कपाट खुलते ही केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी..
बाबा केदार से मांगा प्रदेश की सुख समृद्धि का आशीर्वाद..
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा के द्वार पर शीश नवाया। सीएम धामी को सुबह कपाट खुलने के समय बाबा केदार के धाम पहुंचना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे धाम नहीं पहुंच पाए। इसके बाद मौसम ठीक होते ही सीएम केदारनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। साथ ही प्रदेश की सुख समृद्धि का आशीर्वाद बाबा केदार से मांगा।
तीर्थयात्रियों को मिलेंगी सारी सुविधाएं..
सीएम धामी का कहना हैं कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ देव दर्शन की सुविधा मिले। इसकी भी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने भगवान केदारनाथ से सभी की मनोकामना पूर्ण करने की भी प्रार्थना की है। सीएम ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में गत वर्ष की अपेक्षा अधिक श्रद्धालु प्रदेश में आकर चारों धामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे।
उत्तराखंड में तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी..
उत्तराखंड: प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है। पिछले कई दिनों से लोग गरमी और लू से लोग परेशान थे। जिसके चलते सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता था। लोग घरों से निकलने से बचते थे। लेकिन आज राजधानी देहरादून में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद खुशनुमा हुए मौसम से लोगों ने राहत की सांस ली है।
उत्तराखंड में अगले 5,7 दिन खराब मौसम होने की बात सामने आई है। इसके साथ ही डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी जिलाें को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश/आंधी/बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आज प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आगे पूर्वानुमान लगाया है कि 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 25 अप्रैल को भी यलो अलर्ट जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों में बिजली चमकने और गरज के साथ बरसात होने की भी संभावना व्यक्त की है तथा उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिजली गिरने से जनहानि भी हो सकती है इसलिए बेहद सतर्कता बरतें।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच का खतरा- अगले 24 घंटे उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच का खतरा है। रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। NDMA ने 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच के खतरे की चेतावनी जारी की है।
केदारनाथ धाम में बर्फबारी का अलर्ट- केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए है। प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावनाओं की बीच सचिव आपदा प्रबंधन ने संबंधित विभागों को भी निर्देश जारी किए हैं।
डीजीपी अशोक कुमार का कहना हैं कि केदारनाथ धाम में अगले छह से सात दिन तक बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके लिए रुद्रप्रयाग पुलिस को जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। बर्फबारी के संबंध में सोशल मीडिया, न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों से प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है।
अक्षय तृतीय पर हुआ चारधाम यात्रा का आगाज, पुष्प वर्षा के साथ गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों का हुआ स्वागत..
उत्तराखंड: अक्षय तृतीय के अवसर पर आज शनिवार को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। गंगोत्री के कपाट 12:35 मिनट पर जबकि यमुनोत्री के कपाट 12:41 मिनट पर खुले। मां गंगा की भोगमूर्ति और छड़ी गंगोत्री धाम में विराजमान हुई। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस मौके पर धाम पहुंचे और गंगा पूजन किया। पूजा-अर्चना के बाद विधिवत रूप से सीएम की मौजूद में गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। इसके बाद यमुनोत्री धाम के कपाट खुले। पुष्प वर्षा के साथ तीर्थयात्रियों का स्वागत किया गया।
गंगोत्री के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई थी। इसके तहत शुक्रवार को मुखबा से मां गंगा की डोली आर्मी बैंड की धुनों के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी। मां गंगा की विदाई के दौरान मुखबा गांव के ग्रामीण भावुक हो गए। शुक्रवार को चारधाम यात्रा औपचारिक रूप से शुरू हुई जबकि यात्रा का विधिवत आगाज शनिवार दोपहर को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुआ। इससे पूर्व शुक्रवार को मां गंगा की भोगमूर्ति को डोली में विराजमान किया गया और मुखबा गांव से डोली को जयकारों के साथ दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर आर्मी बैंड, ढोल दमाऊं और रणसिंगे के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया गया।
राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने आज अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं के सुगम, सुखद और मंगलमय चारधाम यात्रा की कामना की है।
चारधाम यात्रा के लिए https://www.tripsofindia.com/यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए http://heliyatra.irctc.co.in यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ यात्रा के लिए https://www.travelingkedarnath.com/ यहां बुकिंग करें।
आज अक्षय तृतीया पर खुल गए गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट..
उत्तराखंड: अक्षय तृतीय के अवसर पर आज शनिवार को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। गंगोत्री के कपाट 12:35 मिनट पर खोल दिए गए। जबकि यमुनोत्री के कपाट 12:41 मिनट पर खुले।मां गंगा की भोगमूर्ति और छड़ी गंगोत्री धाम में विराजमान हुई।
गंगोत्री के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई थी। इसके तहत शुक्रवार को मुखबा से मां गंगा की डोली आर्मी बैंड की धुनों के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी। मां गंगा की विदाई के दौरान मुखबा गांव के ग्रामीण भावुक हो गए। शुक्रवार को चारधाम यात्रा औपचारिक रूप से शुरू हुई जबकि यात्रा का विधिवत आगाज शनिवार दोपहर को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुआ। इससे पूर्व शुक्रवार को मां गंगा की भोगमूर्ति को डोली में विराजमान किया गया और मुखबा गांव से डोली को जयकारों के साथ दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर आर्मी बैंड, ढोल दमाऊं और रणसिंगे के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया गया।
7 किमी तक पैदल चलकर गंगोत्री हाईवे पहुंचे
मुखबा गांव की महिलाओं ने फूल बरसाकर मां गंगा की डोली को विदा किया। इसके बाद तीर्थपुरोहित व श्रद्धालु मां गंगा की डोली के साथ मुखबा से जांगला तक पगडंडी से 7 किमी तक पैदल चलकर गंगोत्री हाईवे पहुंचे। उसके बाद सड़क मार्ग से पैदल भैरो घाटी पहुंचे।
यहां भैरो मंदिर में मां गंगा की डोली ने रात्रि विश्राम किया। आज शनिवार सुबह मां गंगा की डोली 8 बजे गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई और अक्षय तृतीया पर दोपहर 12:13 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए।
चारधाम यात्रा के लिए https://www.tripsofindia.com/ यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए http://heliyatra.irctc.co.inयहां बुकिंग करें।
केदारनाथ यात्रा के लिए https://www.travelingkedarnath.com/ यहां बुकिंग करें।
पीएम मोदी ने बुलाई उच्च-स्तरीय बैठक, सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा की होगी समीक्षा..
देश-विदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह युद्ध प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। पीएम इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वहां से देश के लोगों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा होगी। गौरतलब है, सूडान में सेना व रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच जारी गृहयुद्ध को लेकर मंगलवार देर शाम को दोनों पक्षों ने 24 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी, लेकिन बहुत जल्द यह युद्धविराम टूट गया। बुधवार को पांचवें दिन तक देश में डब्ल्यूएचओ ने 270 मौतों की बात कही जबकि 2,600 से ज्यादा घायल बताए थे।
इस बीच, वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भारत पूरे मामले पर करीबी नजर रखे हुए है और विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई व सऊदी अरब से वार्ता कर समन्वय शुरू कर दिया है। गोलाबारी व हवाई हमलों ने राजधानी खारतूम और नील नदी के ओमडुरमैन शहर को हिलाकर रख दिया है। देश में किसी अनजान जगह पर 31 भारतीयों के फंसे होने की खबरें भी हैं।
भारतीयों की सुरक्षा पर जयशंकर ने चार देशों से चर्चा के बाद ट्वीट किया कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान का शुक्रिया, जो हमारे संपर्क में हैं। उन्हें सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान व ब्रिटेन-अमेरिका से भी व्यावहारिक समर्थन का आश्वासन मिला है।
हालात बेकाबू, शवों की सही गिनती तक नहीं..हताहतों की निगरानी करने वाले सूडान डॉक्टर्स सिंडिकेट ने कहा कि यहां सैकड़ों लोग मारे गए हैं। कई शव सड़कों पर पड़े हैं लेकिन उन तक पहुंच न बन पाने के कारण सही गिनती नहीं हो रही।
बाबा केदार के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू, भैरवनाथ का किया आह्वान..
उत्तराखंड: भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा-अर्चना के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भगवान केदारनाथ की निर्विघ्न यात्रा के लिए क्षेत्रपाल के रूप में पूजे जाने वाले भगवान भैरवनाथ की आराधना की गई। साथ ही देवता की पूरी-पकौड़ी से बनी मालाओं से श्रृंगार कर अष्टादश आरती उतारी गई।
गुरूवार को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ स्थित भैरवनाथ मंदिर में बाबा केदार की डोली के धाम प्रस्थान की पूर्व संध्या पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। धाम के लिए नियुक्त पुजारी शिव लिंग द्वारा भगवान भैरवनाथ का पंच ब्रह्म मंत्र से अभिषेक किया गया।
साथ ही पंचामृत अभिषेक रुद्राभिषेक के साथ पूरी-पकौड़ी की माला से श्रृंगार किया गया। बाल भोग के बाद भगवान भैरवनाथ को महाभोग लगाया गया। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की अगुवाई में शिवाचार्य महास्वामी केदार लिंग, पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, गंगाधर लिंग द्वारा अष्टादश आरती उतारी गई। वहीं, मंदिर के वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, यशोधर मैठाणी, नवीन मैठाणी, मृत्युंजय हीरेमठ, आशाराम नौटियाल के वेद मंत्रोच्चारण के बीच सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया गया।
चारधाम यात्रा के लिए https://www.tripsofindia.com/ यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए http://heliyatra.irctc.co.in यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ यात्रा के लिए https://www.travelingkedarnath.com/ यहां बुकिंग करें।
छह माह पूजा-अर्चना का संकल्प कराया
रावल भीमाशंकर लिंग ने केदारनाथ के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी शिव लिंग को भगवान भैरवनाथ के समक्ष धाम की छह माह पूजा-अर्चना का संकल्प कराते हुए आशीर्वाद दिया। इसके बाद भगवान भैरवनाथ की पूजा में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर बीकेटीसी के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, भाजपा की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, एसडीएम जितेंद्र वर्मा, कार्याधिकारी रमेश तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल आदि मौजूद थे।
इस दिन को ओटीटी पर गूंजेगी सोनाक्षी की ‘दहाड़’ की दहाड़..
दमदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में आएंगी नजर..
देश-विदेश: सोनाक्षी सिन्हा हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा हैं। वह अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती रहती हैं। सोनाक्षी ने अपनी कातिल मुस्कान के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाती रहती हैं। अभिनेत्री अपनी आने वाली वेब सीरीज दहाड़ को लेकर इन दिनों चर्चा में छाई हुईं हैं। दहाड़ के जरिए अभिनेत्री ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि इस वेब सीरीज का प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा। अब इस वेब सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
इस तारीख को होगी रिलीज..
बता दे कि प्राइम वीडियो ने आज अपने क्राइम ड्रामा ओरिजिनल सीरीज, दहाड़ के लॉन्च की घोषणा की। इस साल की शुरुआत में द बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर करने वाली पहली भारतीय सीरीज बनने के बाद अब दहाड़ का प्रीमियर 12 मई, 2023 को प्राइम वीडियो पर होगा। यह सीरीज रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा बनाई गई है, जिसे एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर द्वारा निर्मित है।
पुलिसवाली के किरदार में दिखेंगी सोनाक्षी..
इस वेब सीरीज सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह मुख्य भूमिका में हैं। दहाड़ का निर्देशन रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने मिलकर किया है। इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो कि एक भयानक हत्या के मामले को एक अपराधी के साथ मिलकर सुलझाने का प्रयास करती हैं।
क्या है इसकी कहानी..
सीरीज की स्टोरी राजस्थान के छोटे से शहर पर बेस्ड होगी, जहां पब्लिक टॉयलेट्स में कई औरतों की लाश पाई जाती है। तब इस केस को सॉल्व करने की जिम्मेदारी सोनाक्षी सिन्हा निभाती को दी जाती है। पहले तो ये मौतें आत्महत्या लगती हैं, लेकिन जैसे-जैसे मामले सामने आते हैं, अंजलि (सोनाक्षी) को शक होने लगता है कि यह एक सीरियल किलर का काम है जो कि खुलेआम घूम रहा है। इसके बाद पुलिस और अपराधी के बीच चूहे-बिल्ली का खेल शुरू होता है।
‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सलमान खान के लिए ये है असली चुनौती..
देश-विदेश: सिनेमा के सुल्तान सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान अभी बहुत स्पष्ट नहीं हैं लेकिन शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को मिली बंपर ओपनिंग के बाद सलमान खान के लिए बॉक्स ऑफिस पर चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं। फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है। कभी सलमान खान के लिए सबसे मुफीद रहे इस दिन पर रिलीज हुई सलमान की पिछली कुछ फिल्मों का कारोबार उतना अच्छा नहीं रहा है जितनी इसके निर्माताओं ने उम्मीद की थी। अब, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से ट्रेड को क्या उम्मीदें हैं, आइए जानते हैं।
सलमान का ईद रिकॉर्ड..
बता दे कि ईद के त्योहार पर फिल्म रिलीज करने का चलन तो काफी समय से रहा है। सलमान की फिल्मों ‘वांटेड’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘सुलतान’, ‘दबंग’ और ‘बजरंगी भाईजान’ ने भी ईद पर रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया। लेकिन, टिकट खिड़की पर सलमान की हर ईद अच्छी ही रही हो, ऐसा भी नहीं है। उनकी पिछली कुछ फिल्में ‘ट्यूबलाइट’, ‘भारत’ और ‘रेस 3’ ईद पर रिलीज होकर भी कमाल नहीं दिखा पाईं। अब पूरे देश के सिनेमा विशेषज्ञों की निगाहें एक बार फिर सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पहले दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं।
अब तक ‘भारत’ नंबर वन..
5 जून 2019 को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ उनके करियर की अब तक सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म रही है। इस फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद पहले दिन की ओपनिंग के मामले में जो फिल्में सलमान खान की टॉप 5 फिल्मों में शामिल रही हैं, उनके नाम हैं, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘एक था टाइगर’। टाइगर सीरीज की सलमान की नई फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी साल 10 नवंबर को रिलीज हो रही है। लेकिन उससे पहले सलमान खान को अपनी स्टार पॉवर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में साबित करनी है।
देरी से शुरू हुई एडवांस बुकिंग..
इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने पहले ही दिन 57 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओपनिंग इससे न सिर्फ काफी कम रहने की आशंका जताई जा रही है बल्कि फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसके फिल्म ‘भारत’ का रिकॉर्ड तोड़ पाने के आसार भी कम ही नजर आ रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट नरेंद्र गुप्ता इसकी वजह फिल्म की एडवांस बुकिंग देर से शुरू होने को भी मानते हैं।
ट्रेलर से नहीं बनी बात..
ट्रेड एक्सपर्ट नरेंद्र गुप्ता कहते हैं, ‘फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग काफी पहले से शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।16 अप्रैल इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हई हैं लेकिन टिकटों की बिक्री की रफ्तार अभी धीमी है।’ नरेंद्र का कहना हैं कि शुक्रवार को फिल्म की ओपनिंग 18 से 20 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है।
फिल्म के ट्रेलर के सलमान खान के प्रशंसकों की उम्मीद पर खरा न उतरने की बात भी वह कहते हैं। नरेंद्र गुप्ता के अनुसार ट्रेलर के हिसाब से फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा सकती हैं। यह साउथ फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक है और साउथ की हिंदी रीमेक फिल्मों को सिनेमाघरों में अब लोग उतना पसंद कर नहीं रहे हैं।
बीते तीन महीने में उत्तराखंड में मिले सबसे अधिक कोरोना संक्रमित..
उत्तराखंड: प्रदेश में पिछले तीन माह में मंगलवार को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 139 नए मरीज सामने आये हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 350 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 139 मरीज सामने आए हैं।
जिसमें सर्वाधिक 69 मामले अकेले देहरादून के हैं। इसके साथ ही नैनीताल के 28, टिहरी व उत्तरकाशी के 9 अल्मोड़ा के 5 बागेश्वर व पिथौरागढ़ के 4 चंपावत के 3 पौड़ी के 2 और हरिद्वार के 6 मरीज शामिल हैं। वहीं, मंगलवार को कोरोना संक्रमित के 88 मरीज स्वस्थ भी हुए। अब प्रदेश में कोरोना के 350 सक्रिय मामले हैं।
अब बच्चों के बस्ते का बोझ हल्का करने के साथ ही होमवर्क भी होगा कम..
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग निजी स्कूलों में महंगी किताबों का बोझ कम करने के साथ ही बस्ते का बोझ भी हल्का करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में कक्षाओं के मुताबिक छात्रों की किताबों को भी कम करने का प्लान किया जा रहा है। इसके साथ ही होमवर्क में भी कमी की जाएगी। कक्षा एक से दो तक के छात्रों को कोई होमवर्क नहीं दिया जाएगा। कक्षा तीन से केवल दो घंटे का होमवर्क प्रति सप्ताह दिया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग, एससीईआरटी के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार कर रहा है। उप खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर विनोद कुमार का कहना हैं कि इस संबंध में एससीईआरटी की ओर से काम हो रहा है। साथ ही स्कूलों में जांच भी चल रही है।
रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी जाएंगी..
आपको बता दे कि शिक्षा विभाग की ओर से चार टीमों का गठन किया गया है। यह चार टीम अलग अलग ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में बनाई गई है। रोजाना इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि निजी स्कूल फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं। साथ ही हर साल स्कूल ड्रेस बदल रहे हैं। यही नहीं, एक ही दुकान से किताबें खरीदने के लिए कह रहे हैं। एनसीईआरटी की किताबों के साथ ही निजी पब्लिकेशन की महंगी किताबें खरीदने के लिए कह रहे हैं। इन सभी मामलों में शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच की यह प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंप दी जाएगी।
