सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर सख्त रुख, शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश..
उत्तराखंड: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में लगातार घटती छात्र संख्या को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गंभीर चिंता जताते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शिक्षा महानिदेशालय स्तर पर जांच समिति गठित की जाएगी। समिति विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। समस्या की जड़ तक पहुंचकर समाधान निकाला जाएगा।
उत्तराखंड में सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। 2800 से अधिक ऐसे विद्यालय हैं, जहां छात्र संख्या 10 या उससे भी कम रह गई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। विभागीय समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा महानिदेशालय को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश। रिपोर्ट के आधार पर छात्रवृद्धि के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
वही मंत्री ने निजी स्कूलों को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरटीई (निःशुल्क शिक्षा) के तहत बच्चों के प्रवेश को सुनिश्चित किया जाए। किताबों, स्कूल ड्रेस और मनमानी फीस वृद्धि से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हो। इसके लिए विभाग द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों की निगरानी बढ़ाई जाए।
विद्यालयों में जरूरत के अनुसार शुरू होंगे नए विषय..
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में जल्द ही आवश्यकतानुसार नए विषय शुरू किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (CEO) को अपने जिलों के प्रस्ताव शिक्षा महानिदेशालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना हैं कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावक संघों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हर जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो विद्यालयों के उच्चीकरण का प्रस्ताव तैयार होगा। राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों की स्थापना के लिए भी प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। शिक्षा मंत्री का कहना हैं कि सरकारी विद्यालयों को छात्रों के अनुरूप आधुनिक और विषयगत रूप से सशक्त बनाना हमारा उद्देश्य है। नए विषयों की शुरुआत से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।
इसी महीने शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश..
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यालयों के उच्चीकरण, क्लस्टर विद्यालयों की स्थापना, डी व सी श्रेणी के स्कूलों से संबंधित प्रस्ताव इस माह तक शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए जिन जिलों से प्रस्ताव समय पर प्राप्त नहीं होंगे, ऐसे जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही डॉ. रावत ने अधिकारियों को सभी विद्यालयों में पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, कंप्यूटर और शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर की भूमि पर बनेगा डिग्री कॉलेज- शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत..
उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज करोड़ों रुपए की लागत के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए हैं। साथ ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से संवाद कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इसी बीच कमलेश्वर मंदिर में पौने दो करोड़ की लागत से होने वाले नवनिर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और जानकारी देते हुए कहा कि कमलेश्वर मंदिर का गर्भ ग्रह अष्टधातु से बनाया गया है, जिसकी लागत 11 लाख रुपए है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय (श्रीनगर) पहुंचे, जहां उन्होंने 21 लाख 14 हजार रुपए की लागत से विद्यालय के नव निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही वार्ड नंबर 10 में बुघाणी रोड के समीप स्वागत द्वार का लोकार्पण किया, जिसकी लागत 5 लाख 27 हजार रुपए है। उनका कहना है कि राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर की 20 नाली भूमि पर एक डिग्री कॉलेज भी बनाया जाएगा, जिससे दूर-दराज के छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
धन सिंह रावत का कहना हैं कि प्रत्येक स्कूलों में टीचरों की कमियों को पूरा किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में 7 हजार टीचरों की नियुक्तियां चल रही हैं। पौड़ी जिले में 300 नियुक्तियां प्राथमिक स्कूलों में होनी हैं, जिसमें 150 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं, जबकि अन्य को 5 सितंबर से पहले नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में 1 से 9 तक छात्र संख्या होगी, वहां एक टीचर दिया जाएगा। वहीं जहां 10 से 30 तक छात्र संख्या होगी, वहां पर दो टीचर दिए जाएंगे, जबकि 30 से 70 तक छात्र संख्या वाले स्कूलों में तीन टीचर होंगे। वहीं 70 से 100 छात्र संख्या वाले स्कूलों में चार टीचर और 100 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में पांच अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी।
धन सिंह रावत ने कहा कि कई गांव के स्कूल ऐसे हैं, जहां रास्ते सही नहीं हैं, उन स्कूलों में लाइट की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही श्रीनगर नगर निगम के अंतर्गत 100 से अधिक लाइटें लगाई जाएगी, जिससे समस्त नगर निगम क्षेत्र रात में जगमगाता नजर आएगा और गोला बाजार को डेढ़ करोड़ की लागत से भव्य बनाया जाएगा। वहीं, उन्होंने रामलीला कमेटी के लोगों के साथ बैठक कर रामलीला मैदान को और अधिक भव्य बनाने हेतु विचार-विमर्श किया। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में सभी सीनियर रेजिडेंट व समस्त जूनियर रेजिडेंट ( पीजी एवं नॉन पीजी ) एवं इंटर्न चिकित्सकों से व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु सुझाव लिए, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 40 दिनों के अंतर्गत 100 प्रतिशत समस्त उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ दे दिया जाएगा और मेडिकल कॉलेज में जहां-जहां जरूरत होगी, वहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे।
आपको बता दे कि धन सिंह रावत द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली के नवनिर्माण कार्य (लागत 36 लाख 30 हजार रुपए) का शिलान्यास भी किया गया। इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में नर्सेस हॉस्टल के मरम्मत कार्य, आवासीय कॉलोनी में जाने वाले मार्ग के निकट नाले के मरम्मत कार्य, आठ प्राइवेट कक्षा कक्ष की मरम्मत और पुताई के कार्य समेत फार्माकालॉजी विभाग को जाने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।