पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा सप्ताह में अब छह दिन होगी संचालित..
उत्तराखंड: प्रदेश में अब सफर आसान हो गया है। बताया जा रहा है कि देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नैनीसैनी हवाई अड्डा पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा को विस्तार दिया गया है। जिससे अब 15 घंटे का सफर महज एक घंटे में पूरा हो रहा है। प्रदेश में अब पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। अभी तक यह हेली सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित हो रही थी।
आपको बता दें कि हवाई सेवा शुरू होने से सीमांत जिले पिथौरागढ़ के विकास को नया आयाम मिला है। साथ ही यहां पर्यटन और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ रही है। अब सप्ताह में छह दिन पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा के संचालन होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में और अधिक सहूलियत मिलेगी। बताया जा रहा है कि इसका किराया 2 हजार के लगभग है। ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस समय प्रदेश से सभी प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जा चुका है। हाल ही में प्रदेश सरकार अयोध्या, लखनऊ और अमृतसर के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू कर चुकी है।