इमरजेंसी’ से सामने आया मिलिंद सोमन का पहला लुक..
देश-विदेश: बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री की यह फिल्म देश की अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना ‘इमरजेंसी’ पर आधारित है, जिसके चलते फिल्म किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी हुई है। ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है। फिल्म में कंगना तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही फिल्म में बॉलीवुड के कईं और दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। जहां पिछले दिनों फिल्म से महिमा चौधरी का लुक सामने आया था, वहीं अब अभिनेता मिलिंद सोमन के लुक और रोल का भी खुलासा हो गया है।
अभी कुछ ही देर पहले अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर मिलिंद सोमन का फर्स्ट लुक साझा किया। फिटनेस फ्रीक अभिनेता मिलिंद सोमन ‘इमरजेंसी’ में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। 3 अप्रैल, 1914 को पंजाब के अमृतसर में जन्में सैम भारतीय सेना का एक अहम हिस्सा थे और उनकी ख्याति भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान तक फैली थी। मिलिंद के लुक की बात करें तो वह फील्ड मार्शल सैम के रूप में जंच रहे हैं। बदन पर भारतीय सेना की वर्दी, सिर पर टोपी और बड़ी-बड़ी मूछों के साथ मिलिंद इसमें कभी न देखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनका किरदार फिल्म में बेहद ही दमदार होने वाला है।
कंगना रणौत ने मिलिंद सोमन का फर्स्ट पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, ‘मैं आपके सामने मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ के किरदार में पेश करती हूं। भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत की सीमाओं को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सैम, जिनकी सेवा उनकी ईमानदारी के रूप में प्रतिष्ठित थी। आपातकाल में आकर्षक युद्ध नायक और एक दूरदर्शी नेता।’
मिलिंद सोमन से कंगना ने फिल्म से अभिनेत्री महिमा चौधरी, अभिनेता श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर के लुक को रिविल कर चुकी हैं। आपको बता दें महिमा चौधरी ‘इमजेंसी’ में गांधी-नेहरू परिवार की करीबी भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयकर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। इसके साथ ही श्रेयस तलपड़े भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और अनुपम खेर जय प्रकाश नारायण के दमदार रोल निभाते दिखाई देंगे। कंगना की इस फिल्म की शूटिंग पूरे जोरों शोरों पर चल रही है और यह फिल्म अगले साल 25 जून, 2023 को रिलीज की जाएगी।