उत्तराखंड पुलिस विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने बंपर भर्ती निकाली है। ये भर्ती गृह विभाग के अंतर्गत एसआई (सब इंस्टपेक्टर) स्तर के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर 20 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है। आपको बता दे कि आयोग ने सब इंस्टपेक्टर के 222 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें नागरिक पुलिस-एलआईयू में एसआई, अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी और पीएसी-आरबीआई में गुल्मनायक पद शामिल हैं। उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्म नायक पुरुष (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पद और द्वितीय अधिकारी महिला और पुरुष (अग्निशमन) के 25 पदों के लिए अर्हता रखने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि एसआई और गुल्मनायक पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस साइड से ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स होना भी जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। परीक्षा के लिए शारीरिक मानक परीक्षा एवं लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) का आयोजन प्रदेश के 13 परीक्षा केद्रों पर किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस भर्ती में पहले फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट क्वालिफाइंग होगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही मेरिट बनेगी। एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट एवं प्रादेशिक सेना में दो वर्ष का अनुभव रखने वालों को प्रेफरेंस मिलेगा। जल्द ही एग्जाम की डेट भी घोषित कर दी जाएगी।
इन पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी जानकारी..
उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग केपदों पर भर्ती निकली है। ये भर्ती व्यायाम प्रशिक्षकों के 60 पदों पर निकाली गई है। जिसका विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दे कि यूकेएसएसएससी ने व्यायाम प्रशिक्षकों की भर्ती निकाली है। बताया जा रहा है कि ये भर्तीयुवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग में व्यायाम प्रशिक्षकों के 59 और डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल में व्यायाम प्रशिक्षक के एक पद के लिए निकाली गई है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एनआईएस पटियाला या उससे संबद्ध अन्य संस्थानों से प्रशिक्षण (कोचिंग) में डिप्लोमा होना चाहिए। या फिर बीपीएड, डीपीएड या बीपीई की डिग्री होनी चाहिए।आवेदकों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना एक जुलाई 2023 के मुताबिक की जाएगी। आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक होना चाहिए।
वहीं बताया जा रहा है कि 22 जनवरी से 18 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा। इसके बाद 13 से 15 फरवरी तक आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे। आयोग ने मार्च में इसकी भर्ती परीक्षा प्रस्तावित की है। जबकि जनरल, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये, एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये शुल्क देय होगा। आयोग ने भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी साथ में जारी किया है।
उत्तराखंड में इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, आज है आवेदन करने की लास्ट डेट..
उत्तराखंड: प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी भर्ती ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर दो जनवरी तक ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते है। बताया जा रहा है कि देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में काउन्सलर, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, डाटा मैनेजर, टेक्निकल आफिसर आदि पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए है। हर पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग -अलग है। जिसमें डिप्लोमा, बीएससी, एमएससी मांगा गया है। आवेदन की अंतिम तिथि दो जनवरी 2023 बताई जा रही है।
देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में अनुबंध के आधार पर उत्तराखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी, देहरादून ने काउंसलर, लैब टेक्निशियन, एएनएम, डाटा मैनेजर और टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। पद की कुल संख्या 17 है। इच्छुक उम्मीदवार 02 जनवरी 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती पद की कुल संख्या:
काउंसलर (आईसीटीसी, गांधी नेत्र अस्पताल, देहरादून) और ICTC, CHC विकासनगर देहरादून) पदों की संख्या: 02 आवश्यक योग्यता: राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत परामर्श / शिक्षा में 3 साल के अनुभव के साथ मनोविज्ञान / सामाजिक कार्य नृविज्ञान / मानव विकास / नर्सिंग में स्नातक डिग्री। या मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/नृविज्ञान/मानव विकास/नर्सिंग में स्नातकोत्तर डिग्री। वेतन: INR 21000 ।
पद का नाम: काउंसलर (OST संयुक्त अस्पताल, प्रेमनगर, देहरादून) पदों की संख्या: 01 आवश्यक योग्यता: परामर्श में 3 साल के अनुभव के साथ मनोविज्ञान / सामाजिक कार्य / नृविज्ञान / मानव विकास / नर्सिंग में स्नातक की डिग्री / राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षित करना। या मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/नृविज्ञान/मानव विकास/नर्सिंग में स्नातकोत्तर डिग्री। वेतन: INR 21000 / –
पद का नाम: काउंसलर (ARTC, जिला (राज्याभिषेक) अस्पताल, देहरादून) पदों की संख्या: 02 आवश्यक योग्यता: तकनीकी अधिकारी मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/मानव विज्ञान/मानव विकास/नर्सिंग में स्नातक डिग्री के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत परामर्श/शिक्षा में 3 साल का अनुभव। या मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/नृविज्ञान/मानव विकास/नर्सिंग में स्नातकोत्तर डिग्री। वेतन: INR 21000 / ।
पद का नाम: काउंसलर (ब्लड बैंक, IMA ब्लड बैंक देहरादून और HIHT जॉली ग्रांट, देहरादून) पदों की संख्या: 02 आवश्यक योग्यता: समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / सामाजिक कार्य / नृविज्ञान / मानव विकास में स्नातकोत्तर डिग्री . वेतन: INR 21000 / –
पद का नाम: काउंसलर (DSRC, SPS सरकारी अस्पताल, ऋषिकेश, देहरादून) पदों की संख्या: 01 आवश्यक योग्यता: मनोविज्ञान / सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र / नृविज्ञान / मानव विकास / नर्सिंग में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा स्वास्थ्य क्षेत्र में परामर्श के क्षेत्र में काम करने के पीजी डिग्री / डिप्लोमा के बाद 1 वर्ष का अनुभव; अधिमानतः एसटीआई/आरटीआई और एचआईवी में। या मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/नर्सिंग में स्नातक डिग्री के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में काउंसलिंग में 3 साल का अनुभव अधिमानतः एसटीआई/आरटीआई और एचआईवी में। वेतन : INR 21000 ।
पद का नाम: लैब तकनीशियन (ब्लड बैंक, दून मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, देहरादून और आईएमए ब्लड बैंक, देहरादून) पदों की संख्या: 02 आवश्यक योग्यता: चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (एमएलटी) में डिग्री या चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (एमएलटी) में डिप्लोमा . वेतन: INR 21000 /
पद का नाम: लैब तकनीशियन (ICTC CHC विकासनगर, देहरादून, हर्बर्टपुर, क्रिस्टैन अस्पताल देहरादून और उप-जिला (सेंट मैरी) अस्पताल, मसूरी) पदों की संख्या: 03 आवश्यक योग्यता: चिकित्सा प्रयोगशाला में स्नातक प्रौद्योगिकी (बीएससी) स्नातक के बाद न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव। या डिप्लोमा के बाद 2 साल के अनुभव के साथ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा। वेतन: INR 21000 / – पद का नाम: लैब तकनीशियन (SRL HIHT जॉली ग्रांट, देहरादून)
पदों की संख्या: 01 आवश्यक योग्यता: मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (बीएससी) में स्नातक या कम से कम 2 साल के कोर्स के साथ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा अवधि या कम से कम एक वर्ष की अवधि के पाठ्यक्रम के साथ चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र, या विज्ञान में स्नातक। वेतन: INR 21000 ।
पद का नाम: ANM (OSTC संयुक्त अस्पताल प्रेमनगर, देहरादून) पदों की संख्या: 01 आवश्यक योग्यता: ANM की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए। डिप्लोमा नर्सिंग/बैचलर ऑफ साइंस (नर्सिंग) वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। वेतन: INR 18000 / –
01 आवश्यक योग्यता: स्नातक होना चाहिए और कंप्यूटर अनुप्रयोग में एक औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। वेतन : INR 21000 / –
पद का नाम: तकनीकी अधिकारी (SRL HIHT जॉली ग्रांट, देहरादून) पदों की संख्या: 01 आवश्यक योग्यता: 2 साल के प्रयोगशाला अनुभव के साथ मेडिकल ग्रेजुएट या मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / लाइफ साइंसेज में एमएससी। वेतन: INR 35000 / – आयु सीमा: 21 – 62 वर्ष चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन पर आधारित होगा।
आवेदन कैसे करें
दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ टाइप किए गए या हाथ से लिखे हुए आवेदन वाले लिफाफे पर नोडल अधिकारी-एनएसीपी/को अनुबंध के आधार पर के पद के लिए आवेदन (कृपया उस पद का उल्लेख करें जिसे आप आवेदन करना चाहते हैं) के रूप में सुपर-लिखा जाना चाहिए। जिला टी.बी. अधिकारी, 107, चंदर नगर, देहरादून-248001 उत्तराखण्ड नवीनतम 02 जनवरी 2023 तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/स्वयं द्वारा भेज सकते है।