अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चालक की मौत..
उत्तराखंड: लगातार उत्तराखंड हादसों का जिला बनता जा रहा हैं। आये दिन यहाँ सड़क हादसे हो रहे हैं। हर दिन कही न कही से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। ऐसी ही खबर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे से भी सामने आयी हैं। यहां अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर मंगलवार को हादसा हो गया। फलसीमा के पास एक कार खाई में गिर गई। इस दौरान चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कार संख्या यूके 01 सी 4290 एनटीडी से अल्मोड़ा की तरफ आ रही थी।तभी कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद पुलिस, फायर यूनिट, एसडीआरएफ की टीम और एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची।
घटना में कार सवार सुनील आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या, निवासी उडयारी, हवालबाग गंभीर रूप से घायल हो गया। टीम ने घायल को खाई से निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार में अन्य लोगों के सवार होने की आशंका के चलते टीम ने खाई में घंटों खोजबीन की। लेकिन कोई अन्य व्यक्ति नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
देवखाल की ओर जा रही कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत..
उत्तराखंड: प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आये दिन कही न कही से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। एक ऐसे ही दर्दनाक हादसे की खबर चमोली जिले से भी सामने आ रही हैं। चमोली जिले में 12 लोगों की मौत के सड़क हादसे से अभी उबरे ही नहीं की आज फिर से चमोली के पोखरी मोटर मार्ग पर सड़क हादसा हो गया हैं। शुक्रवार शाम को चमोली में हुए हादसे के बाद शनिवार सुबह यमुनोत्री हाईवे हादसा और फिर रविवार पिथौरागढ़ सड़क हादसे की खबर के बाद आज फिर चमोली में सड़क हादसा हुआ हैं। बता दे कि चमोली के पोखरी मोटर मार्ग पर एक कार दुघर्टनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
सोमवार को पोखरी मोटर मार्ग पर त्रिशुला से देवखाल की ओर जा रही एक कार धारकोट गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। गोपेश्वर से पुलिस टीम और पोखरी से तहसील टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। उत्तराखंड की यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध हैं कि आज कल उत्तराखंड में यात्रा संभल कर करे। क्योंकि आज कल सर्दी के मौसम में पहाड़ों में ओंस गिरती हैं जिससे गाड़ी के फिसलने का खतरा बना रहता हैं। इसलिए सभी लोग सावधानी के साथ यात्रा करे।
खाई में गिरी कार, युवक की मौत, युवती घायल..
उत्तराखंड: आज उत्तराखंड में सड़क हादसे भयावह तरीके से बढ़ रहे हैं। वाहनों की बढ़ती संख्या तथा लापरवाही के कारण आज सड़क पर चलना या वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन हमेशा संभलकर ही चलाएं। पहाड़ों से आए दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर टिहरी गढ़वाल से भी सामने आयी है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। युवक और युवती दोनों ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे। जानकारी के अनुसार कार श्रीनगर से चिन्यालीसौड़ की तरफ आ रही थी। कार कंडीसौड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र भल्डियाणा के पास बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नई टिहरी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवती का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान संजय राणा निवासी गंगोरी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। जबकि घायल युवती की पहचान सावित्री राणा निवासी बड़ेथी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। संजय राणा पॉलिटेक्निक चिन्यालीसौड़ में वरिष्ठ सहायक और सावित्री राणा सिविल इंजीनियरिंग विभाग में लेक्चरर पद पर तैनात हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है।