चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह, जीएमवीएन की बुकिंग सात करोड़ के पार..
उत्तराखंड: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर चारधाम यात्रा 2025 का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री सतपाल महाराज का कहना हैं कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की संस्कृति, अध्यात्म और आस्था का प्रतीक है। मैं सभी श्रद्धालुओं के लिए मंगलमय यात्रा की कामना करता हूँ। बता दे कि चारधाम यात्रा के अंतर्गत गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम आते हैं, और इसका शुभारंभ हर वर्ष अक्षय तृतीया से होता है। इस पवित्र यात्रा के साथ ही पूरे उत्तराखंड में धार्मिक उत्सव और आस्था का वातावरण बन गया है।
महाराज का कहना हैं कि चारधाम यात्रा के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के गेस्ट हाउसों में अब तक 7,85,85,579 ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग हो चुकी हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या में से एक मानी जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस वर्ष पंजीकरण प्रक्रिया को और अधिक सरल और बहुविकल्पीय बना दिया हैं। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन पंजीकरण, मोबाइल एप से पंजीकरण के साथ-साथ इस वर्ष आधार नंबर से भी पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई है। ऑफलाइन पंजीकरण 28 अप्रैल 2025 से शुरू कर दिए गए हैं।
यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में अभी तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन काउंटरों के माध्यम से कुल 22,67,190 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। मंत्री महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा में सुरक्षा और ट्रैफिक पर नजर रखने के लिए 18 ड्रोन सक्रिय हैं। इसके अलावा 2000 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। यात्रा मार्ग पर 15 सुपर जोन, 136 पार्किंग और 56 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। यातायात का ज्यादा प्रेशर देखते हुए होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं को रोका जाएगा और यहीं पर उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
चारधाम यात्रा से पहले जीएमवीएन को 7 करोड़ की बुकिंग, ग्रीन यात्रा को भी मिलेगा बढ़ावा..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां जोरों पर हैं और श्रद्धालुओं का उत्साह भी चरम पर है। यात्रा शुरू होने से पहले ही गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) को अब तक 7 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग मिल चुकी है। यह आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि इस बार की यात्रा अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इस बार की यात्रा को खास बनाने के लिए GMVN “ग्रीन यात्रा” को भी प्रमोट कर रहा है। इसके तहत प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष फोकस किया जा रहा है। निगम पर्यावरण के अनुकूल यात्रा अनुभव देने के लिए स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है।
चारधाम यात्रा उत्तराखंड के व्यवसायियों के लिए जहां एक बड़ा आर्थिक स्रोत बनकर सामने आती है, वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के लिए भी यह यात्रा हर साल नया उत्साह और रिकॉर्ड लेकर आती है। यात्रा शुरू होने से पहले ही GMVN को अपने गेस्ट हाउस, ट्रैवल सेवाएं और अन्य सुविधाओं के लिए 7 करोड़ रुपये से अधिक की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है।GMVN ने इस बार यात्रियों के लिए सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। सभी गेस्ट हाउसों की मरम्मत, साफ-सफाई और डिजिटल बुकिंग व्यवस्था को अधिक सहज बनाया गया है। यात्रा मार्ग पर GMVN की ट्रैवल और लॉजिंग सेवाओं को यात्रियों की पहली पसंद माना जा रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान GMVN की गतिविधियों से जुड़े स्थानीय व्यवसायियों, होटल मालिकों, ड्राइवरों और गाइड्स को भी प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा का कहना हैं कि निगम चारधाम यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है। निगम के सभी गेस्ट हाउसों को यात्रा से पहले दुरुस्त कर दिया गया है। जहां पर भी रिपेयर आदि की जरूरत थी, वो सारे काम पूरे कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निगम स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा शुरू होने से पहले एक फाइनल इंस्पेक्शन कर दिया जाए।
GMVN के गेस्ट हाउस में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मिलेगी चार्जिंग की सुविधा..
जीएमवीएन एमडी विशाल मिश्रा ने कहा कि चारधाम यात्रा रोड पर मौजूद जीएमवीएन के तकरीबन 21 गेस्ट हाउस में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सुविधा प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही एडवांस बुकिंग करने वाले और आने वाले तमाम तीर्थयात्री व पर्यटकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रखने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से कुछ जानकारियां साझा की गई है। जिसमें बताया गया है कि उन्हें चारधाम यात्रा के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है? जिसमें पहाड़ों में कूड़े और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आदि शामिल हैं।
क्या सेवाएं देता है GMVN?
गढ़वाल मंडल विकास निगम उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अंतर्गत आने वाला एक सरकारी निगम है, जो कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के अलावा उत्तराखंड आने वाले तमाम पर्यटकों को गेस्ट हाउस, ट्रैवल पैकेज के साथ ही अलग-अलग डेस्टिनेशन आधारित इंटीग्रेटेड पैकेज ऑफर करता है। गढ़वाल मंडल विकास निगम बेहद पुराना एक राजकीय निगम है। इसलिए यह अन्य निजी ट्रैवल एजेंसियों से ज्यादा विश्वसनीय है तो वहीं इनके गेस्ट हाउस उत्तराखंड के तमाम खूबसूरत स्थान पर मौजूद हैं। खास बात ये है कि जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजन और संस्कृति की झलक देखने को मिल जाती है।