UKSSSC ने नकलची अभ्यर्थियों पर की सख्ती, नियमावली तैयार..
उत्तराखंड: भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक प्रकरणों से उबरने के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने नकलचियों पर और सख्ती कर दी है। वह कानूनी दांव-पेच में आयोग की डिबार होने की कार्रवाई से अदालत में जाकर नहीं बच पाएंगे। इसके लिए आयोग ने नियमावली तैयार की है, जिसके तहत आयोग एक से पांच साल के लिए सीधे तौर पर प्रतिवारित (डिबार) करेगा। आपको बता दे कि आयोग ने आठ भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक प्रकरणों में 249 अभ्यर्थियों को परीक्षाओं से पांच साल के लिए डिबार किया था। इनमें से करीब 65 अभ्यर्थी हाईकोर्ट से स्टे ले आए थे। आयोग ने डिबार की कार्रवाई पुलिस की जांच के आधार पर की थी, लेकिन पुलिस ने ज्यादातर अभ्यर्थियों को सरकारी गवाह बना लिया। इसके चलते यह अभ्यर्थी फिलहाल परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। लेकिन इन कानूनी दांव-पेच से अब आने वाले समय में अभ्यर्थी डिबार होने बच नहीं पाएंगे।
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना हैं कि आयोग ने एक नियमावली तैयार करके शासन को भेजी है। इसके तहत पांच श्रेणियों में अभ्यर्थियों को दंडित किया जाएगा। इसमें परीक्षा कक्ष में मोबाइल या कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने, किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा में शामिल होने, ओएमआर शीट की अदला-बदली करके नकल करने, परीक्षा में ओएमआर की डुप्लीकेट कॉपी भी अपने साथ ले जाने और अन्य किसी तरह से नकल करने की श्रेणी शामिल है।
उन्होंने कहा कि इसमें श्रेणीवार आयोग ने एक से पांच साल तक डिबार करने का नियम बनाया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद आयोग आने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में इस नियमावली का लागू कर देगा। इसके लागू होने के बाद बेहद बारीकी से आयोग अभ्यर्थियों को डिबार करेगा।
नकलरोधी कानून से नहीं होगा कोई टकराव..
यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि राज्य में जो नकलरोधी कानून लागू है, वह पुलिस के स्तर से कार्रवाई होने की सूरत में लागू है। इस कानून के तहत अभ्यर्थियों के लिए दंड के अलग प्रावधान हैं। लेकिन आयोग ने अपने स्तर पर कार्रवाई करने के लिए ये नियमावली बनाई है। मामले की गंभीरता के हिसाब से आयोग एफआईआर भी कराएगा।
यूकेएसएसएससी सीजीएल 2023 पंजीकरण की अंतिम तिथि आज..
उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (UKSSSC CGLE 2023) के लिए आवेदन करने की आज, 23 नवंबर आखिरी तारीख है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://sssc.uk.gov.inपर जाकर आज तक इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सुधार विंडो 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक खुलेगी।
अगले महीने हो सकती है परीक्षा..
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य आयोग के विभिन्न विभागों में कुल 219 रिक्तियों को भरना है। यूकेएसएसएससी सीजीएलई 2023 लिखित परीक्षा संभावित रूप से दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली है।
रिक्ति विवरण..
सहायक समाज कल्याण अधिकारी – 16 रिक्तियां
सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी – 5 रिक्तियां
रीडर – 7 रिक्तियां
मुंसरिम – 7 रिक्तियां
कार्यालय सहायक III – 10 रिक्तियां
सहायक समीक्षा अधिकारी – 3 रिक्तियां
फोरमैन पेरिसमपट्टी – 1 रिक्ति
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 137 रिक्तियां
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी – 33 रिक्तियां
आवेदन शुल्क..
अनारक्षित और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। अनाथ उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
इस तरह करें आवेदन..
आधिकारिक वेबसाइट http://sssc.uk.gov.in पर जाएं।
UKSSSC CGLE 2023 अधिसूचना पर क्लिक करें।
एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
लॉगिन करें, फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म जमा करें और उसकी एक प्रति डाउनलोड भी करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
उत्तराखंड में युवाओं के पास अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी..
उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-एक के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर 5 नवंबर तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-एक के 34 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम तय हो गया है। परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर कृषि निर्धारित है।
बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए 26 नवंबर 2023 को लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, राज्य के एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये ही है।
उत्तराखण्ड सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से कृषि में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त किया होना चाहिए। प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष का अनुभव रखने वाले या एनसीसी का बी या सी प्रमाण-पत्र प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में उत्तराखण्ड सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों को अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत आवेदन करना होगा। उत्तराखण्ड सहायक कृषि अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, http://sssc.uk.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए लिंक से वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा। पंजीकरण के बाद उम्मीदवार इस पोर्टल पर लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
इस माह से होगी यूकेएसएसएससी रद्द भर्तियों की परीक्षाएं शुरू..
उत्तराखंड: भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में रद्द की गई भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने को हरी झंडी दे दी है। बताया जा रहा है कि आयोग द्वारा मई के महीने में सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। आपको बता दे कि भर्ती परीक्षा और पेपर क्लिप के मामले के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तीन परीक्षाओं को दिसंबर में रद्द कर दिया गया था।
जिनमें सचिवालय रक्षक 33 पद स्नातक स्तरीय के 933 पद और 1 दरोगा के 316 पदों की भर्ती थी। जिनमें सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लिहाजा अब उन्हें नए सिरे से आयोजित किया जा रहा है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी। गौरतलब है कि आयोग की सबसे पहले स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक सामने आया था। इसके बाद वन दरोगा, सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती के पेपर लीक भी पकड़ में आए। इनकी जांच एसटीएफ कर रही है, जांच के बाद इन भर्तियों को रद्द किया गया था।
