यूकाडा की कमाई तो बढ़ी, लेकिन हेली टिकटों में खत्म नहीं हुईं अनियमितताएं..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा संचालन से उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की कमाई तो बढ़ी है। लेकिन हेली टिकटों में अनियमितता पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। यूकाडा को फर्जी वेबसाइट के माध्यम से टिकटों की बुकिंग और ब्लैक में बेचने की शिकायत मिली है। इस पर हेली सेवा ऑपरेटरों पर पांच लाख का जुर्माना किया गया। एक एजेंट को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की गई। केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकटों की मांग और आपूर्ति में अंतर है। एक सीट के लिए 10 गुणा मांग है। हेली टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए बीते वर्ष आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई। इससे अनियमितता में कुछ कमी तो आई है लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।
बता दे कि आईआरसीटीसी से बुकिंग करने से यूकाडा का राजस्व बढ़ा है। वर्ष 2023 में हेली सेवा संचालन से यूकाडा को कुल 49 लाख का राजस्व मिला था। जो वर्ष 2022 की तुलना में 21 करोड़ अधिक था। इस बार भी यूकाडा को 50 करोड़ से ज्यादा राजस्व मिलने की उम्मीद है। यूकाडा के सीईओ सी. रविशंकर का कहना हैं कि केदारनाथ हेली सेवाओं की बुकिंग में अनियमितताओं में कमी आई है। लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इस बार अब तक 65 फर्जी वेबसाइट को बंद किया। टिकटों की कालाबाजारी करने पर ऑपरेटरों पर पांच लाख का जुर्माना किया गया। यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने पर ऑपरेटरों पर पेनल्टी लगाई गई। एक एजेंट को ब्लैक लिस्ट किया गया। उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी से माध्यम से बुकिंग की मानीटरिंग की जा रही है। जिसमें यह देखा जा रहा किस शहर और किस कंप्यूटर से बुक कराया गया। टिकटों की बल्क बुकिंग पूरी तरह से बंद हुई है।
केदारनाथ धाम हेली सेवा से जा सकेंगे श्रद्धालु, जानिए कब से शुरू होगी हेली सेवा..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बावजूद, केदारनाथ के लिए हेलीसेवा शुरू होने में समय लग सकता है। नागरिक उड्डयन विभाग को हेली सेवा संचालन के लिए नए सिरे से डीजीसीए से अनुमति लेनी पड़ेगी। इस बार नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (उकाडा) ने मार्च में ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का टेंडर पूरा करते हुए, मई में टिकट की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी थी।
शुरुआती एक सप्ताह में 11 हजार से अधिक लोगों ने धाम के लिए एडवांस में टिकट ले भी लिए थे। लेकिन कोविड के कारण यात्रा प्रारंभ न होने पर उकाडा को रकम वापस लौटानी पड़ी। अब जब कोर्ट ने यात्रा पर से रोक हटा दी है तो उकाडा फिर से हेली सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए उकाडा जल्द ही सभी नौ ऑपरेटर की मीटिंग करने जा रहा है। इसके साथ ही डीजीसीए को भी नए सिरे से हेलीपैड का निरीक्षण करने के लिए बुलाया जाएगा।
इसके बाद ही यात्रा प्रारंभ हो सकेगी। उकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश मेहता के अनुसार सामान्य तौर पर बरसात के दौरान हेली सेवा बंद रहती है, मानसून के बाद अक्तूबर में ही हेली सेवा फिर प्रारंभ होती है। इस बार भी अक्तूबर प्रथम सप्ताह तक हेलीसेवा प्रारंभ हो सकती है।