सुर्खियों में रहने को वरुण धवन का नया पैंतरा..
एजेंसी का दावा मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार..
देश-विदेश: हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे अभिनेता वरुण धवन को यहां मुंबई में हुए एक पुरस्कार समारोह में ‘क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट एक्टर’ अवार्ड मिला और इसे हाथ में लहराकर वह काफी खुश भी नजर आए।पुरस्कार समारोह का पूरा नाम है, दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 और इस पुरस्कार समारोह में रणबीर कपूर से लेकर रेखा तक तमाम सितारों के नाम स्टेज से पुकारे गए।
पुरस्कार समारोह के अगले दिन मंगलवार को वरुण धवन की टीम की तरफ से उनकी फोटो के साथ जो रिलीज जारी की गई है, उसमें इस पुरस्कार समारोह का पूरा नाम जानबूझकर नहीं लिखा गया और ये जताने की कोशिश की गई है कि वरुण धवन ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीत लिया है।
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देश में सिनेमा का सबसे बड़ा राष्ट्रीय सम्मान है जो हर साल किसी ऐसे शख्स को दिया जाता है जिसने सिनेमा की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया हो।वरुण धवन को ‘क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट एक्टर’ देने वाली संस्था ने ये पुरस्कार दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स के नाम से दिए हैं।
यहां गौरतलब है कि दादा साहेब फाल्के के नाम से एक पुरस्कार भारत सरकार हर साल सिनेमा की किसी ऐसी शख्सीयत को देती है जो किवदंती बन चुका हो। सबसे बड़े राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार यानी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से मिलते जुलते पुरस्कार मुंबई में कई संस्थाएं दादा साहेब फाल्के के नाम से देती रही हैं। इन्हीं में से एक संस्था दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स के नाम से कई साल से पुरस्कार देती रही है। हालांकि पुरस्कार पाने वाले अधिकतर कलाकार या तकनीशियन इस समारोह में पहुंचते नहीं हैं।
दादा साहब फाल्के के नाती चंद्रशेखर पुसालकर बताते हैं, ‘मुझे मुंबई में बंटने वाले दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स में खास मेहमान के तौर पर लोगों ने खूब आमंत्रित किया। मैने देखा कि लोग पैसे लेकर ऐसे लोगो को अवार्ड दे रहे है जो उस काबिल नहीं। उसी के बाद से मैने ऐसे किसी भी अवार्ड समारोह में जाना बंद कर दिया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार मराठी की एक मशहूर अभिनेत्री का मेरे पास फोन आया कि अमेरिका में उनसे कोई दादा साहेब फाल्के अवार्ड का आयोजक मिला है और अवार्ड के लिए दस लाख की मांग कर रहा है। मैं तो यह सुनकर भौचक्का रह गया और बहुत दुखी हुआ।’
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 का आयोजन मुंबई के एक पंचसितारा होटल में हुआ। तमाम कंपनियां इसमें प्रायोजक के तौर पर हर साल जुड़ती भी हैं। इस साल के पुरस्कार समारोह में हिंदी सिनेमा के सितारों में जिन प्रमुख सितारों ने हिस्सा लिया उनमें वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट और आर बाल्की शामिल हैं। इन सितारों का प्रचार कार्य भी वही एजेंसी देखती है जिसने मंगलवार की सुबह वरुण धवन के ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ जीत लेने को लेकर सूचना जारी की।
किसी भी पुरस्कार की गुणवत्ता, प्रतिष्ठा और उसका महत्व पुरस्कार समारोह में रेड कारपेट पर दिखे सितारों से तय होता है। दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 में रोनित रॉय और श्रेयस तलपडे ही दिखे। रेखा और हरिहरन को इस समारोह में सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मोहित चौहान ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के मनोरंजन के लिए अपनी प्रस्तुति भी दी।