गंगा की स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्लास्टिक का कम करें उपयोग: डबराल..
दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपंन
रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अन्तर्गत दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपंन हो गया है। समापन अवसर पर जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा दूतों को परियोजना के उद्देश्यों, महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान करना तथा उन्हें स्वेच्छा से उनके संबंधित गांवों में परियोजना से संबंधित गतिविधियों एवं शैक्षिक गतिविधियों को करने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के सत्र में जिला युवा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन के जिला क्रिकेट कोच प्रशांत बिष्ट ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे वह दैनिक जीवन में खुद को स्वस्थ एवं स्वच्छ रखते हैं। वैसे ही वह गंगा की स्वच्छता को भी बनाए रखें। इस दौरान प्रतिभागियों के मध्य स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने गंगा नदी पर अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विजयपाल ने प्रतिभागियों के मध्य योग भी करवाया
। पर्यावरणविद् देव राघवेन्द्र सिंह चैधरी उर्फ बद्री ने बच्चों के मध्य संवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन पर्यावरण के बिना संभंव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे मध्य तीन मुख्य समस्या है। पहला ग्लोबल वार्मिंग, द्वितीय जलवायु परिवर्तन, तृतीय मृदा कटान। उन्होंने कहा कि आप बहुत सौभाग्यशाली है कि आप उतराखण्ड के निवासी हैं और आपका दायित्व है कि आप नदियों को स्वच्छ रखें। उन्होने यह भी बताया कि उत्तराखण्ड में पौधांे की 905 प्रजातियां पाई जाती हैं तथा भारत सरकार ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नदियों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए धरातल पर कार्य करने की जरूरत है।
कार्यक्रम के अंत में जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार ने सभी प्रतिभागियों को गंगा को स्वच्छ रखने के साथ ही यह जानकारी समाज के सभी वर्गोे तक पहंुचाने की अपील की। इस मौके पर लेखालिपिक एवं कार्यक्रम सहायक कविता जुगरान, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजयपाल, सुमित नेगी, राजेन्द्र कुमार, मयंक, यूथ क्लब अध्यक्ष अंकित उछोली, अक्षय कुमार आदि मौजूद थे।