योगी सरकार 50 एकड़ में बनाएगी इत्र पार्क..
देश-विदेश: योगी सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इत्र पार्क का निर्माण कर रही है। 57 एकड़ में बना यह परफ्यूम पार्क कन्नौज की छोटी कंपनी के मालिकों के लिए एक मंच प्रदान करेगा जहां वे न केवल सरकारी सुविधाओं का उपयोग करके अपने सामान का निर्माण कर सकते हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका विपणन भी कर सकते हैं।
इस इत्र पार्क के जरिए सरकार का उद्देश्य है कि यहां जो इंडस्ट्रीज छोटे-छोटे स्केल पर घरों या दुकानों से काम कर रही हैं, उन्हें निकालकर एक ऐसी जगह पर लाया जाएगा जहां उन्हें एडवांस मशीनरी के साथ सामान्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इसका उद्घाटन नवंबर के अंत तक होने की संभावना है। तब तक इसका प्रथम चरण पूर्ण हो जाएगा। पहले चरण में 30 एकड़ पर निर्माण होगा, जबकि दूसरे चरण में बाकी 27 एकड़ पर पार्क का निर्माण किया जाएगा।
कन्नौज के छोटे इत्र कारोबारी अपने घरों से काम कर रहे हैं। इत्र पार्क में उन्हें प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां पर वो अपने उत्पादों को बड़े स्तर पर प्रदर्शित कर पाएंगे। इसके साथ ही छोटे कारोबारी आमतौर पर कोयले या लकड़ी का इस्तेमाल कर परफ्यूम बनाते हैं, जिसके चलते प्रदूषण होता है। ऐसे में उद्योग को बचाने के लिए जरूरी है कि इसका निर्माण गैस पर हो और ये सुविधा इत्र पार्क में उपलब्ध होगी।
इसके साथ ही यहां कॉमन फैसिलिटी लैब भी रहेगी, जिसके जरिए कारोबारी अपने उत्पाद का सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकेंगे। इत्र पार्क में नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट की भी सुविधा मिल सकेगी। ये पार्क थीमेटिक पार्क होगा। जो लोग एक्सप्रेस-वे से गुजरते हैं या बाहर से आते हैं, उन्हें दिखाया जाएगा कि इत्र कैसे बनता है। इसके साथ ही टूरिस्ट्स को कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) ले जाया जाएगा, ताकि वो उत्पादों को खरीद भी सकें।
अफसर फोन नहीं उठाते, बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर का आरोप..
देश-विदेश: योगी सरकार में पहले मंत्री दिनेश खटीक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया और अब बीजेपी विधायक ने ऐसी ही शिकायत दर्ज की है। आपको बता दे कि बीजेपी विधायक का आरोप है कि अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते और गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्नाव के सफीपुर से विधायक बंबा लाल दिवाकर ने डीएम और सीडीओ को चिट्ठी लिखकर अपने इलाके के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विधायक बंबा लाल दिवाकर का आरोप है कि एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश चंद्र अनुरागी उनका फोन नहीं उठाते और अगर फोन उठाते भी हैं तो उसने अनुचित और असभ्य भाषा में बात करते हैं। विधायक बंबा लाल दिवाकर ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश चंद्र अनुरागी को अक्षम बताते हुए डीएम और सीडीओ से उनका ट्रांसफर करने की मांग की है। साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दे कि योगी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने भी बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा सौंपते हुए आरोप लगाया था कि दलित होने की वजह से पार्टी में उनका सम्मान नहीं किया जाता। यही नहीं, उन्होंने कहा था कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते। दिनेश खटीक की बुधवार रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हुई।
बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा के आवास पर हुई इस बैठक में जेपी नड्डा ने उनकी बात सुनी और समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने दिनेश खटीक से ये भी कहा कि पार्टी और सरकार के मसले पार्टी फोरम पर ही उठाएं। इस तरह सार्वजनिक तौर पर मुद्दे ना उठाएं।
130 में से 97 वादे पहले ही बजट में पूरे- सीएम योगी..
देश-विदेश: योगी सरकार ने वर्ष 2022-23 का बजट आज प्रस्तुत किया है। यह बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास, गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं, श्रमिक और समाज के प्रत्येक तबके को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस दृष्टि से का यह बजट 05 वर्षों का एक विजन भी है जो प्रदेश के सर्वसमावेशी, समग्र विकास के साथ-साथ एक उज्ज्वल भविष्य की रूप-रेखा भी तैयार करेगा उनका कहना हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लोक कल्याण संकल्प पत्र की भावनाओं के अनुरूप देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य, उत्तर प्रदेश जन-आकांक्षाओं की पूर्ति कर सके और समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक हो सके।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज विधानमंडल में करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। बजट में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को नौकरी, क्रषि, सहित सभी सेक्टरों में फोकस किया गया है। खन्ना का कहना हैं कि बजट प्रदेशवासियों के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर भी फोकस होगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव पूर्व जो वादा संकल्प पत्र में किया गया था उसे भी पूरा करने की कोशिश की गई है।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश होने के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं समेत समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उनका कहना हैं कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से एक लोककल्याणपत्र जारी किया था। इसमें 130 घोषणाएं की थीं, उसमें से 97 संकल्पों को इस बजट में स्थान दिया गया है। उनका कहना हैं कि इन योजनाओं के लिए बजट में 54 हजार 583 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।