एक महीने में दूसरी बार उत्तराखंड पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह..
उत्तराखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरूवार देर शाम उत्तराखंड दौरे पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री का स्वागत किया। बताया जा रहा है कि शाह का एक महीने के अंदर यह दूसरी बार उत्तराखंड का दौरा है। वह खास कार्यक्रम से यहां पहुंचे हैं। उनके दौरे को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में आज आईटीबीपी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रेजिंग डे परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान फाइव फ्रंटियर, ईस्ट फ्रंटियर, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर, नॉर्दन फ्रांटियर्स, नक्सल फ्रंटियर, महिला नक्सल फ्रंटियर, स्की फोर्स, कमांडो दस्ता, पैरा ट्रूपर्स की टुकड़ियां परेड में शामिल हुईं।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, धन सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल भी परेड में शामिल हुए। इस दौरान गृहमंत्री ने सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया। आईटीबीपी सीमाद्वार में आयोजित परेड को देखने के लिए यहां हजारों लोगों की भीड़ जुटी है। स्वागत के लिए महिलाएं पारंपरिक परिधानों में भी आई हैं। वहीं, कई बच्चे सेना की वर्दी पहनकर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री आज उत्तराखंड में एमबीबीएस के छात्रों के लिए हिंदी मीडियम में पढ़ाई की शुरुआत भी करेंगे।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आइटीबीपी परिसर स्थित विश्राम गृह पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। वह आज (शुक्रवार) को सीमाद्वार स्थित आइटीबीपी परिसर में स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।वहीं एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, धनसिंह रावत, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राजपुर रोड विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा तथा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी गृहमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
शाह का यह दौरा राजनीतिक सुगबुगाहट से भी भरा हुआ है क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। पिछले महीने 7-8 अक्टूबर को शाह यहां आए थे। उस समय बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ ही सोशल मीडिया टीम के साथ चर्चा भी की थी। कार्यक्रम के बाद वह गढ़ी कैंट स्थित हेलीपैड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और फिर वहां से दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
आज अमित शाह रुद्रप्रयाग में करेंगे जनसंपर्क..
छह विस के कार्यकर्ताओं संग वर्चुअल संवाद भी..
उत्तराखंड: शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से गुलाबराय मैदान में पहुंचेंगे। यहां से वे अलकनंदा-मंदाकिनी नदी संगम स्थित रुद्रनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग में घर-घर जनसंपर्क करेंगे। साथ ही छह विधानसभा के कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। गृहमंत्री के जिला मुख्यालय भ्रमण को लेकर सुरक्षा बलों की टीमें तैनात हैं। साथ ही गुलाबराय मैदान में हेलीपैड भी तैयार है।
रुद्रनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना..
शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से गुलाबराय मैदान में पहुंचेंगे। यहां से वे अलकनंदा-मंदाकिनी नदी संगम स्थित रुद्रनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में प्रतीकात्मक घर-घर जनसंपर्क करेंगे।
पहले चरण में पूर्व सैनिकों, दूसरे चरण में महिला समूह और तीसरे चरण में अनुसूचित जाति/जनजाति के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। गृहमंत्री के भ्रमण को लेकर रुद्रप्रयाग में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
9000 कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल जनसंवाद..
इसके बाद वह पार्टी कार्यालय गुलाबराय में तीन चरणों में रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी गढ़वाल की रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, थराली, बदरीनाथ और श्रीनगर गढ़वाल विस के 9000 कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल जनसंवाद करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया कि वर्चुअल जनसंवाद को सफल बनाने के लिए गोपेश्वर, नारायणबगड़, श्रीनगर, अगस्त्यमुनि में एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट गढ़वाली, जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिपं सदस्य भारत भूषण भट्ट आदि थे।