वरुण धवन की ‘भेड़िया’ से पहले इन वेब सीरीज में दिखी वेयरवुल्फ की कहानी..
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। वेयरवुल्फ की कहानी दिखाती इस फिल्म को दर्शकों का भी बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन यह पहली बार नहीं है कि पर्दे पर वेयरवुल्फ की कहानी को दिखाया गया हो, इससे पहले भी कई वेब सीरीज और टीवी शोज में वेयरवुल्फ को दिखाया है। इन सीरीज का आप छुट्टी के दिन पर घर बैठे आनंद ले सकते हैं।
द ऑर्डर
रहस्यमयी दुनिया को दिखाती इस सीरीज की कहानी एक कॉलेज के स्टूडेंट पर आधारित है, जो एक गुप्त आदेश मानता है और छिपी दुनिया में चला जाता है। इसके बाद वह ऐसी दुनिया में पहुंच जाता है, जिसके बारे में वह नहीं जानता था। यह एक ऐसी दुनिया है जहां पहले से ही वेयरवोल्फ और काले जादू के क्षेत्र में विशेषज्ञ लोगों के बीच लड़ाई चल रही होती है। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
टीन वुल्फ
टीन वुल्फ एक हाई स्कूल में पढ़ने वाले युवा की कहानी है, जिसका जंगल में एक वेयरवुल्फ से सामना हो जाता है। इसके बाद से ही उसकी जिंदगी बदल जाती है। इस शो को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द वैंपायर डायरीज
यह सीरीज दो भाइयों के बीच चल रहे झगड़े पर आधारित है, जो वैम्पायर हैं। दोनों भाई एक लड़की के प्यार के लिए एक-दूसरे से लड़ते हैं। इस सीरीज के हर एपिसोड में आपको एक अलग रोमांच देखने को मिलेगा। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ट्रू ब्लड
ट्रू ब्लड में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो एक वैम्पायर के करीब आ जाती है। इसके बाद लड़के की जिंदगी मे रहस्यमयी घटनाएं घटती हैं। यह सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
लेगेसीज..
यह सीरीज लेगेसीज की अगली पीढ़ी के वेयरवुल्फ, पिशाचों और चुड़ैलों के बारे में है। रहस्यवादी कलाओं की स्टडी के लिए सभी द सल्वाटोर स्कूल फॉर द यंग एंड गिफ्टेड इन मिस्टिक फॉल्स में आते हैं। यह भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।