तीन दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय निवेश शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग की ओर से तीन दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय निवेश शिक्षण जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने सभी युवाओं को निवेश एवं जीवन में निवेश की आवश्यकता के बारे में बताया। उन्हें एफडी, आरडी, पीपीएफ, म्यूचुअल फंड की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हंे निवेश करने के फायदों के बारे में भी बताया।
उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी जो भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं, वह सब एक जागरूक निवेशक बनकर अपने परिवार जन को भी इस विषय पर जागरूक करें। कार्यक्रम में निवेश से संबंधित गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों की ओर से चार्ट पेपर के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया गया। इसके साथ ही प्रतिभागी किस प्रकार आॅनलाइन माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र एवं उसके कार्यक्रमों की जानकारी फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से पा सकते हैं, उसके लिए उन्हें विभाग के फेसबुक एवं ट्विटर हैंडल भी साझा किये गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने योग के महत्व को भी साझा किया और विभिन्न योगासनों को करवाया। कार्यक्रम का संचालन विजय वशिष्ठ ने किया।
कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के सीनियर एसोसिएट दीप राम गोस्वामी ने प्रतिभागियों को बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।
जैसे जीवन ज्योति बीमा योजना जिसके अन्तंर्गत लाभार्थी को मात्र 12 रूपए प्रति वर्ष के भुगतान से दो लाख का बीमा प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में भी बताया, जिसमें निवेश कर बालिकाओं की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चे के पैंसे जोड़ सकते हैं।
कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कविता जुगरान, जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार, आईटी ट्रेनर आशा नेगी, जिला क्रिकेट कोच प्रशांत बिष्ट, स्वयं सेवक सुमित नेगी, विजयपाल, मयंक रावत, राजेन्द्र कुमार, तनुज, युवा मंड़ल के अंकित, अक्षय एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
गंगा की स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्लास्टिक का कम करें उपयोग: डबराल..
दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपंन
रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अन्तर्गत दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपंन हो गया है। समापन अवसर पर जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा दूतों को परियोजना के उद्देश्यों, महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान करना तथा उन्हें स्वेच्छा से उनके संबंधित गांवों में परियोजना से संबंधित गतिविधियों एवं शैक्षिक गतिविधियों को करने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के सत्र में जिला युवा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन के जिला क्रिकेट कोच प्रशांत बिष्ट ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे वह दैनिक जीवन में खुद को स्वस्थ एवं स्वच्छ रखते हैं। वैसे ही वह गंगा की स्वच्छता को भी बनाए रखें। इस दौरान प्रतिभागियों के मध्य स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने गंगा नदी पर अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विजयपाल ने प्रतिभागियों के मध्य योग भी करवाया
। पर्यावरणविद् देव राघवेन्द्र सिंह चैधरी उर्फ बद्री ने बच्चों के मध्य संवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन पर्यावरण के बिना संभंव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे मध्य तीन मुख्य समस्या है। पहला ग्लोबल वार्मिंग, द्वितीय जलवायु परिवर्तन, तृतीय मृदा कटान। उन्होंने कहा कि आप बहुत सौभाग्यशाली है कि आप उतराखण्ड के निवासी हैं और आपका दायित्व है कि आप नदियों को स्वच्छ रखें। उन्होने यह भी बताया कि उत्तराखण्ड में पौधांे की 905 प्रजातियां पाई जाती हैं तथा भारत सरकार ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नदियों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए धरातल पर कार्य करने की जरूरत है।
कार्यक्रम के अंत में जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार ने सभी प्रतिभागियों को गंगा को स्वच्छ रखने के साथ ही यह जानकारी समाज के सभी वर्गोे तक पहंुचाने की अपील की। इस मौके पर लेखालिपिक एवं कार्यक्रम सहायक कविता जुगरान, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजयपाल, सुमित नेगी, राजेन्द्र कुमार, मयंक, यूथ क्लब अध्यक्ष अंकित उछोली, अक्षय कुमार आदि मौजूद थे।
26/11 जैसे हमले की साजिश- मुंबई पुलिस को मिली मुंबई में आतंकी हमले की धमकी
देश-विदेश: मायानगरी मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही है। इस संबंध में मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में कहा गया हैं कि मुंबई को उड़ाने की पूरी तैयारी है। कभी भी हमला किया जा सकता है। धमकी देने वाले का कहना है कि यह हमला 26/11 हमले जैसा होगा। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।
कहा गया है कि मैसेज भेजने वाले की पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है। मैसेज में कहा गया है कि मेरी जांच करोगे तो लोकेशन पाकिस्तान दिखाएगी, लेकिन धमाका मुंबई में होगा। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है कि भारत में इस हमले को छह लोग अंजाम देंगे।
दिव्यांग व्यक्ति 30 सितम्बर तक कृत्रिम अंग करें प्राप्त..
वयोश्री योजना का लाभ जनपद के पात्र वृद्ध व दिव्यांगजनों को दिलाए जाने के लिए विकासखंड स्तर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर आयोजित किए गए थे। इसके बाद चिन्हित पात्र लाभार्थियों को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में कृत्रिम अंग वितरित किए गए, लेकिन कतिपय वृद्धजन, दिव्यांग व्यक्ति कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए उपस्थित नहीं हो पाए। ऐसे पात्र लाभार्थी 30 सितंबर तक कृत्रिम अंग प्राप्त कर सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि भारत सरकार की वयोश्री योजना के तहत जनपद के पात्र वृद्ध व दिव्यांगजन व्यक्तियों को नित्य जीवन सहायक कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए जाने के लिए विकासखंड जखोली में बीते वर्ष 16 नवंबर, अगस्त्यमुनि में 17 तथा विकास खंड ऊखीमठ में 18 नवंबर को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए थे। इसके बाद चिन्हित पात्र लाभार्थियों को 26 मई 2022 को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में उपकरण वितरण शिविर में आवश्यकता के अनुसार कृत्रिम अंग (समायोजक छड़ी, एल्वो बैसाखी, बैसाखी, टेट्रापोड, ट्राईपोड, फोल्डिंग वाकर, नजर का चश्मा, कान की मशीन, व्हील चेयर, कृत्रिम दोत आदि ) वितरित किए गए।
उन्होंने कहा कि उक्त शिविर में कतिपय वृद्ध व दिव्यांगजन उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने ऐसे चिन्हित पात्र लाभार्थियों को खंड विकास अधिकारी कार्यालय अगस्त्यमुनि से 30 सितंबर तक किसी भी कार्य दिवस में रसीद व आधार कार्ड के साथ कृत्रिम अंग प्राप्त करने की अपील की है। साथ ही कहा कि उक्त निर्धारित तिथि तक कृत्रिम अंग प्राप्त नहीं करने पर ऐसा मान लिया जाएगा कि उन्हें कृत्रिम अंग की आवश्यकता नहीं है तथा उक्त कृत्रिम अंग को किसी अन्य पात्र लाभार्थी को दिया जाएगा।
बताया कि चिन्हित पात्र लाभार्थियों को कान की मशीन स्थाई पते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित की जा रही है। कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 7895852130 व 9557949276 पर संपर्क किया जा सकता है।
रेलवे ट्रैक पर संगीत सुन रहा था युवक, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..
उत्तराखंड: इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर संगीत सुन रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना अजबपुर रेलवे फाटक के पास की है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी मुकेश त्यागी का कहना हैं कि बुधवार को एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो युवक वहां पर लहूलुहान हालत में पड़ा था।
युवक की पहचान मजर (22) निवासी मच्छी बाजार, नजीबाबाद, जिला बिजनौर के रूप में हुई। पता चला कि वह अपने परिचित के साथ अजबपुर क्षेत्र में आया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हैं कि युवक ने इयरफोन लगाए हुए थे। यही कारण रहा कि वह ट्रेन की आवाज को नहीं सुन पाया। मजर रायपुर क्षेत्र के भगत सिंह कॉलोनी में रहता था। यहां वह सेटरिंग का काम करता था।
उत्तराखंड में हुई भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग..
उत्तराखंड: प्रदेश में उत्तराखंड क्रांति दल ने अब तक हुई भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की है। दल ने सख्त नकल विरोधी कानून बनाने की भी मांग प्रमुखता से उठाई। रुद्रप्रयाग मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता से ही घोटाले हुए हैं। इसमें बड़े-बड़े मगरमच्छ पकड़ से बाहर हैं।
अभी सिर्फ छोटी-छोटी मछलियां ही पकड़ में आई हैं। इस खेल के पीछे बड़े अधिकारी और सफेदपोश शामिल हैं। जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के तार जिन बड़े लोगों से जुड़े हैं, उनका पर्दाफाश जरूरी है। हाकम सिंह सिर्फ प्यादा है, इसके पीछे कई और मास्टरमाइंड हैं। पूर्व में भी भर्ती घोटालों की जांच हुई, लेकिन किसी को भी आज तक सजा नहीं हुई। युवा नेता मोहित डिमरी ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने इसी वर्ष भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए नकल विरोधी कानून बनाया है। इसी तरह का कानून उत्तराखंड सरकार को भी बनाना चाहिए।
उन्होंने यह भी मांग की है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जिन आठ भर्ती परीक्षाओ पर रोक लगा दी है, उनकी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाय। उन्होंने कहा कि परीक्षा और नियमों में बदलाव की भी जरूरत है। ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाय। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाई ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद से अब तक हुई कोई भी भर्ती परीक्षा विवादों से नहीं बच पाई है। हर भर्ती परीक्षा में न सिर्फ घपले सामने आए, बल्कि इन घपलों के कारण भर्ती लटकने के साथ कई बार निरस्त भी हो गईं।
भर्ती परीक्षाओं में लगातार घपलों से राज्य का युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। उत्तराखंड में परीक्षाओं की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आउटसोर्सिंग एजेंसी को खत्म कर विभागीय नियुक्ति दी जाय।
यूकेडी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान ने कहा कि आज सिर्फ उन्हें नौकरियां मिल रही हैं, जिनकी पहुँच है। एक योग्य आदमी को नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। राज्य बनने के बाद पटवारी भर्ती, दरोगा भर्ती, ऊर्जा निगम, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, दरोगा रैंकर्स, फार्मासिस्ट, कॉपरेटिव बैंक, वन आरक्षी सहित अन्य कई पदों पर भर्ती घोटाले हुए हैं।
इन मामलों की जांच ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। ऐसे में सरकार की मंशा भी सवालों के घेरे में है। यूकेडी के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष दिनेश बर्तवाल और नगर अध्यक्ष बिपिन पंवार ने कहा कि जब तक उत्तराखंड के युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा, यूकेडी चैन से नहीं बैठेगी। लाखों की संख्या में बेरोजगार धक्के खा रहे हैं। उनके भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है।
38 साल बाद सियाचिन में मिला शहीद चंद्रशेखर का शव..
उत्तराखंड: सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन में दबकर शहीद हुए लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर 38 साल बाद मिला है। पार्थिव शरीर मिलने की सूचना से परिजनों के जख्म एक बार फिर हरे हो गए। प्रशासन के अनुसार शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचने की संभावना थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से शव नहीं पहुंच पाया।
मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील अंतर्गत बिन्ता हाथीखुर गांव निवासी लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला 1971 में कुमाऊं रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। मई 1984 को बटालियन लीडर लेफ्टिनेंट पीएस पुंडीर के नेतृत्व में 19 जवानों का दल ऑपरेशन मेघदूत के लिए निकला था। 29 मई को भारी हिमस्खलन से पूरी बटालियन दब गई थी, जिसके बाद उन्हें शहीद घोषित कर दिया गया था। उस समय लांसनायक चंद्रशेखर की उम्र 28 साल थी। शनिवार रात शहीद की पत्नी शांति देवी को फोन से जानकारी मिली कि शहीद लांसनायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर ग्लेशियर से बरामद हुआ है।
सूचना मिलने पर रविवार को एसडीएम मनीष कुमार सिंह और तहसीलदार संजय कुमार समेत प्रशासन की टीम रामपुर रोड डहरिया स्थित सरस्वती विहार में उनके घर पहुंची। एसडीएम ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी पुष्कर भंडारी का कहना हैं कि शहीद का पार्थिव शरीर आज हल्द्वानी पहुंचेगा। कहा कि शहीद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर किया जाएगा। अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां कर ली गईं हैं।
उत्तराखंड में अब टीएचडीसी बनाएगा आठ नई पनबिजली परियोजनाएं..
उत्तराखंड: प्रदेश में जल्द आठ नई पनबिजली परियोजनाएं शुरू होने जा रही हैं। इनसे करीब तीन हजार मेगावाट बिजली उत्पादन होगा। इनमें से चार परियोजनाएं कुमाऊं व चार गढ़वाल मंडल में बनाई जाएंगी। इन परियोजनाओं के लिए ऊर्जा मंत्रालय से सैद्धांतिक सहमित मिल चुकी है। अक्तूबर माह से नई परियोजनाओं पर काम शुरू होने की उम्मीद है।
टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं एमडी राजीव कुमार विश्नोई का कहना हैं कि उत्तराखंड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के जरिये कुल करीब दस हजार मेगावाट बिजली उत्पादन संभव है। आठ परियोजनाएं ऐसी चिह्नित की गई हैं, जिनसे तीन हजार मेगावाट बिजली बन सकती है।
इनमें कुमाऊं की धौली व काली गंगा क्षेत्र में चार और गढ़वाल में यमुना वैली में चार परियोजनाएं बनेंगी। परियोजनाओं का काम नई कंपनी करेगी। इस कंपनी का गठन एक माह में होने की उम्मीद है। इसमें टीएचडीसी की हिस्सेदारी 74% और राज्य सरकार का हिस्सा 26% होगा। टीएचडीसी हाइड्रो प्रोजेक्ट की तकनीक भी सरकार को देगा। नई परियोजनाओं पर उत्तराखंड सरकार भी गंभीर है।
परियोजनाओं पर करीब बीस हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। विश्नोई का कहना हैं कि इस समय देश में थर्मल पावर से करीब 60%, वैकल्पिक ऊर्जा से 30% व हाइड्रो से लगभग 10% बिजली बन रही है। इसके चलते हाइड्रो को लेकर राज्य में बड़ी संभावना है। जल विद्युत परियोजनाओं का काम उत्तराखंड में अब टीएचडीसी ही करेगा।
महाराष्ट्र सरकार ने की लोगों से आज सुबह 11 बजे राष्ट्रगान गाने की अपील
देश-विदेश: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव के हिस्से के रूप में आज सुबह 11 बजे राष्ट्रगान गाएं। जानकारी के अनुसार राज्य भर में सुबह 11 बजे से 11:01 बजे के बीच राष्ट्रगान गाने को कहा गया है।पिछले सप्ताह जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि सभी राज्य सरकार के विभागों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए भागीदारी अनिवार्य है। इसके साथ ही आम नागरिकों से भी इस अभियान में हिस्सा लेने की उम्मीद की जाती है।
आदेश में कहा गया है कि यह केंद्र सरकार के स्वराज महोत्सव का हिस्सा है। इसमें निजी प्रतिष्ठानों, व्यापारियों और यहां तक कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों सहित अन्य सरकारी विभागों के भी भाग लेने की उम्मीद है। आदेश में कहा गया है कि छात्रों से खुले मैदान में राष्ट्रगान गाने के लिए इकट्ठा हो सकते हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि देश अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ) मना रहा है और इसलिए राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को अगले साल 26 जनवरी तक कार्यालयों में फोन कॉल लगाते समय नमस्ते के बजाय वंदे मातरम कहना होगा।
हालांकि, इसके अगले दिन ही उन्हें यू-टर्न लेना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए फोन कॉल उठाते समय वंदे मातरम कहना अनिवार्य नहीं है। फोन कॉल के दौरान राष्ट्रवाद को दर्शाने वाले किसी भी समान शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करने के बाद उनका यह बयान सामने आया।
भाजपा ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस..
उत्तराखंड: प्रदेश में भाजपा समेत विभिन्न संगठनों ने स्तंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। भाजपा महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमली भट्ट ने विभिन्न स्थानो पर जाकर ध्वजारोहण किया। अंबेडकर नगर मंडल में मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। उधर, जीएमएस मंडल में मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें राज्य सभा सांसद नेरश बसंल, कैंट विधायक सविता कपूर, राजेंद्र सिंह ढिल्लो, सिद्धार्थ बंसल, धनराज छेत्री, श्रवण वर्मा, अंकित अग्रवाल, मोहन भट्ट, विशाल शर्मा, रणजीत सेमवाल मौजूद रहे।