उत्तराखंड में इस केवी स्कूल में निकली सीधी भर्ती..
उत्तराखंड: प्रदेश में केंद्रीय विद्यालय कौसानी में सीधी भर्ती निकली है । बताया जा रहा है कि केंद्रीय विद्यालय कौसानी में अंशकालीन अनुबंध के आधार पर सत्र 2023-24 के लिए पीजीटी टीजीटी प्राथमिक शिक्षक नर्स कंप्यूटर अनुदेशक योग प्रशिक्षक के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यार्थि 22 मार्च तक आवेदन कर सकते है।
आपको बता दे कि केंद्रीय विद्यालय कौसानी में पीजीटी टीजीटी प्राथमिक शिक्षक नर्स कंप्यूटर अनुदेशक योग प्रशिक्षक के पदों के पैनल के लिए साक्षात्कार किया जाएगा। इसके लिए विद्यालय की वेबसाइट पर 1 मार्च से 22 मार्च तक आवेदन किए जाने हैं। अभ्यर्थी स्कूल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर अप्लाई तक सकता है। विद्यालय की वैबसाइट http://www.kasauni.kvs.ac.in पर साक्षात्कार हेतु आवेदन पत्र दिनांक 01.03.2023 से 22.03.2023 तक उपलब्ध है ।बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी को पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र शैक्षिक व अन्य प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार के लिए प्रातः 9:00 विद्यालय पहुंचना होगा।
कौथिग मुंबई में दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति..
जुबिन, पवनदीप सहित कई सितारे देंगे प्रस्तुति..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड के सम्मान और पहचान का प्रतीक सामाजिक व सांस्कृतिक महोत्सव कौथिग-मुंबई का 12 दिवसीय आयोजन गुड़ी पाड़वा के दिन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। यह उत्सव दो अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के नेरुल स्थित रामलीला मैदान में किया जाएगा।
इस उत्सव में उत्तराखंड के कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीतेंगे। इनमें संगीत के क्षेत्र से जुबिन नौटियाल, पवनदीप, प्रसून जोशी और कलाकार सुधीर पांडेय, उर्वशी रौतेला, हिमानी शिवपुरी अपनी प्रस्तुति देंगे।
नेटफ्लिक्स ने फिर सस्ते किए अपने प्लान, जानें अब कहां कितने हुए दाम..
देश-विदेश: ‘नेटफ्लिक्स’ दुनिया भर में एक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिस पर दर्शकों द्वारा पसंद की जाने वाली कई फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं। सिनेमा प्रेमी इन फिल्मों और वेब सीरीज को देखने के लिए अक्सर इसका सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं। जहां नेटफ्लिक्स आए दिन उस पर रिलीज होने वाले शोज और फिल्मों के लिए चर्चाओं में रहता है, वहीं आज यह प्लेटफॉर्म किसी और वजह से सुर्खियों में हैं। हमारी यह खबर नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि प्लेटफॉर्म ने कई देशों में सब्सक्रिप्शन कीमतों को घटाने का फैसला किया है।
नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर 30 से अधिक देशों में सब्सक्रिप्शन कीमतों को कम करने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने यह फैसला उन ग्राहकों को अपने से जोड़ने के प्रयास में लिया है, जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की बढ़ती कीमतों के कारण दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने यह फैसला में मध्य पूर्वी देशों जैसे यमन, जॉर्डन, लीबिया और ईरान, केन्या, अफ्रीकी बाजार, क्रोएशिया, स्लोवेनिया और बुल्गारिया जैसे यूरोपीय देश शामिल में जारी करने का फैसला किया है।
इसके अलावा लैटिन अमेरिका के निकारागुआ, इक्वाडोर और वेनेजुएला सहित कई देशों की सब्सक्रिप्शन कीमतों में कमी देखी गई है। एशियाई देशों में मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे कई देश शामिल हैं। विश्लेषकों का कहना है कि, ‘यह निश्चित रूप से न केवल नेटफ्लिक्स के लिए बल्कि स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री के हालिया रुझानों के खिलाफ है।’
नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता का कहना हैं कि ‘हम जानते हैं कि जब मनोरंजन की बात आती है तो सब्सक्राइबर्स के पास ज्यादा विकल्प नहीं होते हैं और नेटफ्लिक्स एक ऐसा अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित है, जो उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर है।’ पिछले साल जनवरी में नेटफ्लिक्स ने यूएस और कनाडा में सब्सक्राइबर्स के लिए अपने प्लान की कीमत बढ़ाई थी। बाद में मार्च में, नेटफ्लिक्स ने यूके और आयरलैंड के सब्सक्राइबर्स के लिए अपनी सब्सक्रिप्शन कीमतों में भी बढ़ोतरी की थी।
उत्तराखंड की गरिमा जोशी ने व्हीलचेयर पर बैठकर जीते दो गोल्ड मेडल..
उत्तराखंड: कहते हैं कि सपने उन्हीं के सच होते हैं, जिनके सपनों में जान होती हैं। पंख से कुछ नहीं होता होंसलों में उड़ान होती हैं। इस बात को साबित कर दिखाया है उत्तराखंड की बेटी गरीमा जोशी ने। गरिमा ने दिव्यांग होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत के दम पर दो गोल्ड मेडल जीत प्रदेश को गौरावान्वित किया है।
उत्तराखण्ड युवा कल्याण, प्रारद एवं खेल उत्तराखण्ड शासन देहरादून द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2023 में दिव्यांग एथलीट गरिमा जोशी ने दो गोल्ड मेडल जीते है। विगत 21 व 22 फरवरी को दिव्यांग वर्ग की पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गरिमा जोशी ने 2 गोल्ड मेडल जीते है। गरिमा जोशी उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के छतगुल्ला गांव की रहने वाली है। वह इससे पहले भी कई मेडल जीत चुकी है।
आपको बता दे कि विगत 31 मई 2018 को बंगलूरु में अभ्यास के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उन्हें काफी चोटें आयी। लेकिन इसके बावजूद गरिमा ने हार नहीं मानी। अपनी कमजोरी को अपनी ताकर बना कर गरिमा अब व्हीलचेयर के सहारे तमाम प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपना डंका बजा रही है। गरिमा लगातार शानदार प्रदर्शन कर कई मेडल अपने नाम कर चुकी है। बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।
मथुरा में इस युवा उद्यमी ने फ्लिपकार्ट के जरिए अपने सपनों को पूरा किया..
देश-विदेश: मथुरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले पीयूष हमेशा एक उद्यमी बनना चाहते थे। उनका सपना किसी तरह अपना कारोबार शुरू करना था। भले ही पीयूष ने अपनी पढ़ाई एमबीए में पूरी करने के बाद एक एमएनसी के लिए काम किया पर वह अपने काम से संतुष्ट नहीं था। 2020 में, COVID-19 महामारी के प्रकोप से देशव्यापी प्रतिबंध लगाए गए थे और इसी बीच पीयूष की नौकरी भी चली गई और उसे मथुरा में अपने माता-पिता के घर लौटना पड़ा।
पीयूष कहते हैं, ”लॉकडाउन के दौरान, मैं अपने करियर को लेकर बेहद चिंतित था, मैं कुछ भी नहीं कमा रहा था। ऐसी परिस्थितियों ने मुझे उन सभी चीजों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया जिनमें मैं अच्छा था। मुझे अपनी जीविका के लिए कुछ करना था।इस तरह के प्रश्नों और चिंताओं ने पीयूष के मन में एक नया दृष्टिकोण पैदा किया और उनका पुराना उद्यमशीलता का सपना एक बार फिर उभरने लगा। अपने सपने को पूरा करने के लिए पीयूष ने नए अवसरों की तलाश शुरू कर दी। उसने महसूस किया कि वह एक ऐसे शहर में रहते हैं जो सदियों से एक तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, और यहां पर पूजा संबंधित उत्पादों की मांग है।
पीयूष ने बताया, ”मैंने देखा कि मेरे आसपास बहुत सारे मंदिर हैं और यहां पर बहुत सारे उत्पाद – जैसे सुगंधित अगरबत्ती, धूपबत्ती और पूजा के सामान की काफी डिमांड है। मेरा मानना है कि भारत के बाजारों में इन उत्पादों की हमेशा मांग रहेगी।पीयूष अपने इस विचार पर एकदम सही था और उसने बिल्कुल नए सिरे से अपना नया व्यवसाय शुरू किया। अपने माता-पिता की मदद से उसने शुरुआत में इन उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बेचने का काम किया है। साथ ही उन्होंने घर पर उत्पाद बनाना भी शुरू किया। कुछ महीनों के बाद उन्होंने महसूस किया कि वह अपने ग्राहकों की संख्या का विस्तार करना चाहते हैं, और उन्होंने सोचा कि क्यों न ऑनलाइन बिक्री की जाए।
बहुत जल्द ही उन्होंने अक्टूबर 2020 में फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर शंख स्टोर नाम से अपना ऑनलाइन वेबसाइट शुरू किया। पीयूष कहते हैं कि ‘फ्लिपकार्ट पर अपना कारोबार शुरू करने के बाद से मेरे पास देश के हर हिस्से से ऑर्डर आने शुरू हो गए। जितना मैं एक पूरे महीने में कमाता था, अब मैं एक सप्ताह में उससे अधिक कमाता हूँ! पीयूष ने अपने व्यवसाय में जो सफलता देखी, वह आज भी उनके विकास को प्रेरित कर रही है। जिस पीयूष ने अपने छोटे से व्यवसाय को सक्रिय रूप से निवेश करके घर पर शुरू किया था, अब उसी पीयूष ने एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी स्थापित कर ली है।
पीयूष के पिता बालकृष्ण अग्रवाल कहते हैं ”मैं अपने बेटे के काम से बहुत खुश हूं और मैं उसके फैसले पर कायम हूं।पीयूष ने एक उद्यमी बनकर अब तक जो हासिल किया है, उस पर उसे गर्व है, और अब वो सिर्फ यही पर नहीं रुकेगा। पीयूष कहते हैं ‘मैं इस बिजनेस को उस मुकाम तक ले जाना चाहता हूं, जहां मैं हर महीने एक करोड़ रुपये से ज्यादा कमा सकूं और मैं अपने इस उत्पादों को देश के हर घर तक पहुंचते हुए देखना चाहता हूं।
प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति दो मार्च की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव..
उत्तराखंड: अगले महीने प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति आ सकती है। सभी पहलुओं पर इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। दो मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में यह नीति रखी जाएगी। सरकार ने माना है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 2000 मेगावाट तक की क्षमता है। इसमें बड़े प्रोजेक्ट के लिए 600 मेगावाट, आवासीय प्रोजेक्ट के लिए 250 मेगावाट, कॉमर्शियल व इंडस्ट्री प्रोजेक्ट के लिए 750 मेगावाट, इंस्टीट्यूशंस के लिए 350 मेगावाट और एग्रीकल्चर के लिए 50 मेगावाट की क्षमता आंकी गई है। इन्हीं संभावनाओं को ध्यान में रख कर सौर ऊर्जा नीति तैयार की जा रही है।
नई पॉलिसी में स्थानीय युवाओं के रोजगार की भी गारंटी दी गई है। इसमें कहा गया है कि जो भी सरकारी भूमि को लीज पर लेकर अपना सोलर प्रोजेक्ट लगाएगा, उसे 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना होगा। उरेडा अपने टेंडर में इस शर्त को जारी करेगा। सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि सौर ऊर्जा नीति शासन में विभागीय प्रक्रिया में है। उन्होंने बताया कि दो मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसका मसौदा रखा जाएगा। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश में सौर ऊर्जा नीति लागू हो जाएगी।
सीएम सौर स्वरोजगार योजना में होगा संशोधन..
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत दस हजार सोलर प्लांट लगाने की योजना थी लेकिन इसके मुकाबले महज 120 प्लांट ही लग पाए हैं। अब सीएम सौर स्वरोजगार योजना में संशोधन की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 27 फरवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है। इस बैठक में हितधारकों के भी सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद योजना में संशोधन का प्रस्ताव दो मार्च की कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।
एकता कपूर के मशहूर शो में लीड रोल निभाएंगे पारस कलनावत..
देश-विदेश: छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार पारस कलनावत कुछ समय पहले सुर्खियों में छाए हुए थे। पारस को रातों रात अनुपमा शो से बाहर निकाल दिया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने तेजी से रिएक्ट किया और अभिनेता के सपोर्ट में आ गए। शो में पारस के किरदार को काफी पसंद किया जाता था और ऐसे में अचानक उन्हें बाहर निकाल देने किसी को भी पच नहीं रहा था। लेकिन इसके बाद पारस झलक दिखला जा में नजर आए और अपने डांस मूव्स के सबका दिल जीत लिया। वहीं, अब पारस के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है।
आपको बता दे कि पारस कलनावत जल्द ही कुंडली भाग्य में बतौर लीड नजर आएंगे। दरअसल, शो में लीप आएगा और उसके बाद कई नए किरदारों की एंट्री होगी। पहले शो में लीड एक्ट्रेस के लिए देबत्तमा साहा, सुंबुल तौकीर और सृष्टि जैन का नाम सामने आ रहा था, तो लीड एक्टर के लिए अनुपमा फेम पारस कलनावत और हर्ष राजपूत का नाम लिया जा रहा है। ऐसे में फैंस को जल्द ही पारस एक नए अवतार में देखने को मिल सकते हैं।
बता दें कि अनुपमा से निकाले जाने के चलते पारस कलनावत काफी समय तक सुर्खियों में थे। उस दौरान अभिनेता ने कहा था वह शो में मिल रहे स्क्रीन स्पेस से खुश नहीं थे। ऐसे में जब उन्हें झलक दिखला जा का ऑफर मिला तो उन्होंने उसे हां कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका दूसरे चैनल के साथ शो करना मेकर्स को रास नहीं आया और रातों रात उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
इसके बाद शो में उनकी जगह दूसरे सितारे को कास्ट कर लिया गया। झलक दिखला जा में पारस कलनावत ने अपने डांस मूव्स से लोगों को काफी इंप्रेस किया। शो में वह अलग-अलग डांस फॉर्म कर फैंस का दिल जीतने में भी कामयाब रहे। वहीं, इसके बाद वह म्यूजिक वीडियो जरीया तू और गल्लां मिठियां में भी नजर आए। वहीं, अब अभिनेता के कुंडली भाग्य में नजर आने की खबरों से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी लाखों की सौगात..
उत्तराखंड: सीएम धामी द्वारा की गई घोषणाओं के तहत विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु लगभग 7 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सीएम द्वारा संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में प्राचीन रूद्रेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार व पैदल मार्ग निर्माण हेतु 35.84 लाख एवं जनपद अल्मोड़ा में विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अन्तर्गत सोमेश्वर मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 92.12 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधासभा सोमेश्वर के अन्तर्गत ही बयालाखालसा मंदिर में कार्य हेतु 72.07 लाख तथा जनपद अल्मोड़ा में ग्राम सभा जाख-भगेतिया में स्वर्गाश्रम के सौन्दर्यीकरण हेतु 42.18 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद पिथौरागढ़ में शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत ग्राम ल्न्ठयूड़ा में बहुउद्देशीय मैदान के निर्माण हेतु तथा चण्डाक पिथौरागढ़ में जल संचय, जल क्रीड़ा हेतु मिनी झील का अवशेष कार्य हेतु 01-01 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद पिथौरागढ़ में पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत चुकानीबगर से नाजरीकोट ट्रेक रूट के निर्माण हेतु 86.34 लाख, पिथौरागढ़ में ग्राम जारजिबली बाननी से छिपला केदार तक ट्रैक रूट के निर्माण हेतु 46 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही जनपद उधम सिंह नगर में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में पर्वतीय विकास भवन हेतु 40 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में ही बंग भवन हेतु 91.08 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
उत्तरकाशी में करंट फैलने से सेना के जवान की मौत..
उत्तराखंड: उत्तरकाशी के शहीद पार्क ज्ञानसू पुलिस लाइन मार्ग में सेना के एक जवान की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। आंधी चलने से टेंट उड़ने की आशंका पर कुछ जवानों में टेंट पकड़ा हुआ था और हाईटेंशन लाइन उसके ऊपर जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा टेंट में लगे लोहे के हुक के कारण करंट फैल गया और यह हादसा हो गया। झुलसे लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को शहीद पार्क में पूर्व सैनिकों के लिए एक कार्यक्रम होना था, जिसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जानी थी। कार्यक्रम के आयोजन के लिए शहीद पार्क में सेना की ओर से मंगलवार सुबह से टेंट लगाने का कार्य शुरू किया गया था। कार्यक्रम की तैयारियों में मदद के लिए जवान हर्षिल से यहां पहुंचे थे। टेंट के ठीक ऊपर हाई टेंशन लाइन थी। शाम साढ़े चार बजे आंधी चलने से टेंट उड़ने की आशंका पर टेंट की बल्लियों को कुछ जवानों ने पकड़ा हुआ था। इसी दौरान अचानक टेंट में करंट फैल गया। जिन जवानों ने टैंट की बल्लियों को पकड़ा था। वह करंट लगने से जोर के झटके के साथ इधर-उधर गिर गए।
घटना में राइफलमैन करण सिंह (22) ग्राम चुनेरा (मड़ापट्टी) तहसील महलपुर जम्मू कश्मीर की मौके पर मौत हो गई जबकि राइफलमैन विशाल शर्मा निवासी ग्राम चाका जनपद सांबा, हवलदार पवन कुमार निवासी ग्राम रामपुर जिला सांबा व दिनेश राज तहसील मारवान जम्मू कश्मीर झुलस गए। उन्हें
जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने झुलसे लोगों की स्थिति को खतरे से बाहर बताया। एसडीएम सीएस चौहान का कहना हैं कि घटना की जानकारी सेना के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आशंका है कि टैंट में लगे लोहे के हुक के कारण करंट टैंट में फैल गया होगा।
विधायक ने जताया शोक..
घटना पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दुख जताया। विधायक ने जिला अस्पताल पहुंचकर झुलसे जवानों की मुलाकात की। वहीं श्री विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यह दुखद घटना है।
टिहरी झील के ऊपर बने हेलीपैड में आई दरारें, डीएम ने दिए ये निर्देश..
उत्तराखंड: प्रदेश के कई इलाकों में जोशीमठ जैसे हालात बनते जा रहे हैं। टिहरी से जहां पहले घरों में दरारों की खबर आई थी वहीं अब झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल के पास बने हेलीपैड में भी दरारों की खबर आई हैं। आपको बता दे कि टिहरी में आपदा आदि को देखते हुए पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए 13 साल पहले हैलिपेड का निर्माण कराया गया था।
लेकिन अब यहां दरारे आ रही है। बताया जा रहा है कि हेलीपैड पर पड़ी दरारें लगातार चौड़ी होती जा रही है। जो हादसों को न्यौता दें रही है। वहीं लोगों की मांग है कि तत्काल इस हेलीपैड को ठीक कराया जाए। जिस पर जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने मामले का संज्ञान लिया है। डीएम ने लोक निर्माण विभाग चंबा और पर्यटन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह तत्काल इस हेलीपैड को ठीक करें।
