राज्य लोक सेवा आयोग ने जारी किया शॉर्ट नोटिफिकेशन..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग शुक्रवार से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) आवेदन शुरू करने जा रहा है। इसका विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना हैं कि लोअर पीसीएस भर्ती के लिए चार जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक संशोधन कर सकेंगे।
UKPSC ने किए लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग (UKPSC)ने लैब असिस्टेंट के 107 पदों पर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे कि UKPSC लैब असिस्टेंट के पदों की लिखित परीक्षा 27 से 29 अप्रैल 2024 और 07, 08 मई 2024 को आयोजित की जायेगी, जिसका एडमिट कार्ड आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।
ऐसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड..
UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ukpsc.net.in खोलें।
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के होम पेज पर दिए गए लिंक “लैब असिस्टेंट, उच्च शिक्षा (ग्रुप-सी) परीक्षा-2023– (एडमिट कार्ड)” पर क्लिक करें।
अब ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर या पासवर्ड के साथ लॉगिन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
आगे बढ़ने के लिए पृष्ठ पर दिखाए अनुसार कैप्चा कोड सही ढंग से दर्ज करें।
उत्तराखंड पुलिस विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने बंपर भर्ती निकाली है। ये भर्ती गृह विभाग के अंतर्गत एसआई (सब इंस्टपेक्टर) स्तर के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर 20 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है। आपको बता दे कि आयोग ने सब इंस्टपेक्टर के 222 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें नागरिक पुलिस-एलआईयू में एसआई, अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी और पीएसी-आरबीआई में गुल्मनायक पद शामिल हैं। उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्म नायक पुरुष (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पद और द्वितीय अधिकारी महिला और पुरुष (अग्निशमन) के 25 पदों के लिए अर्हता रखने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि एसआई और गुल्मनायक पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस साइड से ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स होना भी जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। परीक्षा के लिए शारीरिक मानक परीक्षा एवं लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) का आयोजन प्रदेश के 13 परीक्षा केद्रों पर किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस भर्ती में पहले फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट क्वालिफाइंग होगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही मेरिट बनेगी। एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट एवं प्रादेशिक सेना में दो वर्ष का अनुभव रखने वालों को प्रेफरेंस मिलेगा। जल्द ही एग्जाम की डेट भी घोषित कर दी जाएगी।
युवाओं के लिए बड़ी खबर, इन भर्तियों को लेकर जारी हुआ बड़ा अपडेट..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने दो भर्तियों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। जिसमें सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ‘ग) परीक्षा-2023 और अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक (लिखित) परीक्षा-2023 शामिल है। आयोग ने जहां समूह ‘ग परीक्षा की आंसर की जारी कर उसमें आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया है। वहीं कर व राजस्व निरीक्षक (लिखित) परीक्षा के परीक्षा केंद्र में संशोधन किया है।
सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ‘ग) परीक्षा-2023 के सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा विषयपरक जानकारी के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नपत्र की चारों सीरीज (A. B. C & D) की उत्तरकुंजी को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.psc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रसारित कर दिया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर Online Answer Key Objection हेतु दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक : 22 नवम्बर, 2023 से 28 नवम्बर, 2023 (समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रू0 50.00 का भुगतान करना होगा।
वहीं आयोग द्वारा अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा-2023 के रिक्त 85 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक (लिखित) परीक्षा-2023 हेतु जिला बागेश्वर (नगर कोड-3) के अंतर्गत आरक्षित परीक्षा केन्द्र 115 के नाम में संशोधन किया गया है। S.S.S.S.L.V. Government Girls College, Near Daak Banglow Kanda, Inter College, District- Bageshwar (केन्द्र कोड-115) किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्र के नाम में संशोधन से पूर्व परीक्षा का प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लिया है, उक्त अभ्यर्थी पुनः संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड़ करना सुनिश्चित करें।
आयोग ने इस भर्ती परीक्षा को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यदेशक / सर्वेयर शिशिक्ष (फोरमैन अनुदेशक) परीक्षा- 2023 से जुड़ा अपडेट जारी किया है। जिसमें लिखा है कि आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है। वह Online Edit Window पर जाकर अपनी गलती सुधार सकते है।
बता दें कि जारी आदेश में लिखा है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यदेशक / सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशक) के रिक्त 37 पदों हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या: A-2/DR(F.I)/E-5/2023-24 दिनांक 20 अक्टूबर 2023 के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 10 नवम्बर 2023 तक आमंत्रित किये गये थे।
उक्त विज्ञापन के अति महत्वपूर्ण निर्देश के बिन्दु संख्या-5 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर, 2023 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए अपने ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन ( Edit/Correction) किये जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की वेबसाइट http://psc.uk.gov.inपर Online Edit Window लिंक दिनांक 16.11.2023 से दिनांक 25.11.2023 (रात्रि 11:59:59 बजे) तक खोला गया है। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु आयोग की वेबसाईट http://psc.uk.gov.in का अवलोकन अवश्य करें।
UKPSC में एक हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग (UKPSC) की तरफ से सीधी भर्तियों को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है। ये भर्ती यूकेपीएससी जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली है। इस भर्ती परीक्षा पात्रता पूरी करने वाले 14 अक्टूबर 2023 से 03 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार विभिन्न विभागों के अंतर्गत अभियंत्रण की शाखाओं के कुल 1097 खाली पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है।
जिसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से फिलहाल विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा कार्यक्रम को लेकर जानकारी दे दी गई है। आयोग ने उत्तराखंड जेई परीक्षा 2023 की विज्ञप्ति जारी की है। भर्ती के लिए आयु सीमा, पाठ्यक्रम, संस्थानवार पद, चयन प्रक्रिया, वेतनमान से संबंधित जानकारी दी गई है।
ऐसे कर सकते है आवेदन..
उम्मीदवार 14/10/2023 से 03/11/2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं
कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण जांचें और एकत्र करें।
भर्ती परीक्षा फॉर्म से संबंधित कृपया तैयार स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि।
आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें।
अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा के लिए बड़ा अपडेट..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत एवं कर व राजस्व निरीक्षक भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि आयोग ने उम्मीदवारों को एक बार फिर मौका दिया है। जिन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, उनके लिए प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन के लिए विंडो दुबारा खोली जा रही है।
जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा जारी आदेश में लिखा है शहरी विकास विभाग में पालिका केन्द्रीयित सेवा के अन्तर्गत अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत एवं कर व राजस्व निरीक्षक के कुल 85 रिक्त पदों हेतु प्रकाशित विज्ञापन सं0-01/E-02 / DR/EO TR1/2023 के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18.09.2023 तक आमंत्रित किये गये थे। उक्त विज्ञापन के अति महत्वपूर्ण निर्देश के बिन्दु सं0-8 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किये जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की बेवसाइट http://psc.uk.gov.inपर Online Edit Window लिंक दिनांक 25.09.2023 से दिनांक 04.10.2023 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) तक खोला जायेगा।
युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 6 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग द्वारा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) समूह ‘ग‘ के पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। इच्छुक युवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://ukpsc.net.inपर जाकर 06 अक्टूबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य तरीका/ माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार आयोग ने ये भर्ती औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) समूह ‘ग‘ के 19 रिक्त पदों पर निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए वहीं उम्मीदवार होगा जिसके पास भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से क्लिनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ फार्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंसेज या मेडिसिन में स्नातक की डिग्री है।
आयु सीमा: 21 से 42 वर्ष.
वेतनमान: रु.44900/- रु.142400/- (लेवल-7)
चयन प्रक्रिया..
उम्मीदवारों का चयन 200 अंकों की एमसीक्यू आधारित लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा और पद योग्यता के अनुसार प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन कैसे करें..
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://ukpsc.net.inके माध्यम से 16 सितंबर 2023 से 06 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य तरीका/ माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नए उपयोगकर्ताओं को यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ओटीआर (एक बार पंजीकरण) के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना होगा और फिर पद के लिए आवेदन करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है, उन्हें अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना चाहिए और संबंधित पद के लिए आवेदन करना चाहिए।
आवेदन शुल्क- अनारक्षित : रु.172.30, ईडब्ल्यूएस: रु.172.30, ओबीसी: रु.172.30, एससी: रु.82.30, एसटी: 82.30 रुपये इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों/निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आज है लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग से सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद नियोजक परीक्षा 2023 के लिए बड़ा अपडेट है। बताया जा रहा है कि दिव्यांगजन हेतु चिन्हांकित श्रेणियों के अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन किये जाने के लिए 15 सितंबर तक पुनः लिंक खोला गया था। जिसकी आज आवेदन की लास्ट डेट है। ऐसे में जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वह आवेदन कर लें वरना ये मौका छूट जाएगा।
गौरतलब है कि नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में सहायक नियोजक पद एवं सहायक वास्तुविद नियोजक के पद के सापेक्ष विज्ञापन 01 सं. A-1/DR(AP&AAP ) /S-2/2023 दिनांक 31 जनवरी, 2023 से दिनांक 20 फरवरी, 2023 तक सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। शुद्धिपत्र दिनांक 09 मार्च, 2023 के द्वारा दिनांक 10 मार्च, 2023 से दिनांक 25 मार्च, 2023 तक समस्त अभ्यर्थियों से पुनः ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हेतु लिंक खोला गया था। जिसके क्रम में अभ्यर्थियों से अभिलेख आयोग कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 10 अप्रैल, 2023 निर्धारित की गयी थी।
बताया जा रहा है कि उक्त विज्ञापन के सापेक्ष प्रश्नगत पदों हेतु स्क्रीनिंग परीक्षा का पाठ्यक्रम प्रकाशित नहीं किया गया था तथा दिव्यांगजनों हेतु चिन्हांकन न होने के कारण दिव्यांगजन की चिन्हांकित श्रेणियों को विज्ञापन में सम्मिलित नहीं किया गया था। जिसके बाद इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पदों की स्क्रीनिंग परीक्षा का पाठ्यक्रम प्रकाशित किया गया। साथ ही दिव्यांगजनों के लिए लिंक भी खोला गया।
वहीं आयोग ने जारी आदेश में लिखा था कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थी द्वारा समस्त शैक्षिक अभिलेख (ऑनलाइन आवेदन पत्र सहित) आयोग कार्यालय में दिनांक 25.09.2023 (कार्य दिवस सोमवार से शुक्रवार) सांय 06:00 बजे तक डाक या अन्य माध्यम से जमा करना आवश्यक है।
नोट- संबंधित अभ्यर्थियों के लिए शुद्धिपत्र / विस्तृत विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व शुद्धिपत्र / विस्तृत विज्ञप्ति की शर्तों का भली-भाँति अवलोकन अवश्य कर लें।
आयोग ने जारी किया बड़ा आदेश, आज होगी इन मुद्दों को लेकर बड़ी बैठक..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के आदेशानुसार निम्न महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। आयोग में समस्त गोपनीय / अतिगोपनीय अनुभागों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किये जाने के दृष्टिगत उन्हें केन्द्रीकृत स्थल पर ले जाने का निर्णय लिया जा चुका है । अब उक्त स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही द्विस्तरीय सुरक्षा जाँच के पश्चात् प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें Frisking , फिजीकल स्कैनिंग , बॉयोमैट्रिक वैरीफिकेशन एवं चौबीस घण्टे सशस्त्र सुरक्षागार्ड की तैनाती आदि शामिल है । उपरोक्त परिसर में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए द्वार पर ही क्लॉक रूम स्थापित करते हुए उसमें लौकर उपलब्ध कराए जाएं ।
उक्त स्थल पर अनुभागों को स्थापित करने के लिए कार्यदायी संस्था से अतिशीघ्र कार्य कराया जाए तथा गोपनीय कार्यों यथा- प्रश्नपत्रों का निर्माण , उत्तरपुस्तिकाओं एवं ओएमआर का भण्डारण उनका मूल्यांकन , ओएमआर स्कैनिंग आदि के लिए वहीं समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए । आयोग के गोपनीय अनुभागों की दिनांक 31 जनवरी , 2023 को होने वाली सिक्योरिटी ऑडिट / सुरक्षा समीक्षा हेतु सचिव परीक्षा नियन्त्रक एवं प्रोग्रामर आई.टी. सैल आयोग की ओर से प्रतिभाग करेंगे । गोपनीय / अतिगोपनीय अनुभागों में विषय विशेषज्ञों द्वारा इण्टरनेट एक्सेस उनके द्वारा केवल सर्व किये जाने तक ही सीमित रखा जाए ।
हॉटस्पॉट डिस्सेबिल एवं इण्टरनेट के माध्यम से कोई भी सामग्री उक्त अनुभागों से बाहर न भेजी जा सके . इस हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जाएं विषय विशेषज्ञों हेतु ई – लाईब्रेरी एवं वांछित पुस्तकों की व्यवस्था अनुभाग में ही प्रदान की जाए । सभी आवश्यक प्रक्रियाएं / व्यवस्थाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे का संचालन , सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का डाटा सुरक्षित रखा जाना द्विस्तीय जाँच सुरक्षा चक्र आदि सही प्रकार से निरन्तर संचालित हो रहे हैं ।
इस हेतु चैकलिस्ट तैयार की जाए तथा साप्ताहिक आधार पर क्रियान्वयन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए गोपनीय अनुभागों की सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग परीक्षा नियन्त्रक एवं अन्य अनुभागों की मॉनिटरिंग सचिव द्वारा सुनिश्चित की जाएगी । आयोग के प्रवेश द्वार पर रखी गई विजीटर बुक एवं फोन कॉल विवरण का समय – समय पर निरीक्षण किया जाए । विभिन्न परीक्षाओं के गोपनीय प्रश्न बैंक एवं प्रश्न – पत्र की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने हेतु डबल लोक व्यवस्था लागू की जा चुकी है ।