सीरुद्दीन शाह की मुगलिया कहानी में धमाकेदार एंट्री..
धर्मेंद्र भूल गए उनकी तारीफ करना..
देश-विदेश: जी फाइव की नई सीरीज ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ के जरिए काफी लंबे समय के बाद धर्मेंद्र और नसीरुद्दीन शाह साथ दिखाई देंगे। सोमवार को इस शो की घोषणा मुंबई के सबसे लोकप्रिय हैंग आउट स्पॉट पर 40 फीट के लोगो स्ट्रक्चर को आग के हवाले करके इसका अनावरण किया गया जिससे देखकर दर्शक दंग रह गए और उत्साहित हो गए।
जल्द ही यह सीरीज जी फाइव पर स्ट्रीम होगी। सीरीज की घोषणा के दौरान धर्मेंद्र ने कहा, ‘रास्ते भर यही सोचता आ रहा था कि आज नसीरुद्दीन शाह के बारे में बात करूंगा, लेकिन भूल गया, उस गुस्ताखी के लिए माफी चाहूंगा।
बता दे कि सीरीज की घोषणा के दौरान नसीरुद्दीन शाह किसी कारणवश नहीं आ सके। बातचीत का सिलसिला धर्मेंद्र से ही शुरू हुआ और बातों बातों में नसीरुद्दीन शाह का जिक्र करना वह भूल गए।
बारी बारी से जब सभी कलाकारों की बात खत्म हो गई तो धर्मेंद्र ने एक बार फिर माइक उठाया और बोले, ‘गुस्ताखी माफ, रास्ते भर यही सोचते आ रहा था कि आज नसीरुद्दीन शाह के बारे में बात करूंगा,लेकिन भूल गया। हमने साथ में कुछ फिल्में की हैं। वह बहुत अच्छे कलाकार हैं, ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ में भी अब तक तीन चार सीन शूट कर चुका हूं।
धर्मेंद्र और नसीरुद्दीन शाह एक साथ ‘गुलामी’ और ‘तहलका’ जैसी फिल्में कर चुके हैं। ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ में नसीरुद्दीन शाह बादशाह अकबर और धर्मेंद्र शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहे हैं।
सीरीज में अनारकली की भूमिका अदिति राव हैदरी, सलीम की भूमिका आशिम गुलाटी और जोधा बाई की भूमिका संध्या मृदुल निभा रही हैं। इस शो की लांचिंग के दौरान अदिति राव हैदरी और संध्या मृदुल ने धर्मेंद्र को गुलाब का फूल देकर एक दिन पहले ही वैलेन्टाइन्स डे भी मना लिया।
यह सीरीज अकबर के शासन काल के बारे में है जो अपनी भव्य विरासत के लिए एक योग्य उत्तराधिकारी की तलाश कर रहा है। यह सीरीज इस महान राजवंश की सुंदरता, क्रूरता, कला, कविता और वास्तुकला के प्रति उनके जुनून को प्रदर्शित करने वाली पीढ़ियों के उत्थान और पतन को नाटक के रूप में दिखाती है, लेकिन साथ ही साथ अपने परिवार के संबंध में उल्लेखनीय रूप से बिना किसी विचार के लिए गए फैसलों के बारे में भी बताती है।