एम्स ऋषिकेश 12 वर्षों में देश के सर्वोच्च 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची शामिल..
उत्तराखंड: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश ने बीते 12 वर्षाें में देश को 574 चिकित्सक दिए हैं। वहीं, चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश के सर्वोच्च 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची में 22वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।एम्स ऋषिकेश का शिलान्यास 1 फरवरी 2004 को तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था। भवन निर्माण आदि पूरा होने के बाद 27 मई 2013 से एम्स में ओपीडी की शुरुआत हुई। इसी वर्ष 30 दिसंबर से आईपीडी की सुविधा भी शुरू की गई थी। सितंबर 2012 से एम्स में एमबीबीएस बैच की शुरुआत भी हुई। वर्ष 2014 में यहां नर्सिंग काॅलेज का संचालन शुरू किया गया। स्थापना के बाद से एम्स ने स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित किए। विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन के साथ ही अपने मेडिकल कॉलेज के माध्यम से एम्स अब तक 574 एमबीबीएस तैयार कर देश की सेवा में समर्पित कर चुका हैं।
एमबीबीएस की 125 सीटें..
एम्स के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 125 सीटें हैं। वर्तमान में यहां एमडी, एमएस, एमडीएस, डीएम, एमसीएच, पीएचडी, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ, एमएससी नर्सिंग और बीएससी एलाइड हेल्थ के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। चिकित्सकों को तैयार करने के लिए 214 फैकल्टी हैं। जिसमें 60 प्रोफेसर, 64 एडिशनल प्रोफेसर, 60 एसोसिएट प्रोफेसर और 30 असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। हालांकि फेकल्टी के कुल 305 पद स्वीकृत हैं।
एक साल में 27 पायदान ऊपर चढ़ी एम्स की रैंकिंग..
एम्स ऋषिकेश ने एक साल में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग में 27 पायदान का सुधार किया है। वर्ष 2022 में एम्स की रैंकिंग में 49वें स्थान पर थी। 2023 की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार करते हुए 22वें पायदान पर स्थान बनाया है।
एम्स में देश की सर्वश्रेष्ठ सिमुलेशन लैब..
आपको बता दे कि सिम्युलेशन लैब का उद्घाटन वर्ष 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। इसे एडवांस सेंटर ऑफ मेडिकल सिम्युलेशन एंड स्किल्स नाम दिया गया। यह लैब एक मल्टी डिपार्टमेंट की भांति कार्य करती है। जिसमें प्रशिक्षण, वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस आदि गतिविधियां संचालित की जाती हैं। अभी तक इस लैब से मेडिकल क्षेत्र के 29 हजार 469 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। संस्थान की डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने बताया कि संस्थान में स्थापित सिम्युलेशन लैब देश की सर्वश्रेष्ठ है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट..
उत्तराखंड: पहाड़ी जिलों में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग ने पांच जिलों के कुछ इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों का मौसम बदलने से गर्मी से राहत रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को दे राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेशभर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
देहरादून में टूटा नौ साल का रिकॉर्ड..
तापमान पर नजर डालें तो रविवार को दून के तापमान ने अपना नौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोपहर के समय गर्म हवाएं चलने से रात के न्यूनतम तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री बढ़ने के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बता दें इससे पहले 2015 में इसी दिन अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
22 मई को योगनगरी से रवाना होगी सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन..
आईआरसीटीसी ने किया खास इंतजाम..
उत्तराखंड: 22 मई को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन 11 रात और 12 दिन का सफर तय कर दो जून को वापस योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। आईआरसीटीसी ने इस विशेष ट्रेन में पैकेज की व्यवस्था है।आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना हैं कि इस ट्रेन में योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई ललितपुर से यात्री बैठकर और उतर सकेंगे। यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।
इस स्पेशल ट्रेन में कुल बर्थ 767-2 एसी (कुल 49 सीटें), 3 एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें) होंगी। पैकेज में यात्रियों को नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। एसी और नान एसी बसों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर भ्रमण कराया जाएगा। पैकेज में इकोनॉमी, स्टैंडर्ड, कंफर्ट क्लास की व्यवस्था होगी। इसमें ईएमआई की सुविधा भी है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा सप्ताह में अब छह दिन होगी संचालित..
उत्तराखंड: प्रदेश में अब सफर आसान हो गया है। बताया जा रहा है कि देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नैनीसैनी हवाई अड्डा पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा को विस्तार दिया गया है। जिससे अब 15 घंटे का सफर महज एक घंटे में पूरा हो रहा है। प्रदेश में अब पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। अभी तक यह हेली सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित हो रही थी।
आपको बता दें कि हवाई सेवा शुरू होने से सीमांत जिले पिथौरागढ़ के विकास को नया आयाम मिला है। साथ ही यहां पर्यटन और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ रही है। अब सप्ताह में छह दिन पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा के संचालन होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में और अधिक सहूलियत मिलेगी। बताया जा रहा है कि इसका किराया 2 हजार के लगभग है। ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस समय प्रदेश से सभी प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जा चुका है। हाल ही में प्रदेश सरकार अयोध्या, लखनऊ और अमृतसर के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू कर चुकी है।
चारधाम यात्रा- 4 दिन में 14 लाख रजिस्ट्रेशन, टूटेगा पिछला रिकॉर्ड..
उत्तराखंड: प्रदेश में 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा का उत्साह इस बार काफी ज्यादा है। बीते 4 दिन में 14 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। पिछली बार चार महीने में 55 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार यह रिकॉर्ड टूट सकता है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के CEO सी. रविशंकर का कहना हैं कि पहली बार चारधाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है। इसमें 4 लोग एक धाम की यात्रा साढ़े तीन लाख रु. में कर सकते हैं। यदि चारों धाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 1.95 लाख देने होंगे। किराए में आना-जाना, रुकना, खाना शामिल है। हेलिकॉप्टर भी वहीं रहेगा। एक ही दिन में वापसी का रेट 1.05 लाख रु. रहेगा।
एक माह पहले भी हेलिकॉप्टर बुकिंग
सामान्य हेलीकॉप्टर सेवा का किराया 5% बढ़ा है। गौरीकुंड से 18 किमी पहले फाटा से केदारनाथ जाते हैं तो एक तरफ का प्रति व्यक्ति किराया 2,886 रु. होगा। पिछली बार ये 2,749 रु. था। गुप्तकाशी से 4,063 रु. रहेगा, जो 3,870 रु. था। पहले हेलिकॉप्टर सर्विस की बुकिंग 15 दिन के स्लॉट में होती थी। इस बार एक माह का स्लॉट रहेगा। 10 मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक और बुकिंग IRCTC की हेलीयात्रा वेबसाइट से 20 अप्रैल से होगी।
16 किमी के ट्रैक पर 3 फीट तक बर्फ, अभी भी स्नोफॉल
आपको बता दे कि केदारनाथ धाम में अभी भी 2 से 3 फीट बर्फ है। जबकि गौरीकुंड से धाम तक 16 किमी का ट्रैक बर्फ में ढंका है। 10 मई से यात्रा शुरू होनी है, इसलिए SDRF ने बर्फ हटानी शुरू कर दी है। बाकी तीन धामों के रास्ते खुले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि धाम पर बर्फबारी मई के पहले हफ्ते तक चल सकती है। 15 मई के बाद ही वहां मौसम सामान्य होगा।
हेमकुंड साहिब यात्रा- आज से शुरू हुआ बर्फ हटाने का कार्य, अभी जमी हुई है 10 फीट बर्फ..
उत्तराखंड: लोकपाल लक्ष्मण मंदिर व हेमकुंड साहिब यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। हेमकुंड साहिब में 10 फिट से अधिक बर्फ जमी हुई है। सेना व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 20 अप्रैल यानी आज से बर्फ हटाने की रणनीति तय की है। हेमकुंड सरोवर भी बर्फ से दबा हुआ है। हेमकुंड साहिब से तीन किमी पहले अटलाकोटी हिमखंड से आगे रास्ता पूरी तरह बर्फ से दबा हुआ है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट व सेना की इंजीनियरिंग कोर के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि आज से हेमकुंड साहिब से बर्फ हटाने का कार्य किया जाएगा।
आपको बता दे कि हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य सेना पहले 15 अप्रैल तक शुरू कर देती थी। इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान के चलते इसे पीछे खिसकाया गया है। गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह का कहना हैं कि सेना व सेवादार पहले हेमकुंड तक पैदल जाने का रास्ता बनाएंगे। फिर अटलाकोटी हिमखंड को काटने के साथ हेमकुंड में बर्फ हटाई जाएगी।
कांग्रेस को मतदान से पहले फिर लगा बड़ा झटका, ये हुए BJP में शामिल..
उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव मतदान से ठीक दो दिन पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है। प्रदीप तिवाड़ी अपनी पत्नी संग बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भाजपा श्रीनगर और प्रदेश में विकास को लेकर कार्य कर रही है, जिसके कारण उन्होंने भाजपा का दामन थामा है। आपको बता दे कि प्रदीप तिवाड़ी के साथ उनकी पत्नी और श्रीनगर गढ़वाल की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने भी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस में प्रदीप तिवाड़ी के ओहदे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई राज्यों में चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें चुनाव मैनेजमेंट तक की जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रदीप तिवाड़ी कांग्रेस में प्रदेश महासचिव के पद पर थे। गढ़वाल लोकसभा सीट पर प्रदीप तिवाड़ी कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा थे।
गौरतलब है कि आज कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहु पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है। अनुकृति ने वीडियो जारी कर कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उनको अपना समर्थन दिया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश विश्व की तीसरी महाशक्ति बन सकता है। आज रामनवमी का शुभ अवसर है। 500 साल बाद पहली बार यह मौका आया है, जब भगवान राम अपना जन्मदिन टेंट में नहीं, बल्कि मंदिर में मनाएंगे। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है।
उत्तराखंड में कल रहेगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी..
उत्तराखंड: शासन ने उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश के संबंध में आदेश जारी किया है। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसलिए इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में मतदान किए जाएंगे। जारी किए आदेश में कहा गया है कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मतदान के तहत प्रदेश के उद्योग इकाई, समस्त शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, कारखानों पर एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
आपको बता दें कि इस आदेश से सरकार प्रदेश में वोट प्रतिशत बढ़ाने की एक प्रयास कर रही है। उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 81 लाख 67 हजार 568 और सर्विस मतदाताओं की संख्या 93 हजार 962 हो गई है। 82 हजार से ज्यादा नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। इस बार प्रदेश में 81 लाख 67 हजार 568 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। जबकि 93 हजार 962 वोटर्स सर्विस मतदाताओं के रूप में वोट करेंगे।
उत्तराखंड में बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक, विभाग समय पर नहीं कर पाया वरिष्ठता तय..
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में शिक्षक 35 से 40 साल की सेवा के बाद बिना पदोन्नति सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शिक्षक संगठनों का कहना है कि विभाग के समय पर वरिष्ठता तय न कर पाने से यह स्थिति बनी है, जबकि नियम पूरे सेवाकाल में कम से कम तीन पदोन्नतियों का है। इस साल 31 मार्च को सैकड़ों शिक्षक एक ही पद से सेवानिवृत्त हो गए। शिक्षक ओपी कोटनाला का कहना हैं कि ट्रिब्यूनल ने सरकार को शिक्षकों के वरिष्ठता विवाद के निपटारे के आदेश दिए थे, लेकिन विभाग मामले को सुलझा नहीं पाया। उनका कहना हैं कि वह पिछले 35 साल से एक ही पद पर हैं। वही शिक्षक सुनील गैरोला बताते हैं कि 1988 में सहायक अध्यापक एलटी के पद पर नियुक्ति मिली थी। तब से इसी पद पर हूं।
शिक्षकों के उत्साह में कमी..
राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राजपूत का कहना हैं पिछले तीन साल में तीन हजार से अधिक शिक्षक बिना पदोन्नति सेवानिवृत्त हो चुके हैं। नियमानुसार शिक्षक और कर्मचारी को पूरे सेवाकाल में कम से कम तीन पदोन्नति मिलनी चाहिए, लेकिन शिक्षा विभाग में ऐसा नहीं हो पा रहा है। विभाग की ओर से शिक्षकों की वरिष्ठता तय न करने की वजह ये यह स्थिति बनी है। शिक्षकों को समय पर पदोन्नति न मिलने से शिक्षकों के उत्साह में कमी आती है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र पैन्युली बताते हैं कि शिक्षकों की समय पर वरिष्ठता तय नहीं हुई। जिससे मजबूर होकर शिक्षकों को इसके खिलाफ कोर्ट जाना पड़ा। संगठन की ओर से प्रयास किया जा रहा कि शिक्षकों के वरिष्ठता के इस मसले का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए।
UKPSC ने किए लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग (UKPSC)ने लैब असिस्टेंट के 107 पदों पर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे कि UKPSC लैब असिस्टेंट के पदों की लिखित परीक्षा 27 से 29 अप्रैल 2024 और 07, 08 मई 2024 को आयोजित की जायेगी, जिसका एडमिट कार्ड आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।
ऐसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड..
UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ukpsc.net.in खोलें।
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के होम पेज पर दिए गए लिंक “लैब असिस्टेंट, उच्च शिक्षा (ग्रुप-सी) परीक्षा-2023– (एडमिट कार्ड)” पर क्लिक करें।
अब ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर या पासवर्ड के साथ लॉगिन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
आगे बढ़ने के लिए पृष्ठ पर दिखाए अनुसार कैप्चा कोड सही ढंग से दर्ज करें।
