जंगली सुअर से खेत को बचाने के लिए किसान ने नौकरी पर रखा भालू..
देश-विदेश: जंगली जानवर खेत में घुसकर तबाही मचा देते हैं। तेलंगाना के एक किसान ने जंगली जानवरों से अपनी फसल बचाने का नायाब तरीका निकाला है। किसान ने अपनी फसल बचाने के लिए भालू को किराए पर रख लिया है। आपको बता दे कि ये सचमुच का भालू नहीं, बल्कि किसान ने एक ऐसे शख्स को किराए पर रखा है जो हर रोज भालू का कॉस्ट्यूम पहनकर खेत की रखवाली करता है। जानकारी के अनुसार तेलंगाना के सिद्धीपेट में रहने वाले किसान भास्कर रेड्डी ने अपने खेत को बंदरों और जंगली सुअरों से बचाने के लिए एक शख्स ने नौकरी पर रखा है। खेत में भालू बनकर घूमने के लिए उन्होंने एक शख्स को पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से काम पर रखा है।
सोशल मीडिया पर इस काम को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग इस काम को मजेदार बता रहे हैं तो कुछ लोग इस आईडिया की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग फनी कमेंट भी कर रहे हैं, जैसे एक शख्स ने लिखा कि अगर खेत में किसी दिन सचमुच का भालू आ गया तो क्या होगा? कुछ लोगों ने इस काम को अमानवीय भी करार दिया है। एक यूजर ने लिखा कि पांच सौ रुपये में पूरे दिन धूप में भालू का कॉस्ट्यूम पहनकर खड़े होना बहुत मुश्किल काम है। लोगों ने किसान को इसकी जगह कुत्ते पालने की सलाह दी है।