डेब्यू सीरीज से ही भुवन बाम ने ओटीटी पर मचाया गदर..
देश-विदेश: भुवन बाम यूट्यूब की दुनिया के बेताज बादशाह तो हैं हीं, साथ ही उन्होंने अपनी डेब्यू वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ से ओटीटी पर भी तहलका मचा दिया है। फैंस एक बार फिर से उनकी परफॉरमेंस के कायल हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अपनी पहली ओटीटी वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ को समय से पहले रिलीज करके वैसे ही फैंस को सरप्राइज कर दिया था और इसके बाद उनकी शानदार एक्टिंग ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। तो चलिए जानते हैं कि भुवन बाम की ‘ताजा खबर’ के बारे में क्या है जनता की राय।
पहले हम आपको बता दें कि ‘ताज खबर’ 6 जनवरी यानी आज रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे एक दिन पहले रात में ही रिलीज कर दिया गया, जिसकी जानकारी अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। उनकी इस वेब सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और भुवन बाम भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरते दिख रहे हैं। तभी तो ट्विटर पर लोग जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “भुवन बाम, द एक्टर- ताजा खबर एक दम कड़क, कहानी भुवन बाम के साथ। श्रिया पिलगांवकर ‘गिल्टी माइंड्स’ और मिर्जापुर के बाद इसमें भी स्वीकार हैं।
दर्शकों को ‘ताजा खबर’ की दिलचस्प कहानी तो पसंद आई ही है, इसके साथ ही वसंत गावड़े के किरदार में भुवन बाम ने छक्का जड़ दिया है। खुद के यूट्यूब चैनल पर तो भुवन ने फैंस को अपना कायल बनाया ही है साथ ही इस सीरीज में भी उनकी दमदार एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया। एक यूजर ने लिखा, “तीन एपिसोड पूरे कर चुका हूं, क्या स्टोरी और स्क्रीनप्ले है, भुवन बाम भाई आप अगले सुपरस्टार हैं, मेरे शब्दों को मार्क करके रख लें।” इसी तरह से दूसरे यूजर ने भी लिखा, “भुवन बाम आपके द्वारा ऐसी परफॉर्मेंस देखने लायक है, पावर पैक ‘ताजा खबर’ वसंत गावड़े…प्यार…ऐसा अमेजिंग एक्टर..जल्द ही अभिनय और प्रतिभा का बादशाह।
नंबर वन यूट्यूबर भुवन बाम की ओटीटी पर एंट्री..
नए साल में दिखेगा इस अनोखे किरदार का जलवा..
देश-विदेश: सोशल मीडिया स्टार भुवन बाम भी आखिरकार ओटीटी पर आ ही गए। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मंगलवार को उनकी पहली वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया। ट्रेलर के हिसाब से भुवन बाम की पहली सीरीज ‘ताजा खबर’ काफी दिलचस्प दिखाई दे रही है। खबर के खेल से कारोबार का खेल बदल देने वाली इस कहानी के संवाद हालांकि थोड़े अटपटे से हैं लेकिन सीरीज का मूल विचार काफी दमदार है। और, ये विचार ये है कि आखिर आपको होनी की खबर पहले से ही लग जाए तो फिर क्या होगा? क्या ये वरदान साबित होगा या फिर कि ये किसी की जिंदगी का अभिशाप भी बन सकता है?
ट्रेलर में एक संवाद है, ‘जादू और चमत्कार में फर्क ये है कि जादू धोखे से होता है, चमत्कार यकीन से।’ करिश्मों से जुड़े वरदान और श्राप को उजागर करती आज के जमाने की दास्तान दिखाती वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ के ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। रोहित राज और भुवन बाम की बनाई वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ का निर्देशन हिमांक गौर ने किया है और इसे लिखा है, हुसैन और अब्बास दलाल ने। वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ में भुवन बाम के साथ पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, जेडी चक्रवर्ती, देवेन भोजानी, शिल्पा शुक्ला, प्रथमेश परब और नित्या माथुर जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इस सीरीज में भुवन बाम वसंत गावड़े नाम के एक चिड़चिड़े सफाईकर्मी के रोल में हैं, जो कुछ बड़ा करने की हसरत रखता है और फिर एक दिन उसके साथ एक जिंदगी बदल देने वाला करिश्मा होता है। सवाल ये है कि क्या कोई इंसान अपनी तकदीर के ज़ोर पर चल सकता है?
अपने ओटीटी डेब्यू के बारे में भुवन बाम कहते हैं, ” वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ एक संपूर्ण एंटरटेनर है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांस है। इस शो में इंसान की ख्वाहिशों और इच्छाओं का उतार-चढ़ाव है। यह मेरा डिजिटल डेब्यू है, जो अपने आप में एक खास एहसास है। इसके लिए मुझे सभी से, खास तौर पर अपने को-स्टार्स से जो प्यार मिला, वो कल्पना से परे है। सेट पर सभी अपने-अपने काम में माहिर हैं, लेकिन यह मेरे लिए पहली बार था और सेट पर मैंने जो रिश्ते बनाए हैं, उसके के लिए मैं सभी का शुक्रगुजार हूं. वहीं वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ के निर्देशक हिमांक गौर बताते हैं, “हम सभी ने अपनी ज़िंदगी में कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा कि यदि हमें कोई सुपर पावर मिल जाए तो कैसा होगा? ‘ताजा खबर’ में इसी विचार को पेश किया गया है, जिसमें दमदार वन-लाइनर्स, अपनी-सी लगने वाली भावनाएं और भुवन का खास आकर्षण है। इसके सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है, जिन्होंने अपने किरदारों के हर इमोशन में जान डाल दी है।