चुनाव प्रचार गरमाने उत्तराखंड आएंगे योगी आदित्यनाथ, इन शहरों में भरेंगे हुंकार..
उत्तराखंड: सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के तीन जनसभाओं की तारीखें तय की गई हैं। भाजपा उनके लिए दो अतिरिक्त जनसभाओं का आयोजन कराने की कोशिश कर रही है। योगी आदित्यनाथ 13 और 14 अप्रैल को उत्तराखंड में चुनावी प्रचार के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे। वहाँ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।प पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने घोषणा की कि योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे, जिसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल में और उसके बाद रुड़की में जनसभा होगी। पार्टी उनकी एक जनसभा अल्मोड़ा और दूसरी सहसपुर में कराने का प्रयास कर रही है। पहले योगी के आगमन से एक दिन पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को चुनाव प्रचार के लिए आएंगे।
लोकसभा चुनाव के महापर्व के दौरान प्रधानमंत्री ने 11 अप्रैल को ऋषिकेश में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया है। यह जनसभा एक ऐसी व्यवस्था के साथ आयोजित की गई है कि इसमें तीन लोकसभा सीटों के 24 विधानसभा क्षेत्रों के नागरिक शामिल होंगे। पार्टी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक लाख की भीड़ को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा है।
सीएम धामी ने सीएम योगी से की मुलाकात..
उत्तराखंड: मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी लखनऊ पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। सीएम धामी ने मंगलवार को लखनऊ पहुंचकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। सीएम धामी ने सीएम योगी को बद्री विशाल की प्रतिमा और प्रदेश में उत्पादित श्रीअन्न से बने उत्पाद भेंट किए। बता दें कि शाम को वे उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किये बाबा केदारनाथ के दर्शन..
उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम पहुँच गए हैं। उनके साथ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव ग्रह/सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी केदारनाथ पहुचें हैं। केदारनाथ हैली पैड पर उनका स्वागत बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजयेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
वहीं पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा केदारनाथ के दर्शन एवं विशेष पूजा की। उन्होंने बाबा केदार से विश्व में सुख समृद्धि एवं जन कल्याण की कामना की। बता दें कि सीएम योगी ने आज सुबह बद्रीनाथ के ब्रह्म कपाल तीर्थ में पितृ तर्पण किया। इसके बाद मौसम साफ होने पर केदारनाथ के लिए रवाना हुए।
तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के लिए आज दून पहुंचेंगे सीएम योगी..
उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के लिए देहरादून पहुंचेंगे। शनिवार को सीएम योगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। जिसके बाद वो आठ अक्टूबर को बद्री केदार के दर्शन भी करेंगे। सात अक्टूबर को सीएम योगी नरेंद्रनगर में होने वाली मध्य क्षेत्रिय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन इस बार उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में होना है। जिसके लिए गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को बैठक का न्योता दिया गया है। चारों राज्यों के मुख्यमंत्री 18 नए एजेंडों पर चर्चा करेंगे।
उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होगी ‘सम्राट पृथ्वीराज’-सीएम योगी..
देश-विदेश: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इसका एलान किया है। बता दें कि गुरुवार को योगी कैबिनेट के लिए ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने के तुरंत बाद खुद मुख्यमंत्री ने फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा की। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले योगी सरकार ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी दर्शकों के लिए टैक्स फ्री किया था।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी सम्राट पृथ्वीराज की सराहना की और यहां तक कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय महिलाओं और उनके सशक्तिकरण के बारे में बात करती है। कई राजनेताओं और यहां तक कि करणी सेना ने भी फिल्म की सामग्री की सराहना की। इसलिए, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि फिल्म को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त घोषित किया गया है। अन्य राज्य भी फिल्म से प्रभावित हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो फिल्म को अन्य भारतीय राज्यों में भी कर-मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन उस मोर्चे पर अधिक विवरण अभी तक नहीं दिया गया है।
अगर ऐसा होता है, तो व्यापारियों का मानना है कि सम्राट पृथ्वीराज के बॉक्स ऑफिस पर बढ़त हासिल होगी और फिल्म को जबरदस्त गति मिलेगी।आपको बता दें कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’, यशराज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त और सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में मौजूद हैं। यह फिल्म 3 जून यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
130 में से 97 वादे पहले ही बजट में पूरे- सीएम योगी..
देश-विदेश: योगी सरकार ने वर्ष 2022-23 का बजट आज प्रस्तुत किया है। यह बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास, गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं, श्रमिक और समाज के प्रत्येक तबके को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस दृष्टि से का यह बजट 05 वर्षों का एक विजन भी है जो प्रदेश के सर्वसमावेशी, समग्र विकास के साथ-साथ एक उज्ज्वल भविष्य की रूप-रेखा भी तैयार करेगा उनका कहना हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लोक कल्याण संकल्प पत्र की भावनाओं के अनुरूप देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य, उत्तर प्रदेश जन-आकांक्षाओं की पूर्ति कर सके और समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक हो सके।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज विधानमंडल में करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। बजट में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को नौकरी, क्रषि, सहित सभी सेक्टरों में फोकस किया गया है। खन्ना का कहना हैं कि बजट प्रदेशवासियों के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर भी फोकस होगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव पूर्व जो वादा संकल्प पत्र में किया गया था उसे भी पूरा करने की कोशिश की गई है।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश होने के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं समेत समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उनका कहना हैं कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से एक लोककल्याणपत्र जारी किया था। इसमें 130 घोषणाएं की थीं, उसमें से 97 संकल्पों को इस बजट में स्थान दिया गया है। उनका कहना हैं कि इन योजनाओं के लिए बजट में 54 हजार 583 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।