एटली की अगली फिल्म में वरुण धवन की एंट्री?
देश-विदेश: अभिनेता वरुण धवन कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उन्हें एक्शन में बेहद दिलचस्पी है और इस जेनर की फिल्म उनकी टॉप विश लिस्ट में शामिल हैं। जल्द ही वरुण एक बड़ी एक्शन पैक एंटरटेनर में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि निर्देशक एटली कुमार और मुराद खेतानी की आगामी एक्शन फिल्म में वरुण नजर आएंगे।
इस महीने शुरू होगा काम..
वरुण की इस एक्शन फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। लेकिन, कहा जा रहा है कि इस साल जुलाई या अगस्त तक इसकी शूटिंग शुरू होगी। वहीं अगले साल यानि 2024 में इसे रिलीज करने की तैयारी है। फिलहाल वरुण एटली और मुराद के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही होगी। दर्शकों के लिए एक बड़े पैमाने पर एक्शन अनुभव बनाने के लिए टीम एक साथ आ रही है।
चार से पांच महीने चलेगी शूटिंग..
आपको बता दे कि इस फिल्म की कहानी इमोशन, ड्रामा और एक्शन से भरपूर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अभी यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। पूरी टीम इस वक्त टेक्निकल क्रू को साथ लाने पर भी काम कर रही है। मेकर्स इसे 2024 की बड़ी रिलीज बनाना चाहते हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग चार से पांच महीने तक चलेगी।
जून में फाइनल होगी फीमेल लीड..
इस फिल्म में फीमेल लीड कौन होगी, यह जून तक तय हो जाएगा। वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह ‘सिटाडेल’ सीरीज के हिंदी संस्करण में व्यस्त हैं। इसमें वह सामंथा के साथ नजर आएंगे। इसके साथ ही उनकी झोली में फिल्म ‘बवाल’ भी है, जो अक्तूबर में रिलीज होगी। वहीं एटली की बात करें तो वह शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के जरिए हिंदी सिनेमा में निर्देशन डेब्यू के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।