की कोशिश की गई है। आपको बता दे कि यह फिल्म कल यानी शुक्रवार (10 जून) को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज करने का फैसला लिया है। ‘अर्ध’ में बिग बॉस 14 विनर रूबीना दिलैक भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के साथ रुबीना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदलमार्ग पर घोडे़-खच्चरों के धक्कों से चोटिल हो रहे यात्री..
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में एसडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर तीर्थयात्रियों की मदद कर रहे हैं। अब तक एसडीआरएफ के जवान सैकड़ों तीर्थयात्रियों की जान को बचा चुके हैं। पैदल यात्रा पड़ाव में घोड़े-खच्चरों के धक्के से यात्री चोटिल हो रहे हैं तो किसी समय पैदल मार्ग पर फिसलकर नीचे गिर रहे हैं। इसके साथ ही रास्ते में स्वास्थ्य खराब होने पर एसडीआरएफ के जवान यात्री को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा रहे हैं।
बता दें कि छः मई को बाबा केदारनाथ की यात्रा शुरू हुई थी और तब से लेकर अब तक एसडीआरएफ के जवान सैकड़ों तीर्थयात्रियों की जान को बचा चुके हैं। एसडीआरएफ जवान तीर्थयात्रियों के लिए देवदूत बनकर आ रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं। गौरीकुंड-केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की लीद से वैसे ही तीर्थयात्री परेशान हैं, लेकिन पशुआंे के धक्कों से भी यात्रियों को दो-चार होना पड़ रहा है। घोड़े-खच्चरों और श्रद्धालुओं के लिए एक ही रास्ता होने के कारण काफी दिक्कतें हो रही है, जिस कारण यात्री खासे परेशान हैं और उन्हें पैदल मार्ग पर चलने में दिक्कतें हो रही हैं।
पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों के घायल होने के बाद एसडीआरएफ की टीम त्वरित गति से रेस्क्यू कार्य कर रही है। बुधवार को केदारनाथ दर्शन के लिए जाते समय एक महिला श्रद्धालु खच्चर से धक्का लगने के कारण नीचे गिर पड़ी, जिससे उसका पैर फ्रेक्चर हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम तत्काल सोनप्रयाग से रवाना हुई। एसआई कर्ण सिंह सिंह के हमराह रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर महिला यात्री को स्ट्रेचर के माध्यम से उपचार के लिए सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया।
इसके अलावा एक अन्य घटना में एक व्यक्ति के रुद्रा पॉइंट से नीचे भैरो गदेरे में गिरे होने की सूचना पर केदारनाथ से एसआई मनोज रावत के हमराह रेस्क्यू टीम द्वारा यात्री मंजीत उम्र 32 वर्ष निवासी अम्बाला तक पहुंच बना कर रेस्क्यू किया गया। युवक का पैर फ्रेक्चर हो गया था, जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से विवेकानंद अस्पताल केदारनाथ में एडमिट कराया गया।
हफ्ते में दो दिन चलेगी देहरादून-काठगोदाम ट्रेन..
उत्तराखंड: देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को काठगोदाम के बजाए हल्द्वानी तक होगा। रेलवे अफसरों के अनुसार इन दो दिनों के दौरान वापसी में ट्रेन हल्द्वानी से चलकर देहरादून आएगी। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा का कहना हैं कि प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस जो पहले सप्ताह तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाती थी, उसे अब सप्ताह में पांच दिन संचालित किया जाएगा।
लिंक एक्सप्रेस अब मंगलवार, गुरुवार, शनिवार के साथ ही बुधवार और रविवार को भी संचालित होगी। ऐसे में देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का भी संचालन सप्ताह में पांच दिन होगा। प्रयागराज से आने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून से काठगोदाम तक जाती है, लेकिन इसे सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को हल्द्वानी तक संचालित किया जाएगा। प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में सातों दिन किया जाता था, लेकिन कोरोना के चलते इसे सप्ताह में तीन दिन कर दिया गया था।
भाजपा नेता हार्दिक पटेल ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणियों के चलते बंद किया कमेंट बॉक्स..
देश-विदेश: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल को फेसबुक पर अभद्र टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। इसके कारण उन्हें अपना कमेंट बॉक्स बंद करना पड़ा। गुजरात के चर्चित पाटीदार आरक्षण आंदोलन से उभरे नेता हार्दिक पटेल को लगातार धमकियां भी मिल रही थीं, इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। आपको बता दे कि हार्दिक पटेल ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट लिखकर लोगों से भाजपा में शामिल होने की अपील की थी। यह गुजरात भाजपा के सदस्यता अभियान के सिलसिले में की गई थी। इसमें सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की थी कि वे मिस्ड कॉल के जरिए भाजपा की सदस्यता लें। अपील के पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हार्दिक पटेल की तस्वीर थी।
150 से ज्यादा अभ्रद टिप्पणियां की गईं..
हार्दिक की यह अपील पोस्ट होते ही उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियों का सिलसिला शुरू हो गया। लोग उनके कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर सवाल उठाने लगे। पोस्ट के नीचे 150 से ज्यादा अभद्र टिप्पणियां की गईं। यह देखकर पटेल को अपना कमेंट बॉक्स बंद करना पड़ा।
गुजरात के बड़े पाटीदार नेता के रूप में उभरे 28 वर्षीय हार्दिक पटेल ने 2 जून को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके पूर्व उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व व नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए थे। इस मौके पर हार्दिक ने भाजपा की टोपी धारण की थी। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल व वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। इस साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए हार्दिक का पार्टी में शामिल होना भाजपा के लिए लाभकारी तो कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना गया। अब देखना होगा कि भाजपा आगामी चुनाव में उन्हें कितनी अहमियत देती है
कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को मिली से मारने की धमकी..
देश-विदेश: कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू को वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मंगलवार को उन्हें एक संदेश मिला जिसमें लिखा था कि उनका भी वही हस्र होगा जो सिद्धू मूसेवाला का हुआ है। बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के निजी सुरक्षा कर्मचारियों ने इस धमकी की पुष्टि की है। बिट्टू के अलावा बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी एक धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र में लिखा हुआ था, सलमान खान, सलीम खान बहुत जल्द आपका मूसे वाला होगा जीबीएलबी। धमकी वाली चिट्ठी में जीबी और एलबी का मतलब गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई लगाया जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई को मूसेवाला की हत्या मामले में मुख्य आरोपी माना जा रहा है। हालांकि सलमान को भेजे गए खत से कोई संबंध होने से लॉरेंस बिश्नोई ने इनकार कर दिया है।
प्रधानमंत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन भेजकर समाधान की मांग..
रुद्रप्रयाग। भारत की कम्युष्टि पार्टी (माक्र्सवादी) की ओर से महंगाई को लेकर बसुकेदार और ऊखीमठ तहसील में धरना दिया। साथ ही उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया गया।
तयशुदा कार्यक्रम के तहत सोमवार को माकपा कार्यकर्ता तहसील ऊखीमठ व बसुकेदार में एकत्रित हुए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने महंगाई समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। इसके के बाद दोनों स्थानों पर सांकेतिक धरना भी दिया गया। इस अवसर पर पार्टी के जिला मंत्री बीरेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार चन्द पूंजीपतियों च कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए देश में कमरतोड मंहगाई कर दी है।
जिससे देश की आम जनता का जीना मुहाल हो गया है। लगातार विगत आठ वर्षो से मोदी सरकार द्वारा देश की जनता के साथ छलवा किया जा रहा है। कहा कि जहां प्रदेश में आलवेदर रोड़ के नाम ढिंढोरा पीटा जा रहा है। वहीं कुंड-ऊखीमठ-चोपता मोटरमार्ग पर एक माह से ठीक नहीं हो सका है। जिससे आम जनता एवं यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। जंगली जानवरों के आतंक पर रोक लगाने के साथ ही किसानों को मुआवजा की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग भी की गई।
इसके अलावा श्रम कानून में संशोधन, केदारनाथ यात्रा में पूर्व की भांति स्थानीय लोगों को शामिल करने, घरेलू गैस सिलेंडर व तेल की कीमतों पर लगाम लगाने, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को श्रम कानून के तहत न्यूनम मानदेय का भुगतान करने की मांग की गई। धरने में दौलत सिंह, खीमानंद गोस्वामी, गीता देवी, प्रतापसिंह, सुमन देवी, सुरेशी देवी, कुसुम देवी, आशीष सेमवाल, मुन्ना भटट समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।