15 जून को रिलीज होगा ब्रह्मास्त्र फिल्म का ट्रेलर..
देश-विदेश: अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र, के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रही हैं। फैंस दोनों का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं। विशाखापट्टनम में पहुंचने के बाद गुलाब के फूलों और माला पहनाकर दोनों का फैंस ने भव्य स्वागत किया। इसी बीच अयान मुखर्जी ने ये घोषणा कर दी है कि उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होने वाला है।
बता दे कि सुपरस्टार रणबीर कपूर, एस.एस. राजामौली और निर्देशक अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के बहुप्रतीक्षित ट्रेलर की तारीख की घोषणा करके बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को चौंका दिया है। ब्रह्मास्त्र के एक्टर्स के लुक्स सामने आने के बाद फैंस इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एकसाथ नजर आयेंगे। मेकर्स ने रणबीर-आलिया की शादी के दौरान फिल्म का गाना केसरिया का टीजर रिलीज करके दोनों को तोहफा भी दिया था।
हाल ही में अयान मुखर्जी ने अपनी साई-फाई फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीजर जारी किया है। टीजर में रणबीर और आलिया के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन की एक झलक देखने को मिली है। टीजर में मौनी और रणबीर के बीच जंग सी होती दिख रही है। मौनी राय का अंदाज भी काफी क्रूर लग रहा है। रणबीर कपूर खून से लथपथ नजर आ रहे हैं तो वहीं आलिया भट्ट काफी सहमी सी लग रही हैं। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। शादी के बाद रणबीर और आलिया की एकसाथ पहली फिल्म होने की वजह से दर्शक फिल्म में दोनों का रोमांस देखने के लिए बेताब हैं।