अब इस एक्ट्रेस के साथ जिंदगी की नई शुरुआत कर रहे प्रतीक बब्बर..
देश-विदेश: अभिनेता प्रतीक बब्बर इन दिनों चर्चा में है। हालांकि, वह अपनी किसी फिल्म या प्रोजेक्ट को लेकर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। प्रतीक की जिंदगी में एक हसीना की एंट्री हुई है। सान्या सागर से अलग होने के बाद प्रतीक बब्बर ने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। आजकल वह एक नई एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रतीक बब्बर ने वर्ष 2019 में सान्या सागर के साथ शादी रचाई थी। हालांकि, एक ही साल बाद इनके बीच फासले बढ़ गए और दोनों की राहें जुदा हो गईं। परिवार और दोस्तों के साथ एक निजी समारोह में शादी करने से पहले ये दोनों कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट करते रहे थे। हालांकि, शादी के बाद इनके बीच आई दूरियों से फैंस को झटका लगा। लेकिन, अब ऐसा लगता है कि दोनों ही सेलेब्स जिंदगी में बहुत आगे बढ़ चुके हैं।
जानकारी के अनुसार अब प्रतीक बब्बर एक बार फिर प्यार में पड़ गए हैं। इस बार वह फिल्म ‘बार बार देखो’ की एक अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं। प्रतीक बब्बर, अभिनेत्री प्रिया बनर्जी के साथ रोमांस कर रहे हैं। दोनों न सिर्फ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, बल्कि पिछले कुछ वक्त में एक-दूसरे के काफी करीब भी आ गए हैं। दोनों करीब एक साल से लगातार एक-दूसरे के साथ हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म इंडस्ट्री के ही एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी।
प्रतीक पहले ही अपने परिवार में प्रिया के बारे में बता चुके हैं। दोनों साथ में जिम जाते हैं और खबर यह भी है कि दोनों अपने रिश्ते को अभी लो प्रोफाइल ही रखना चाहते हैं। इसकी वजह हैं सान्या। दरअसल, सान्या के साथ प्रतीक का तलाक अभी हुआ नहीं है, बल्कि प्रोसेस में है। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रतीक पिछली बार फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में काम करते नजर आए थे। आपको बता दें कि प्रतीक बब्बर, स्मिता पाटिल और अभिनेता राज बब्बर के बेटे हैं।