विधानसभा मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित..
अनुपूरक बजट में 11 विधेयक पारित..
उत्तराखंड: विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। तीन दिवसीय मानसून सत्र के अंतिम दिन विपक्ष के हंगामे के बीच 11321 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया गया। अनुपूरक बजट में विधेयक समेत 11 विधेयक ध्वनिमत से पारित कराए। बता दें विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार देर रात तक चली।
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र पांच सितंबर को शुरू हुआ था। सत्र में विधानसभा सचिवालय को 626 प्रश्न प्राप्त हुए थे। इस दौरान 10 अल्पसूचित प्रश्नों में से तीन, 182 तारांकित प्रश्नों से 28 और 392 आतारांकित प्रश्नों में से 66 का उत्तर दिया गया। सत्र के दौरान नियम 300 की 42 सूचनाएं प्राप्त हुई। इनमें से सात स्वीकृत की गई और 23 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई।
ये विधेयक हुए पारित..
उत्तराखंड सड़क संरचना सुरक्षा संशोधन विधेयक
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक
उत्तराखंड संयुक्त प्रांतीय रक्षक दल अधिनियम संशोधन विधेयक
उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम संशोधन विधेयक
उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक
उत्तराखंड निवेश और आधारित संरचना विकास एवं विनियमन विधेयक
उत्तराखंड निरसन विधेयक
उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान संशोधन विधेयक
राज्य विश्वविद्यालय विधेयक
उत्तराखंड उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि अधिनियम संशोधन विधेयक
उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय विधेयक
विंग कमांडर अनुपम गुसाईं का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से पहुंचा देहरादून..
उत्तराखंड: देहरादून निवासी विंग कमांडर अनुपम गुसाईं का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। जहाँ से पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान देहरादून ले जाया गया। विंग कमांडर अनुपम गोसाई (38) पुत्र रविंद्र गुसाईं निवासी गोविंद नगर अजबपुर कला देहरादून 7 विंग अम्बाला में विंग कमांडर के पद पर तैनात थे।
शुक्रवार को हृदय गति रुकने से देहांत हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को भारतीय वायु सेवा के विशेष द्वारा लेह से सुबह 9:10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया। उन्हें लेह में अभ्यास के लिए भेजा गया था। एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को सेना व परिजनों द्वारा साढ़े नौ बजे एंबुलेंस से उनके निवास स्थान देहरादून ले जाया गया।
चुनाव के आखिरी दो दिनों में सीएम धामी ने बागेश्वर में किया था धुंआधार प्रचार..
सीएम धामी की राज्य में विकासपरक नीतियों पर जीत के रूप में लगी मुहर..
उत्तराखंड: बागेश्वर उपचुनाव के नतीजों में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी विरोधियों पर इक्कीस साबित हुए हैं। चुनाव के अंतिम दो दिनों में जिस तरह का धुंआधार प्रचार धामी की अगवाई में हुआ उसने चुनाव की तस्वीर बदलकर रख दी। वहीं, जनता ने उपचुनावों के जरिये स्पष्ट संदेश भी दे दिया है कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व पर उन्हें पूर्ण भरोसा है और जिन विकासपरक नीतियों के साथ वे आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें जनता हाथों हाथ ले रही है।
बागेश्वर विधानसभा सीट से धामी मंत्रिमंडल के सदस्य रहे श्री चंदन राम दास की बीमारी से हुई मृत्यु के बाद यह सीट रिक्त हो गयी थी। भाजपा ने इस सीट पर उनकी पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया था। बागेश्वर चुनाव को लेकर शुरू से ही कांग्रेस की ओर से तमाम बड़े दावे और प्रपंच किये गए लेकिन जनता के दिलोदिमाग पर छाई भाजपा और धामी के तिलिस्म को कांग्रेस नहीं तोड़ पाई।
बागेश्वर सीट पर आई इस जीत के राजनीति के जानकार तमाम मायने बता रहे हैं। जानकारों का मानना है कि जिस तरह से चुनाव के अंतिम दो दिनों तक मुख्यमंत्री धामी ने गरुड़, बागेश्वर आदि स्थानों पर रोड शो किये और जिस तरह वहां महिलाओं की भीड़ उमड़ी, उसने न केवल धामी की लोकप्रियता को इंगित किया बल्कि चुनावी नतीजों पर भी मुहर लगा दी थी। आज आयी इस जीत ने धामी सरकार द्वारा राज्य में चलाये जा रहे विभिन्न विकासपरक योजनाओं और विकासवादी एजेंडे पर भी मुहर लगाई है। दूसरा इस चुनाव ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की पटकथा भी अभी से लिखनी शुरू कर दी है। यह जीत जनता का भाजपा के प्रति राज्य में रुझान भी दर्शा रही है।
दाएं-बाएं करने वालों को भी मिला संदेश
भाजपा प्रत्याशी की इस जीत ने उन तमाम लोगों के मुँह भी बंद करने का काम किया है जो गाहे बगाहे नेतृत्व परिवर्तन और न जाने कैसे कैसे हवाई दावे गढ़ने लगते हैं। बागेश्वर सीट पर हुई इस जीत का संदेश आज दूर तक गया है। दूसरी ओर, इस जीत ने आलकमान को भी पूरी तरह से आश्वस्त कर दिया है कि 2024 के रण में धामी से बेहतर और कोई नेतृत्वकर्ता नहीं हो सकता।
श्रीनगर में गुलदार की दहशत, प्रभावित क्षेत्र में शनिवार तक बंद रहेंगे स्कूल..
उत्तराखंड: श्रीनगर के गुलदार प्रभावित क्षेत्र ढिकाल गांव व आसपास के आंगनबाड़ी, स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार को अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी पौड़ी डाॅ. आशीष चौहान का कहना हैं कि ढिकाल गांव में बीती पांच सितंबर को चार साल बच्ची पर गुलदार ने हमला किया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
इसे देखते हुए बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में आठ व नौ सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। जिनमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढिकाल गांव व खोला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सौडू व खोला शामिल हैं। इसके साथ ही आसपास के गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।
उत्तराखंड में 65 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, मिली अनुमति..
उत्तराखंड: निबंधक सहकारी समितियां आलोक कुमार पांडे ने कहा कि प्रदेश की 65 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में जन औषधि केंद्र खुलेंगे। इसमें से 12 समितियों की केंद्र सरकार से अनुमति मिल चुकी है। इसके साथ ही सहकारी समितियां जनसुविधा केंद्र भी चलाएंगी। उन्होंने यह बात ग्रामीण सहकारी बैंकों के वित्तीय स्वास्थ्य की समीक्षा बैठक में कही। उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय, नाबार्ड में आयोजित बैठक में आलोक पांडे ने कहा, राज्य में दो सौ से अधिक समितियों में सीएससी का काम शुरू हो चुका है। 670 समितियों में से पांच सौ समितियों ने सीएससी केंद्र संचालन के लिए आवेदन किया है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी भी खोली जा सकेंगी।
बैठक में राज्य में सहकारी बैंकों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों, समिति ने व्यवसाय, संस्थागत विकास, एनपीए आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में सचिव सहकारिता बीवीआरसी पुरुषोत्तम, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड वीके बिष्ट, लता विश्वनाथ, दान सिंह रावत, इरा उप्रेती, नीरज बेलवाल, अरुण, सुमन कुमार, अनिल कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक डाॅ. वीके बिष्ट ने किया।
सीएम धामी ने हरिपुर घाट का शिलान्यास कर मां यमुना का लिया आशीर्वाद..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को विकासनगर हरिपुर यमुना घाट का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने मां यमुना को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया। गुरुवार को सीएम धामी नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जौनसार बावर के प्रवेश द्वार हरिपुर कालसी पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने मां यमुना हरि स्नान घाट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी के साथ मां यमुना हरि स्नान घाट का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया।
तीर्थ स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित..
सीएम ने कहा लंबे समय से हरिपुर में घाट निर्माण की प्रतीक्षा थी। जिसका आज विधिवत शिलान्यास हो गया। कालसी का इतिहास बहुत पुराना है। यमुना के किनारे कभी हरिपुर में आस्था का बड़ा स्थल हुआ करता था। जिसे देखते हुए हमारी सरकार ने हरिपुर को पुनः तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है ।सीएम धामी ने आगे कहा मुझे मां यमुना ने बुलाया है और उन्हीं के आदेश पर हमने इस संकल्प का शुभारंभ किया है। गंगा जी पर अनेकों घाट हैं। लेकिन यमुनोत्री तक कोई घाट नहीं है। जन्माष्टमी के पर्व पर हमने इस पावन पर्व पर घाट निर्माण का कार्य शुरू किया है।
ट्रैक्टर में बैठकर विधानसभा पहुंचे निर्दलीय विधायक उमेश कुमार..
उत्तराखंड: विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। इस बीच गन्ना किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने की मांग को लेकर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंचे। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ट्रैक्टर पर सवार होकर सड़ी फसल लेकर विधानसभा पहुंच गए। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विधानसभा के मुख्य गेट पर ही रोक लिया। इस बीच निर्दलीय विधायक और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। जन्माष्टमी पर्व के चलते माना जा रहा है कि बजट पारित करने के लिए विधानसभा का सत्र देर तक चल सकता है। हांलाकि कार्यमंत्रणा की बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र को आठ सितंबर तक चलाने पर सहमति बनी है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरूआत में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा की जा रही है। डेंगू से अब तक प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इससे पहले सत्र के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ट्रैक्टर पर सवार होकर सड़ी फसल लेकर विधानसभा पहुंच गए। वह गन्ना किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने की मांग लेकर ट्रैक्टर और फसल लेकर विधानसभा पहुंचे। लेकिन ट्रैक्टर को विधानसभा के प्रवेश गेट पर ही रोक दिया गया। सुरक्षाकर्मी बड़ी संख्या में गेट और गेट की दूसरी तरफ पहुंच गए। इस बीच निर्दलीय विधायक और अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई उमेश कुमार ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
वहीं दूसरी ओर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर अपनी तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन कर माहौल बनाने की कोशिश की। विपक्ष के प्रदर्शन में हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने टिहरी विस्थापितों को भूमि पर अधिकार दिलाने की मांग की। वहीं अन्य विधायकों ने प्रदेश में अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक अनुपम रावत वन गुर्जरों को अधिकार देने की मांग कर रही हैं। अपनी इसी मांग को लेकर वह विधानसभा की सीढ़िया पर धरने पर बैठ गई हैं।
बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से आज अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य विधेयक, वित्त विभाग की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। आज प्रश्न काल भी होगा। जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए माना जा रहा है बजट पारित करने के लिए सत्र देर रात तक चल सकता है। हालांकि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र को आठ सितंबर चलाने का एजेंडा तय हुआ है। उधर , विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा है।
अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी का ना हो उत्पीड़न-सीएम धामी..
उत्तराखंड: अतिक्रमण को लेकर सीएम धामी हमेशा कड़ा रूख अपनाते हुए नजर आए हैं। लेकिन कुछ स्थानों से अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों के उत्पीड़न की खबरें भी सामने आई थी। जिसके बाद सीएम धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी का भी उत्पीड़न ना हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी नागरिकों को आश्वस्त किया है कि सड़कों के किनारे राजकीय भूमि में अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकारी मशीनरी द्वारा किसी भी नागरिक का उत्पीडन नहीं किया जाएगा। किसी के भी वैध निर्माण में किसी भी तरह की तोड़-फोड़ नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए हैं कि जिलाधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी विभाग द्वारा किसी भी नागरिक का उत्पीड़न न हो। जब तक ये सुनिश्चित नहीं हो जाता कि किया गया निर्माण राजकीय भूमि में हैं और अवैध निर्माण को हटाया जाना आवश्यक है, तब तक कोई तोड़-फोड़ नहीं की जाए।
जहां एक ओर सीएम धामी ने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है कि अतिक्रमण तोड़ने के दौरान किसी का भी उत्पीड़न नहीं होगा तो वहीं सीएम धामी ने ये साफ-साफ कहा है कि प्रदेश में लैंड जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा है कि लैंड जिहाद को लेकर सख्ती बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि वन भूमि में लैंड जिहाद के नाम पर किए गए अवैध कब्जों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
देहरादून-पंतनगर और पिथौरागढ़ बीच शुरू हुआ हवाई ट्रायल..
उत्तराखंड: देहरादून-पंतनगर और पिथौरागढ़ के बीच प्रस्तावित हवाई सेवा जल्द शुरू होने के आसार हैं। बीते शनिवार को कंपनी की ओर से हवाई मार्ग में ट्रायल शुरू हो गया है। अब जल्द ही फ्लाइट भी शुरू हो सकती है। जानकारी के अनुसार फ्लाई बिग कंपनी का 19 सीटर विमान देहरादून से पिथौरागढ़ होते हुए रविवार को पंतनगर पहुंचा। विमान में चालक दल के साथ ही पंतनगर में मौजूद कंपनी के स्टाफ के लिए जरूरी सामान भी मौजूद था। बता दें कंपनी ने देहरादून, पिथौरागढ़ और पंतनगर एयरपोर्ट में साइट ऑफिस बनाकर कर्मचारियों की तैनाती कर दी है।
हवाई सेवा शुरू होने से पहले दिया जाएगा प्रशिक्षण..
बात दें ये हवाई सेवा क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत होगी। इसका 60 प्रतिशत किराया यात्री और 40 प्रतिशत किराया राज्य सरकार वहन करेगी। माना जा रहा है कि हवाई सेवा अक्तूबर से शुरू हो सकती है। लेकिन हवाई सेवा शुरू होने से पहले कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू..
धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक..
उत्तराखंड: विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन सीएम धामी समेत सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। तो वहीं सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक मुखर दिखाई दिए। कांग्रेस के कई विधायक विधानसभा भवन के बाहर अपने हाथों में लिखी नारों की तख्तियां के साथ धरना प्रदर्शन करते नजर आए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के विधायक जोशीमठ आपदा को लेकर विधानसभा की सीढ़िया पर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस विधायक लोहाघाट खुशहाल सिंह अधिकारी व ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर भी प्रदर्शन में पहुंचे। कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट सुमित ह्रदयेश, विधायक धारचूला हरीश धामी, विधायक मनोज तिवारी, विधायक पिरान कलियर फुरकान अहमद, विधायक ममता राकेश और विधायक जसपुर आदेश सिंह चौहान भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
वहीं सदन शुरू होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि चंदन रामदास का जाना हमारे लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने हमेशा हमें मजबूती देने का काम किया है। बहुत से काम थे जो वे करना चाहते थे, हम उसे पूरा करेंगे। बगेश्वर की जनता के लिए करने वाले उनके अधूरे कामों को हम आगे बढ़ाएंगे।
बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी दलों से सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में सहयोग के अपील की है। बुधवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन पटल पर अनुपूरक बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य विधेयक, वित्त विभाग की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। छह सितंबर को प्रश्न काल होगा। सात सितंबर को जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश है।
