रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक सनसनीखेज साइबर अपराध का पर्दाफाश हुआ है, जहां पुलिस अधीक्षक (एसपी) से डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की गई थी। पुलिस की सधी हुई कार्रवाई के बाद चार आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैसे हुआ खुलासा?
जनवरी माह में रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे के सरकारी (सीयूजी) मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया। संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ बताया और 50 हजार रुपये की तत्काल आवश्यकता का हवाला देते हुए बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर करने का अनुरोध किया।
एसपी कोंडे ने मैसेज को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कोतवाली रुद्रप्रयाग में मामला दर्ज करवाया और मामले की जांच साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को सौंपी।
तकनीकी जांच से मिली सफलता
जांच के दौरान संदिग्ध बैंक खाते और मोबाइल नंबरों की लोकेशन महाराष्ट्र और राजस्थान में पाई गई। पुलिस टीम ने एक महीने तक स्थानीय स्तर पर जांच की, जिसमें मोबाइल फोरेंसिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीकों का उपयोग किया गया।
प्रारंभिक जांच में छह लोगों की संलिप्तता सामने आई, जिनमें से चार आरोपियों को राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1.राजू प्रजापत: पुत्र दौलतराम प्रजापत, निवासी वार्ड नंबर 46, कुम्हारों का मोहल्ला, बीकानेर।
2.ललित किशोर उपाध्याय: पुत्र प्रकाश चंद उपाध्याय, लक्ष्मी नाथ जी रोड, बीकानेर।
3.बलवान हुसैन: पुत्र मोहम्मद अनवर, हम्मालों की बारी, बीकानेर।
4.मोहम्मद अयूब: पुत्र मोहम्मद सलीम, हम्मालों की बारी, बीकानेर।
पुलिस टीम को मिला इनाम
सफलता पाने वाली पुलिस टीम को सराहना के साथ-साथ नकद इनाम भी दिया गया है।
. एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने टीम को ₹2,500 का इनाम दिया।
. पुलिस उपमहानिदेशक (अपराध एवं कानून) की ओर से ₹5,000 का इनाम घोषित किया गया।
पुलिस टीम में शामिल सदस्य:
. निरीक्षक: राकेश कुमार, प्रभारी साइबर सेल, रुद्रप्रयाग
. उप निरीक्षक: रणजीत खनेड़ा
. आरक्षी: कुलदीप सिंह, राकेश कुमार, रविन्द्र सिंह (एसओजी रुद्रप्रयाग), विनय (एसओजी रुद्रप्रयाग)
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर रुद्रप्रयाग लाया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जनपद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध संदेश या कॉल की सूचना तुरंत पुलिस को दें और साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें।