पावरी गर्ल ने अब गाया साथिया फिल्म का गाना, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल..
देश-विदेश: पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ‘पावरी हो रही है’ गर्ल दानानीर मोबीन ने एक बार फिर से वापसी की है। मोबीन गाने का शौक भी रखती हैं और इस बार उन्होंने गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो मोबीन दानानीर को बॉलीवुड फिल्म साथिया का गाना ‘चुपके से लग जा गले’ गाते हुए देखा जा सकता है। पावरी गर्ल ने ये वीडियो ने पिछले हफ्ते साझा किया था, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
पार्टी हो रही है वीडियो से मिली थी लोकप्रियता..
आपको बता दे कि पाकिस्तान की सोशल मीडिया सेंसेशन दानानीर मोबीन अपने वीडियो पार्टी हो रही है से रातों रात फेमस गई थीं और उन्हे पावरी गर्ल के नाम से पहचाना जाने लगा। फिलहाल अपने इस लेटेस्ट वीडियो से भी वह छा गई हैं। मोबीन प्रोफेशनल सिंगर नहीं हैं और शौकिया तौर पर गाती हैं। इसलिए मोबीन ने अपने इंस्टाग्राम से गाना गाते हुए वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा- ‘चुपके से…. मैं! मुझे यह गाना बहुत पसंद आया और मैं इसे ट्राई करना चाहती था। मैं मुख्य रूप से प्रोफेशनल गायक नहीं हुं तो प्लीज नो हेट।
दानानीर मोबीन का ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं और अब तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- आपकी आवाज बहुत खूबसूरत है तो नफरत करने का कोई मतलब ही नहीं बनता। इसी तरह से दूसरे ने लिखा- बहुत अच्छी आवाज है। अन्य यूजर्स भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं, हालांकि कुछ यूजर्स मोबीन को ट्रोल भी करते दिखाई दिए।