तीन और मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी जीनोम सीक्वेसिंग,केंद्र से मांगी तीन लाख कोविड वैक्सीन..
उत्तराखंड: राज्य सरकार जल्द ही राजकीय मेडिकल कॉलेज दून के अलावा तीन और मेडिकल कॉलेजों में कोविड संक्रमित सैंपलों के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग लैब स्थापित करेगी। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली को ऐसा करने के लिए पंजीकरण प्राधिकरण के लिए कहा गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोविड टीकाकरण की 3 लाख बूस्टर खुराक का अनुरोध किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के निर्देशन में शुक्रवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में राज्य की तैयारियों की जानकारी दी। उनका कहना हैं कि प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने के साथ ही चारों मेडिकल कॉलेजों में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब की स्थापना की जा चुकी हैं।
दून मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए परीक्षण किया जा रहा है। सरकार ने बूस्टर डोज अभियान शुरू किया है। इसके लिए राज्य को तीन लाख बूस्टर खुराक की जरूरत है। डॉ. आर.के. बैठक में राजेश, स्वास्थ्य सचिव डॉ. विनीता शाह, एनएचएम की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी, डॉ. पंकज सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए थे।
तैयारियों को परखने के लिए 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को कोविड टीकाकरण दर, आरटीपीसीआर जांच और संक्रमित नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का अधिकार दिया। 27 दिसंबर को सभी राज्यों के अस्पतालों में उनकी तैयारी का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल कराई जाए। ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन, कर्मचारियों और संसाधनों की कितनी जरूरत होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस पर सभी राज्यों से रिपोर्ट मांगेगा।
मेडिकल कॉलेजों की लैब में प्रतिदिन 11 हजार आरटीपीसीआर जांच की क्षमता
देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा में राज्य के मेडिकल स्कूलों में प्रतिदिन 11,000 से अधिक आरटीपीसीआर परीक्षण किए जा सकते हैं, जबकि इन मेडिकल स्कूलों में स्थापित जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला में मासिक रूप से 2,000 से अधिक जीनोम अनुक्रमित किए जा सकते हैं। दून मेडिकल कॉलेज में अभी संक्रमित सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। पंजीकरण के लिए एनसीडीसी की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही हल्द्वानी, अल्मोड़ा और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब का संचालन शुरू हो जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के पास 22428 ऑक्सीजन सिलिंडर
कोरोना की तीसरी लहर के लिए सरकार ने चिकित्सा उपकरणों का इंतजाम किया था। राज्य में वर्तमान में 86 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 9743 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और 22428 ऑक्सीजन सिलेंडर संचालित हैं। सरकारी अस्पतालों में भी 1032 वेंटिलेटर, 8189 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और 762 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। 11 सरकारी पैथोलॉजी लैब में रोजाना करीब 15 हजार आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध है।
नेजल वैक्सीन को केंद्र की मंजूरी, पहले निजी अस्पतालों में होगी उपलब्ध..
देश-विदेश: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चीन समेत कई देशों में एक अहम फैसला किया गया है।देश में नेजल वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। आप इसे बूस्टर खुराक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। निर्णय के अनुसार, नेजल वैक्सीन पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी।
आपको बता दे कि यह इंट्रानेजल टीका व्यापक रूप से प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को ट्रिगर करने में सहायता करेगा। सार्स-सीओवी-2 जैसे कई वायरस सामान्यतौर पर म्यूकोसा के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं। यह एक ऊतक है जो नाक के अंदर होता है। म्यूकोसल झिल्ली की कोशिकाएं और अणु वायरस से संक्रमित होते हैं।
ऐसे में शरीर के अंदर जाने से पहले वायरस से छुटकारा पाने के लिए नेजल शॉट का इस्तेमाल किया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार इंट्रानैसल टीकाकरण शॉट इम्युनोग्लोबुलिन ए (IgA) का उत्पादन करता है, जो वायरस के प्रवेश के बिंदु यानी नाक पर ही एक शक्तिशाली प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया प्राप्त करके वायरस को बढ़ने से रोक सकता है।
ये बातें इस वैक्सीन को बनाती हैं बेहद खास..
1- भारत बायोटेक द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक यह नेजल वैक्सीन, अब तक प्रयोग में लाई जा रही अन्य वैक्सीन्स से काफी अलग और प्रभावी है। कुछ बातें इसे बेहद खास बनाती हैं।
2- यह वैक्सीन चूंकि नाक के माध्यम से दी जाती है जो नाक के भीतर प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार करके वायरस के प्रवेश करते ही उसे निष्क्रिय कर देगी।
अब तक दी जा रही वैक्सीन्स से अलग, इसके लिए निडिल की आवश्यकता नहीं होगी।
3- इसे उपयोग में लाना भी आसान है घर पर भी इसको प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों की आवश्यकता भी नहीं है।
4- सुई से संबिधित जोखिमों जैसे संक्रमण, या वैक्सीनेशन के बाद होने वाले दर्द से मुक्ति मिलेगी।
5- बच्चों और वयस्कों के लिए आदर्श रूप से उपयुक्त है।
6- सबसे खास बात यह वायरस को शरीर में प्रवेश करने से पहले ही मारने की क्षमता वाली है, ऐसे में इससे शरीर के अंगों को होने वाली समस्याओं का जोखिम नहीं होगा।
बिग ब्रेकिंग- भारत में दम तोड़ने की कगार पर कोरोना..
देश-विदेश: देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार ( 25 नवंबर) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 347 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान तीन मरीजों की मौत भी हुई। इसके अलावा देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5,516 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,30,604 लोगों की मौत हुई है और 4,41,34,710 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आपको बता दे कि बीते 24 घंटों में संक्रमण से दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 408 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि पांच लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज 61 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.89 खुराक दी जा चुकी हैं।
कोरोना से राहत की ओर जा रहा भारत, लेकिन इन राज्यों में डरा रहे हैं आंकड़े..
देश-विदेश: देश में पिछले 24 घंटे में 14 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है और इसी अवधि में अन्य राज्यों तथा प्रदेशों में कोरोना के मामले में गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि शनिवार सुबह सात बजे तक 219.27 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,430 नये मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में सक्रिय मरीजों की संख्या 35 बढ़कर 26618 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2,378 है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,70,935 हो गयी है और स्वस्थ दर 98.76 प्रतिशत है।
बता दे कि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से आठ मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 528874 तक पहुंच गई है। सक्रिय दर 0.06 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में भी छह सक्रिय मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 434 हो गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1977712 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 26506 पर बरकरार है जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 154 संक्रमित मामले बढ़ने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 2759 हो गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7975667 हो गयी है और इस दौरान चार मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 148371 हो गया है।
कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 51 मामले बढ़कर 2950 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4023300 हो गयी और इसी अवधि में महामारी से एक मरीज की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 40292 हो गयी है। हरियाणा में कोरोना महामारी के 14 मामलों में वृद्धि होने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 237 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1044543 हो गया है और मृतकों की संख्या 10709 है।
24 घंटे में देश में कोरोना के 4858 नए मामले,18 की हुई मौत..
देश-विदेश: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों के अंदर देश में 4858 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 48,027 पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 4,45,39,046 पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण के कारण देश में बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। इसके साथ ही केरल में पूर्व में हुईं आठ मौतों को भी आंकड़ों में शामिल किया है। अब देश में कोरोना के कारण कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,355 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,735 लोग ठीक हुए। संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत दर्ज की गई।
देश में कोविड के 6,395 नए मरीज आए सामने..
देश-विदेश: गुरुवार को कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 6,395 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,78,636 हो गई है। बीते 24 घंटे में अकेले 14 मौतों केरल में हुई, जबकि देश में 33 लोगों की मौत के साथ अभी तक मरने वालों की संख्या 5,28,090 हो गई है।
देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 50,594 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 252 की गिरावट दर्ज की गई है।
दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत दर्ज की गई। कोविड-19 बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,39,00,204 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 213.91 करोड़ टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
आपको बता दे कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। देश में 4 मई को दो करोड़, पिछले साल 23 जून 2021 को तीन करोड़ और इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ पहुंच गई है।
कोरोना सक्रिय केस और संक्रमण दर में भी गिरावट, 24 घंटे में 68 मौत..
उत्तराखंड: देश में बीते 24 घंटे में नए कोरोना केस, सक्रिय केस और संक्रमण दर तीनों में गिरावट आई। सक्रिय केस में बीते 24 घंटे में 4271 की गिरावट आई है। हालांकि बीते 24 घंटे में महामारी से 68 मौतें दर्ज हुई हैं। इनमें केरल द्वारा जोड़ी गई 24 मौतें शामिल हैं। शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार 15,815 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 20,018 मरीज कोरोना से उबर गए। देश में सक्रिय केस शुक्रवार की तुलना में और घटकर 1,19,264 हो गई। दैनिक संक्रमण दर 4.36 फीसदी रह गई है।
सक्रिय केस कुल केस की तुलना में घटकर 0.27 फीसदी हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 68 मौतों के साथ कुल मौतें बढ़कर 5,26,996 हो गई है। इसी तरह कुल केस बढ़कर 4,42,39,372 हो गए हैं। शुक्रवार को देश में 16,561 नए संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 5.44 फीसदी दर्ज की गई थी। शनिवार को राष्ट्रीय कोविड रिकवरी रेट 98.54 फीसदी दर्ज की गई। शनिवार को साप्ताहिक संक्रमण दर 4.79 फीसदी दर्ज की गई। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी।
महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,35,93,112 हो गई है। देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड वैक्सीन की 207.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
बूस्टर डोज़ के रूप में लगेगा कॉर्बेवैक्स टीका..
देश-विदेश: केंद्र सरकार ने कोविड की रोकथाम के लिए बॉयोलॉजिकल ई कंपनी द्वारा तैयार कॉर्बेवैक्स बूस्टर टीके को मंजूरी दे दी है। ये 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगाए जाएंगे। सूत्रों का कहना हैं कि जिन लोगों ने कोवाक्सिन या कोविशील्ड टीके पूर्व में लगवाए हैं, उन्हें कॉर्बेवैक्स की खुराक बूस्टर टीकों के रूप में दी जा सकेगी। यह पहला मौका है, जब बूस्टर डोज के रूप में प्राथमिक टीकाकरण में दी गई टीके की खुराक को छोड़कर दूसरे टीके को मंजूरी दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह मंजूरी टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के कोविड-19 वर्किंग ग्रुप द्वारा हाल ही में की गई सिफारिशों के आधार पर दी है। कॉर्बेवैक्स को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोवेक्सिन या कोविशील्ड टीकों की दूसरी खुराक लगने की तारीख से छह महीने या 26 सप्ताह पूरा होने के बाद एक एहतियाती खुराक के रूप में दिया जा सकेगा।
कॉर्बेवैक्स की खुराक लेने के लिए Co-WIN पोर्टल पर आवश्यक परिवर्तन किए जा रहे हैं। यह देश का पहला स्वदेशी रूप से विकसित आरबीडी प्रोटीन वैक्सीन है। अभी कॉर्बेवैक्स कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को टीका लगाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ने 4 जून को कॉर्बेवैक्स को 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए एहतियाती खुराक के रूप में मंजूरी दी थी।
कोरोना मामलों में तेज गिरावट, संक्रमण दर 3.50 फीसदी..
देश-विदेश: देश में कोरोना संक्रमण में रोजाना उतार-चढ़ाव आ रहा है। बीते 24 घंटे में 12,751 नए मामले मिले, वहीं सक्रिय केस में भी और गिरावट आई। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 3.50 फीसदी दर्ज हुई। मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय केस 1,31,807 हैं। बीते 24 घंटे में 16,412 लोग कोरोना से उबर गए।
सोमवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 1,35,510 थी और 16,167 नए संक्रमित मिले थे। इस तरह मंगलवार को नए मामलों व सक्रिय केस दोनों में गिरावट आई है। वही दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,372 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामले 7,484 हो गए हैं। वहीं, 1,927 मरीज ठीक हुए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई।
24 घंटे में सामने आये कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए केस, 70 मौतें..
देश-विदेश: देश में कोरोना के नए मामलों में शुक्रवार को फिर उछाल नजर आया। 20 हजार से ज्यादा नए केस मिले और 70 मरीजों की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 20,551 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 21595 लोग स्वस्थ भी हुए। बीते 24 घंटे में हुई 70 मौतों के साथ देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,600 हो गई वहीं, कुल मरीज बढ़कर 4,41,07,588 हो गए।
दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 5.14 फीसदी हो गई है। सक्रिय केस 1,35,364 हैं। बता दे कि गुरुवार को देश में कोरोना के नए मामलों में करीब 16 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। कल कोरोना के 19,893 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि बुधवार को 17,135 नए मामले सामने आए थे। ये शुक्रवार को और बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच गए।
गुरुवार को देश में संक्रमण से 53 लोगों की मौत हुई थी, जबकि शुक्रवार को 70 मौतें हुईं। यानी शुक्रवार को संक्रमण व मौतों दोनों में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, सक्रिय केस में गुरुवार के मुकाबले कमी आई। गुरुवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई थी जो शुक्रवार को और घटकर 1,35,364 रह गई।