इन आठ शहरों में लॉन्च हुआ एयरटेल 5G प्लस..
जानें कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा..
देश-विदेश: भारत में एयरटेल 5G प्लस की सेवा बीते गुरुवार से शुरू हो गई है और देश में 5G स्पीड की सेवा देने के लिए एयरटेल बिल्कुल तैयार है। शुरुआती दौर में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी के उपभोक्ता एयरटेल 5G प्लस का लाभ ले सकेंगे। इन आठ शहरों में 5G सक्षम स्मार्टफोन वाले मौजूदा एयरटेल ग्राहक अब बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मौजूदा डाटा प्लान्स पर ही एयरटेल 5G प्लस का अनुभव कर सकेंगे। शेष अर्बन भारत को 2023 के अंत तक यह सेवा मिलने की उम्मीद है, जिससे यह 5G रोल-आउट भारत का सबसे तेज रोल-आउट में से एक बन जाएगा।
जानें क्या हैं एयरटेल 5G प्लस के फायदे?
एयरटेल 5G प्लस के आने से ग्राहकों का उत्साह बढ़ गया है। साथ ही, अब वे 5G नेटवर्क पर तकरीबन 30 गुना ज्यादा तेजी से इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि आपको एयरटेल 5G प्लस का लाभ उठाने के लिए अपना सिम भी नहीं बदलना पड़ेगा। आप किसी भी 5G डिवाइस में अपने Airtel 4G के सिम में ही 5G की सेवा पा सकते हैं। 5G आने से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक क्रांति देखने को मिलेगी। अब लोग 5G की तेज इंटरनेट स्पीड पर समय की बचत करते हुए अपने सारे काम आसानी से कर सकते हैं। जैसे- वे अपने ऑफिस के काम से लेकर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग, गेमिंग, हाई स्पीड डाउनलोडिंग आदि कर सकेंगे।
एयरटेल 5G प्लस दे रहा है और भी बहुत कुछ
अपने भारतीय ग्राहकों को सर्वोत्तम 5G अनुभव प्रदान करने के लिए, टेलीकॉम ब्रांड ने एक विशिष्ट प्रकार की तकनीक को चुना है, जिसका दुनिया में सबसे विकसित ईकोसिस्टम है और सबसे बड़े पैमाने पर व्यापक स्वीकृति भी है। एयरटेल 5G प्लस के लॉन्च के मौके पर भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, “एयरटेल पिछले 27 वर्षों से भारत की दूरसंचार क्रांति में सबसे आगे रहा है। आज हमारी यात्रा में यह एक और कदम है। हम अपने ग्राहकों के लिए सबसे अच्छा अनुभव देने के लिए बेहतरीन नेटवर्क का निर्माण करते हैं। हमारे लिए, हमारे ग्राहक हमारे हर काम के मूल में हैं। इसलिए हमारा समाधान किसी भी 5G हैंडसेट और मौजूदा सिम पर काम करेगा जो ग्राहकों के पास है। एयरटेल 5G प्लस आने वाले वर्षों में लोगों के संवाद करने, रहने, काम करने, जुड़ने और खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित करेगा।”
5G इनोवेशन में Airtel रहा सबसे आगे
एयरटेल सबसे पहले भारत में 5G लाने में सक्षम इसीलिए है क्यूंकि बीते वर्षों में 5G इनोवेशन के क्षेत्र में एयरटेल सबसे आगे रहा है। उसने देश के कई हिस्सों में एयरटेल 5G का परीक्षण करने में सफलता हासिल की है। 5G इनोवेशन के दृष्टिकोण से एयरटेल ने देश में इन कार्यों को सफलतापूर्वक किया।
हैदराबाद में भारत के पहले लाइव 5G नेटवर्क का सफल परीक्षण किया
भारत का पहला 5G संचालित होलोग्राम तैयार किया, जिसके द्वारा महान क्रिकेटर कपिल देव ने होलोग्राम द्वारा लोगों से बातचीत की। यह होलोग्राम Airtel ने दूरसंचार विभाग द्वारा दिए गए एक परीक्षण नेटवर्क पर टेस्ट किया। यही नहीं, Airtel ने 1983 की कपिल देव की विश्व कप की 175 नॉट आउट की पारी का रिक्रिएशन भी किया, जिसका अनुभव लोगों ने अपने 5G स्मार्टफोन पर किया।
भारत की पहली 5G कनेक्टेड एम्बुलेंस का संचालन अपोलो अस्पताल के साथ साझेदारी में किया।
Airtel ने ही पहली बार Bosch से मिलकर मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में काम करने वाला भारत का पहला निजी 5G नेटवर्क लॉन्च किया।
यदि आप भी शानदार स्पीड वाले एयरटेल 5G प्लस का अनुभव करने के लिए तैयार हैं तो आपको बता दें कि वे सभी ग्राहक जो इन आठ शहरों में रहते हैं, यदि उनके स्मार्टफोन 5G के लिए तैयार हैं तो 5G नेटवर्क को सक्षम करने के लिए अपने मौजूदा 4G सिम का उपयोग कर सकते हैं। आपके शहर या राज्य में एयरटेल 5G प्लस की सेवा बहाल है या नहीं और आपके स्मार्टफोन पर 5G है या नहीं, इसकी जानकारी Airtel Thanks App के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। एयरटेल 5G प्लस के साथ ग्राहकों के लिए नवीनतम अनुभवों की कोई सीमा नहीं है।