टिहरी में भयानक सड़क हादसा, टायर फटने से खाई में गिरी वैन, 3 घायल..
उत्तराखंड: टिहरी में चलती मारुति ईको वैन का टायर फट गया। टायर फटने के कारण वैन गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।कोडार -दीनगांव-मुखेम मोटर मार्ग पर स्थित दीनगांव में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। शाम को ग्राम पंचायत दीनगांव निवासी गोकल सिंह पंवार के वाहन का अचानक टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में चालक गोकुल सिंह पंवार, मदन लाल निवासी दीनगांव और सोहनपाल सिंह रावत निवासी हेरवालगांव गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क मार्ग से वाहन लगभग 800 मी गहरी खाई में जा गिरी। घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी चोंड लंबगांव लाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेन्टर रेफर कर दिया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की ट्रक से भिड़ंत, 7 की मौत ,20 घायल..
देश-विदेश: हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर सुबह के समय एक मिनी बस और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। बस में सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को कॉल कर हादसे की सूचना दी। जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल ट्रक चालक फरार है और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यह मिनी बस हरियाणा के अंबाला से होते हुए माता वैष्णो देवी जा रही थी। इस बस में करीब 27 लोग मौजूद थे। जैसे ही बस दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पहुंची, उसकी टक्कर आगे जा रहे एक ट्रक से हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा आज यानि 24 मई की सुबह हुआ है। सड़क हादसे में मिनी बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा, खाई में गिरा वाहन; दो लोगों की मौके पर मौत..
उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। हाइवे पर घोलतीर-शिवानंदी के बीच एक वाहन दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात बागेश्वर से देहरादून की ओर जा रहा एक वाहन बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर-शिवानंदी के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना प्राप्त होते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा डीडीआरएफ टीम, एसडीआरएफ टीम व 108 एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना किया गया। रेस्क्यू टीमों द्वारा बताया गया कि वाहन में दो व्यक्ति सवार थे, जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
डोईवाला मार्ग पर पलटी तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौत, पांच घायल..
उत्तराखंड: देहरादून के बुल्लावाला-डोईवाला मार्ग पर तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। देर रात बुल्लावाला में एक जन्मदिन समारोह में आए कुछ लोग कार से डोईवाला की तरफ आ रहे थे।बुल्लावाला पुल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से निकलकर जोलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया। पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह का कहना हैं कि घटना में यश और ऋषभ निवासी भारुवाला की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मसूरी धनौल्टी मार्ग पर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोग थे कार में सवार..
उत्तराखंड: प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आये दिन कही न कही से सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं। ऐसे ही बड़े हादसे की खबर मसूरी धनौल्टी मार्ग से आ रही है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला है। तीन युवक कार के अंदर फंसकर घायल हो गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार मसूरी धनौल्टी मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर यूके 08 एक्स 3677 कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस मौके पर पहुंची । गहरी खाई में गिरे तीनों युवकों को बमुश्किल रेस्क्यू करके निकाला गया।
बताया जा रहा है कि बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कार के दरवाजे क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस ने दरवाजे तोड़ कर युवकों को निकाला। तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।