उत्तरकाशी और गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन अब थंबी एविएशन करेगी..
उत्तराखंड: उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत उत्तरकाशी (जोशियाड़ा) और चमोली (गौचर) के लिए हेली सेवा का संचालन अब थंबी एविएशन करेगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है, और जल्द ही नई हेली सेवा शुरू की जाएगी। इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर हवाई सुविधा मिलेगी। पर्यटकों को उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों तक आसान पहुंच मिलेगी। साथ ही स्थानीय लोगों को भी हवाई सेवा का लाभ मिलेगा, जिससे यात्रा सुगम होगी।
उत्तराखंड में हवाई सेवा का विस्तार करते हुए 7 नवंबर 2024 को जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और गौचर (चमोली) के लिए हेली सेवा शुरू की गई थी। प्रारंभ में यह सेवा अस्थायी रूप से पवन हंस को सौंपी गई थी, लेकिन अब उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने नए टेंडर के तहत थंबी एविएशन का चयन किया है। बता दे कि फिलहाल जोशियाड़ा और गौचर के लिए हेली सेवा बंद है। नई कंपनी के चयन के बाद जल्द ही संचालन शुरू होगा।जिससे चारधाम यात्रा और स्थानीय यात्रियों को मिलेगी बेहतर हवाई सुविधा। शीघ्र ही औपचारिक घोषणा और सेवा बहाल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती का कहना हैं कि जोशियाड़ा व गौचर के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। थंबी एविएशन के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।