उत्तराखंड में इन 61 डॉक्टर्स की सेवा समाप्त..
उत्तराखंड: प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने कई चिकित्साधिकारियों की सेवाएं समाप्त कर दी है। जिसके आदेश जारी किए गए है। बताया जा रहा है कि विभाग ने विभिन्न चिकित्सा इकाईयों मे पी०एम०एच०एस० संवर्ग में तैनात 61 चिकित्साधिकारियों को अनुपस्थित रहने के चलते हटा दिया है। इन चिकित्साधिकारियों की सेवाएं अनुपस्थित रहने के कारण समाप्त कर दी गई है। आदेश के साथ ही इन डॉक्टरों की सूची भी जारी की गई है।
जारी आदेश में लिखा है कि अनुपस्थित चल रहे चिकित्साधिकारियों द्वारा उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा नियमावली, 2014 के भाग-6 बिन्दु-18 ( 4 ) के अनुसार परिवीक्षा पूर्ण नहीं की गयी है। अनुपस्थिति के संदर्भ में जनपदवार मुख्यचिकित्साधिकारी के स्तर से समाचार पत्र में नोटिस दिये जाने के उपरान्त भी उक्त चिकित्साधिकारियों द्वारा न ही कोई प्रत्युत्तर दिया गया, न ही योगदान दिया गया है। ऐसे में अनुपस्थित चल रहे नॉन बॉण्डेड चिकित्साधिकारियों की अनुपस्थिति की अवधि से राजकीय सेवा समाप्त करने की सहर्ष स्वीकृति राज्यपाल ने प्रदान कर दी हैं।
आदेश में ये भी लिखा है कि महानिदेशक द्वारा अपने स्तर से सूची में उल्लिखित प्रत्येक बॉण्डधारी चिकित्साधिकारी को नोटिस जारी करे कि वे एक सप्ताह के अन्दर अपनी तैनाती स्थल पर योगदान करें, यदि वे एक सप्ताह के अन्दर अपनी तैनाती स्थल पर योगदान नही करते है, तो उनसे बॉण्ड की शर्तो के अनुसार धनराशि वसूल करने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये कार्यवाही / अनुपालन आख्या 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उत्तराखंड में राशन कार्ड धारकों को हर माह मिलेगा ये अनाज..
उत्तराखंड: प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को अब सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गरीबों को हर माह मिलने वाले राशन में अब एक किलो मंडुवा भी दिया जाएगा। जिससे गरीबों की थाली में पौष्टिकता से लबरेज मोटा अनाज भी मिलेगा। साथ ही मंत्री ने विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रत्येक माह में 10 दिन फ़ील्ड में जाकर कार्य करने के निर्देश भी दिए।
बता दे कि कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों को हर माह पांच किलो गेहूं मिलता है। इसके स्थान पर चार किलो गेहूं और एक किलो मंडुवा दिया जाएगा। उनका कहना हैं कि विद्यालयों में मिड डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले पौष्टिक आहार में भी मोटे अनाज शामिल किए जाएंगे, ताकि खपत बढ़ सके।
इस कड़ी में उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए की मंडुवा, रामदाना, झंगोरा जैसे मोटे अनाज पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज के उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे में खपत पर भी विशेष जोर है, क्योंकि किसान खपत के अनुसार ही पैदावार करता है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल में उगाया जाने वाला मंडुवा पौष्टिकता का खजाना है। यहां की परंपरागत फसलों में इसका महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य की कुल कृषि योग्य भूमि का 85 फीसद भाग असिंचित होने के बावजूद यहां इसकी खेती आसानी से की जा सकती है। मंडुवा हृदय व मधुमेह रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए लाभदायक होता है। इसमें पर्याप्त पोषक तत्व होने की वजह से यह कुपोषण से बचाने में भी मददगार होता है। बाजार में मंडुवे का आटा 40 से 50 रुपये प्रति किलो के हिस्सा से उपलब्ध है।
बुजुर्गों और बच्चों के अब ऐसे बनेंगे आधार कार्ड, मुख्य सचिव संधु ने दिए ये निर्देश..
उत्तराखंड: प्रदेश में आधार कार्ड को लेकर मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए है। जिससे आमजन को राहत मिलने की उम्मीद है। भारत सरकार और यूआईडीएआई की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार बने जिन आधार कार्डों को 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उन्हें अपने आधार कार्ड में पते का प्रमाण (पीओए) और पहचान का प्रमाण (पीओआई) अपडेट कराना जरूरी है। ऐसे में सीएस ने प्रदेश के सभी लोगों विशेषकर बुजुर्ग, बच्चों एवं दिव्यांग व्यक्तियों का आधार बनवाए जाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
बुधवार को सचिवालय में यूनिक आइडेंटीफिकेशन इंप्लीमेंटेशन कमिटी की बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लोगों विशेषकर बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों के घर पर ही आधार बनवाए जाने हेतु योजना तैयार की जाए। इसके लिए पारिश्रमिक अथवा मानदेय आदि के आधार पर क्षेत्र के युवाओं को रखकर इस काम को कराया जा सकता है, इससे जहां आधार सैचुरेशन प्लान पूर्ण होगा साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा।
इसके साथ ही उन्होंने आधार बनाने अथवा अपडेट कराए जाने से सम्बन्धित सभी संस्थाओं को सभी आधार किट्स के सुचारू संचालन और पिछले 10 सालों से एक ही स्थान पर रहने वाले लोगों को भी आधार अपडेट किए जाने के लिे जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। इसका प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए।
वहीं मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में आधार वेरिफिकेशन लागू किए जाने हेतु सचिव कार्मिक को निर्देश दिए। कहा कि यह परीक्षाओं में धांधली रोकने में मददगार साबित होगा। उनका कहना हैं कि जिन विभागों की भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सेवाओं, लाभ एवं सब्सिडी आदि में लाभार्थी के आधार नंबर की आवश्यकता पड़ती है, परंतु उन्होंने अभी तक इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी नहीं किए हैं, शीघ्र करवा लें।
उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं को मिलेगा ये लाभ..
उत्तराखंड: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 34वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन सचिवालय में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) मिशन निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि हरिद्वार और देहरादून में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत वर्किंग वुमन हॉस्टल वन स्टॉप सेंटरों एवं कार्यशील महिला छात्रावास का जन्म गृह केंद्रों (बर्थ वेटिंग होम) के रूप में उपयोग किया जाएगा। जिसमें गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व ठहरने व खान-पान की सुविधा होगी।
उनका कहना हैं कि एन.एच.एम., उत्तराखंड के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) में कार्यरत आयुष डॉक्टरों को एलोपैथिक डॉक्टरों के समान मानदेय कर दिया जाएगा। साथ ही जनवरी 2023 से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जन आरोग्य अभियान- एक कदम स्वस्थ जीवन की ओर में शामिल किया जाएगा।
बैठक में डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि देहरादून स्थित हर्रावाला में निर्माणाधीन 300 बेड कैंसर केयर अस्पताल को पी.पी.पी. मोड के माध्यम से संचालित किए जाने की सैद्धांतिक सहमति हुई है जिस हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अधिप्राप्ति/पी.पी.पी. सैल एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड, उत्तराखंड हैल्थ सिस्टम डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट (यू.के.एच.एस.डी.पी.) अनुबंध प्रबंधन टीम के सहयोग से टेंडर डाक्यूमेंट तैयार कर विज्ञप्ति 15 जनवरी 2023 तक जारी की जाएगी।
“You Quote We Pay” के आधार पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आई.पी.एच.एस. मानकों के अनुसार विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के अंतर्गत की जाएगी। बैठक में डॉ. सरोज नैथानी निदेशक एन.एच.एम., डॉ. आशुतोष सयाना निदेशक चिकित्सा शिक्षा, मोहित चौधरी चीफ प्रोग्राम ऑफिसर महिला एवं बाल सशक्तिकरण विभाग, खजान चंद्र पांडे वित्त नियंत्रक एन.एच.एम., डॉ. यू.एस. कंडवाल अपर निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. अजय कुमार नगरकर कार्यक्रम अधिकारी एन.एच.एम., कविता कौशल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
नंबर वन यूट्यूबर भुवन बाम की ओटीटी पर एंट्री..
नए साल में दिखेगा इस अनोखे किरदार का जलवा..
देश-विदेश: सोशल मीडिया स्टार भुवन बाम भी आखिरकार ओटीटी पर आ ही गए। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मंगलवार को उनकी पहली वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया। ट्रेलर के हिसाब से भुवन बाम की पहली सीरीज ‘ताजा खबर’ काफी दिलचस्प दिखाई दे रही है। खबर के खेल से कारोबार का खेल बदल देने वाली इस कहानी के संवाद हालांकि थोड़े अटपटे से हैं लेकिन सीरीज का मूल विचार काफी दमदार है। और, ये विचार ये है कि आखिर आपको होनी की खबर पहले से ही लग जाए तो फिर क्या होगा? क्या ये वरदान साबित होगा या फिर कि ये किसी की जिंदगी का अभिशाप भी बन सकता है?
ट्रेलर में एक संवाद है, ‘जादू और चमत्कार में फर्क ये है कि जादू धोखे से होता है, चमत्कार यकीन से।’ करिश्मों से जुड़े वरदान और श्राप को उजागर करती आज के जमाने की दास्तान दिखाती वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ के ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। रोहित राज और भुवन बाम की बनाई वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ का निर्देशन हिमांक गौर ने किया है और इसे लिखा है, हुसैन और अब्बास दलाल ने। वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ में भुवन बाम के साथ पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, जेडी चक्रवर्ती, देवेन भोजानी, शिल्पा शुक्ला, प्रथमेश परब और नित्या माथुर जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इस सीरीज में भुवन बाम वसंत गावड़े नाम के एक चिड़चिड़े सफाईकर्मी के रोल में हैं, जो कुछ बड़ा करने की हसरत रखता है और फिर एक दिन उसके साथ एक जिंदगी बदल देने वाला करिश्मा होता है। सवाल ये है कि क्या कोई इंसान अपनी तकदीर के ज़ोर पर चल सकता है?
अपने ओटीटी डेब्यू के बारे में भुवन बाम कहते हैं, ” वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ एक संपूर्ण एंटरटेनर है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांस है। इस शो में इंसान की ख्वाहिशों और इच्छाओं का उतार-चढ़ाव है। यह मेरा डिजिटल डेब्यू है, जो अपने आप में एक खास एहसास है। इसके लिए मुझे सभी से, खास तौर पर अपने को-स्टार्स से जो प्यार मिला, वो कल्पना से परे है। सेट पर सभी अपने-अपने काम में माहिर हैं, लेकिन यह मेरे लिए पहली बार था और सेट पर मैंने जो रिश्ते बनाए हैं, उसके के लिए मैं सभी का शुक्रगुजार हूं. वहीं वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ के निर्देशक हिमांक गौर बताते हैं, “हम सभी ने अपनी ज़िंदगी में कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा कि यदि हमें कोई सुपर पावर मिल जाए तो कैसा होगा? ‘ताजा खबर’ में इसी विचार को पेश किया गया है, जिसमें दमदार वन-लाइनर्स, अपनी-सी लगने वाली भावनाएं और भुवन का खास आकर्षण है। इसके सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है, जिन्होंने अपने किरदारों के हर इमोशन में जान डाल दी है।
हल्द्वानी में सड़क हादसे में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत..
उत्तराखंड: प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों से रोजाना दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर हल्द्वानी से भी सामने आयी है। जहां लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत हो गई। जिससे मौके पर कोहराम मच गया है।
आपको बता दे कि हल्दूचौड़ में इंडियन ऑयल चौराहे पर लिंक रोड से नेशनल हाईवे की तरफ आ रही मोटरसाइकिल को लालकुआं से हल्द्वानी की ओर जा रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान डिप्टी रेंजर होमेन्द्र मिश्रा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि वह हल्द्वानी डिवीजन के छकाता रेंज में तैनात थे और हल्दूचौड़ स्थित अपने घर पर आए हुए थे। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है जबकि कार को हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पहुंचाया गया हैं।
कोलकाता फिल्म महोत्सव 15 दिसंबर से, अमिताभ-शाहरुख बिखरेंगे रंग..
देश-विदेश: पश्चिम बंगाल के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अरूप बिस्वास का कहना हैं कि विश्व प्रसिद्ध कोलकाता फिल्म फेस्टिवल महोत्सव (केआईएफएफ) का 28वां संस्करण 15 दिसंबर को शुरू होगा और से 22 दिसंबर तक चलेगा। आठ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में दस स्थानों पर 42 देशों की 52 लघु और डाक्यूमेंट्री सहित करीब 183 फिल्में दिखाई जाएंगी।
बिस्वास ने कहा कि उद्घाटन समारोह नेताजी इनडोर स्टेडियम में होगा और इसमें बॉलीबुड अभिनेता बिग बी पत्नी जया के साथ उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल सी वी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी उपस्थित रहेंगे। मंत्री ने बताया कि समारोह में सबसे पहले ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन वाली बच्चन की 1973 में आयी फिल्म अभिमान दिखायी जाएगी। बच्चन के सिने करियर के प्रदर्शन के तौर पर दीवार और काला पत्थर फिल्में भी दिखायी जाएगी।
इस बार महोत्सव में खेल से जुड़ीं सात फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके तहत फिल्म ‘चक दे इंडिया’, ‘महेंद्र सिंह धोनी’, ‘मैरी कॉम’ सहित अन्य फिल्में दिखाई जाएंगी। महोत्सव के दौरान फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार तरुण मजूमदार, प्रदीप मुखर्जी, शिव कुमार शर्मा और एंजेला लेंसबरी को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी। जबकि एलेन रेसनेस, पियर पावलो पासोलीनी, माइकल कोकयानिस, दिलीप कुमार, असित सेन, ऋषिकेश मुखर्जी, भारती देवी, के असिफ और अली अकबर खान को सेंटेनरी ट्रिब्यूट दी जाएगी।
कोरोना के कारण पिछले वर्ष फिल्म महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ था। इस वर्ष जब हालात बेहतर होने पर इसका 27वां संस्करण 25 अप्रैल होकर एक मई तक चला। उस दौरान उस दौरान फेस्टिवल में 40 देशों की 163 फिल्में दिखाई गई थीं।
सिद्धार्थ की ‘मिशन मजनू’ का पहला पोस्टर रिलीज..
देश-विदेश: बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला इस दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन मजनू’ को लेकर सुर्खियों में हैं। रॉनी की इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय रॉ एजेंट की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। जहां पिछले दिनों लंबे समय से चर्चित इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया था, वहीं आज मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर से फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का लुक भी सामने आ गया है। इसके साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है।
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, यह फिल्म भारत के सबसे महत्वपूर्ण मिशन्स में से एक की कहानी सामने लाएगी। शांतनु बागची के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जनवरी को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
सामने आए पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा भूरे रंग का पठानी सूट और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। अभिनेता हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में नजर आ रही उनकी काजल लगी आंखें और गले में बंधा ताबीज आपको शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में उनके लुक की याद दिलाएगा। नेटफ्लिक्स पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन लिखा,’एक जांबाज एजेंट की अनसुनी कहानी। मिशन मजनू, 20 जनवरी से केवल नेटफ्लिक्स पर। मेकर्स के अनुसार, ‘मिशन मजनू’ दर्शकों को ‘वफादारी, प्यार, बलिदान और विश्वासघात की भावनाओं के माध्यम से एक एक्शन से भरपूर सफर पर ले जाएगी, जहां एक गलत कदम मिशन को बना या बिगाड़ सकता है।
सिद्धार्थ की इस एक्शन पैक्ड फिल्म की कहानी बात करें तो यह पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वपूर्ण रॉ ऑपरेशन पर आधारित है। यह फिल्म 1970 के दशक में असली घटनाओं से प्रेरित है। ‘मिशन मजनू’ देश के ऐसे जांबाज सिपाहियों की कहानी सबके सामने लेकर आएगी, जो देश सेवा में अपनी जान कुर्बान कर देते हैं, लेकिन उनकी कहानियां कभी किसी के सामने नहीं आती। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
नैनीताल में सड़क पर पलटी बारात की कार, 3 लोगों की हालत गंभीर..
उत्तराखंड: प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। हर रोज कही न कही से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। ऐसी ही खबर उत्तराखंड के नैनीताल से भी सामने आयी हैं। यहां ताड़ीखेत ब्लॉक जा रही बारातियों की कार गाड़ी बैंड पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर पलट गई।
जिसमें दूल्हे के फूफा समेत तीन बराती घायल हो गए। सभी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। अंदरूनी गहरी चोट के कारण तीनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कंडारखुआ पट्टी के कालनू गांव में नीरज सती के घर सोमवार को नैनीताल से बारात पहुंची। बारातियों का स्वागत किया जा रहा था। उधर दूल्हे के देवलचौड़ा हल्द्वानी निवासी फूफा गिरीश जोशी की कार पीछे ही रह गई थी।
काकड़ीघाट का इलाका पार करने के बाद ये लोग कालनू गांव से लगभग 6 किमी पहले पहुंचे ही थे कि कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद कार 15 फुट नीचे सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना में तीनों कार सवार बुरी तरह घायल हो गए। वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। एक घायल ने दूल्हन के घर पहुंच चुकी महिला को मोबाइल पर हादसे के बारे में बताया। इससे बारातियों में हड़कंप मच गया। घराती और बाराती घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कार की छत के रास्ते घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद 108 सेवा से उन्हें नजदीकी सीएचसी खैरना पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के अनुसार कार सवारों के सिर, छाती व पेट में गंभीर चोट पहुंची है।
सरकार ने एनएचएम के तहत जारी किया बजट..
उत्तराखंड: सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 136 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी हैं। इस राशि से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की प्रक्रिया में तेजी आएगी। एनएचएम के तहत केंद्र व राज्य सरकार की कई स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर संचालन करने के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष में 1129.35 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 280 करोड़ अधिक है।स्वीकृत बजट प्रावधानों के तहत सरकार ने 136 करोड़ की राशि जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्चों के रेफरल वाहनों की शुल्क व्यवस्था, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिका विद्यालयों में 50 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और 50 इंसीनरेटर मशीन लगाए जाएंगे।
जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, उत्तरकाशी व बागेश्वर में दो न्यू बोर्न स्टेबलिसेशन यूनिट का उच्चीकरण कर सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट के रूप में विकसित करना, अल्मोड़ा, बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में किशोर हेल्थ क्लीनिक स्थापित करने, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, क्रिटिकल केयर यूनिट, उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में ट्रांजिट हॉस्टल समेत अन्य तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अवस्थापना विकास के काम होंगे। सचिव स्वास्थ्य एवं एनएचएम मिशन निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार का कहना हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों के साथ ही अवस्थापना विकास के लिए 136 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई है।
