हमें अलर्ट रहने की जरूरत, पर घबराने की नहीं- स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया..
देश-विदेश: कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। भारत में एक बार फिर से कोरोना महामारी पैर पसार रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से लोगों में डर पैदा कर दिया है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कोरोना के बढ़ते केसों और सांस लेने संबंधी बीमार लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्यों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों, अधिकारी समेत कई लोग शामिल हुए। इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं और तैयारियों के साथ ही संक्रमण की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई। बता दें, आईसीएमआर के निदेशक डॉ. राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और आईसीएमआर की पूर्व महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने भी इस बैठक में भाग लिया।
यह एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का समय..
कोविड-19 पर समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा, ‘यह एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का समय है। साथ ही संपूर्ण सरकार दृष्टिकोण के साथ मिलकर काम करने का समय है। हमें अलर्ट रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उनका कहना हैं कि अस्पताल की तैयारी, निगरानी बढ़ाने और लोगों के साथ प्रभावी संचार के मॉक ड्रिल के साथ तैयार रहना महत्वपूर्ण है। हर तीन महीने में एक बार सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं राज्यों को केंद्र की ओर से सभी प्रकार के समर्थन का आश्वासन देता हूं। स्वास्थ्य राजनीति का क्षेत्र नहीं है।
निवारक उपाय सुनिश्चित करने का आग्रह..
मंडाविया ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से सर्दियों के मौसम और आगामी त्योहारों के दौरान ठंड की स्थिति को देखते हुए निवारक उपाय सुनिश्चित करने का आग्रह किया। आपको बता दें, कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल में मिला था। 79 साल की एक बुजुर्ग महिला में ये संक्रमण पाया गया था। वहीं, विदेश में भी कोरोना से हाहाकार मचा है। सबसे बुरा हाल सिंगापुर का है, जहां एक हफ्ते के अंदर करीब 56 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। वहीं मलेशिया, इंडोनेशिया में भी लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
फिर बढ़ने लगा कोरोनावायरस का संक्रमण..
देशभर में आज सुबह कुल 341 कोरोनावलायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 292 मामले केरल से हैं। इसी के साथ केरल में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2041 हो गया है। तीन मौत के साथ केरल में कोरोनावायरस के कारण होने वाले मौतों के आंकड़ों की संख्या अब बढ़कर 72,056 हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में 224 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अबतक कोविड के मामले बढ़कर 68,37,203 हो चुका है। मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि राज्य इस संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करने और अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
भारत में 230 दिन के उच्चतम स्तर पर कोरोना के आंकड़े..
सक्रिय मामले 44 हजार के पार..
देश-विदेश: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस मिले हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हजार 998 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह यह आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 4.42 फीसदी और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत है।
देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की दर 98.71 प्रतिशत है। भारत में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है। अभी तक कुल 4,42,10,127 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,24,653 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
सात दिन के अंदर 42 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े..
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले सात दिन के अंदर देश में 42 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, 97 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। मंगलवार को एक दिन के अंदर सात हजार 830 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो कि 223 दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 40 हजार के पार हो गई है। अब देश में 40 हजार 215 मरीज ऐसे हैं, जो संक्रमित हैं। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
क्या यह चौथी लहर की आहट है..
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, गोरखपुर के निदेशक डॉ. रजनीकांत से हमने यही सवाल किया। उन्होंने कहा, ‘अभी चौथी लहर की कोई आहट नहीं है। देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
इसलिए डरने की नहीं बल्कि बचाव की जरूरत है। प्रिवेंशन के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। डॉ. रजनीकांत का कहना हैं कि ‘हर किसी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। अगर किसी में कोई लक्षण मिलता है तो उसे तुरंत जांच करवाना चाहिए। इसके अलावा लक्षण मिलने पर मास्क जरूर पहनें।
कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सात की मौत..
पांच महीने में पहली बार ऐसा हुआ..
देश-विदेश: कोरोना के मामलों में मंगलवार को रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एक दिन के अंदर 2,151 संक्रमितों की पहचान हुई। पांच महीने में पहली बार एक दिन के अंदर एक साथ दो हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 11 हजार 903 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 2,151 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके पहले 28 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 2,208 मरीज मिले थे। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर सात लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। इनमें तीन महाराष्ट्र, एक कर्नाटक और तीन केरल के थे। मरने वालों का आंकड़ा अब पांच लाख 30 हजार 848 हो गया है।
पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा..
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार डेली पॉजिटिविटी रेट 1.51 प्रतिशत है। मतलब हर रोज जितने लोग कोरोना की जांच करवाते हैं, उनमें 1.51 प्रतिशत लोग संक्रमित मिल रहे हैं। वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 1.53 प्रतिशत पहुंच गया है। अब तक कुल चार करोड़ 47 लाख नौ हजार 676 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 0.03 प्रतिशत मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 98.78 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। 1.19 प्रतिशत मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक देशभर में 220.65 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन ड्राइव लगातार जारी है।
प्रदेश में मिला नए वैरियंट का पहला मरीज, देहरादून के युवक में हुई पुष्टि..
उत्तराखंड: अमेरिका में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार एक्सवीवी 1.5 स्ट्रेन का एक नया मामला उत्तराखंड में पाया गया है। अमेरिका से लौटे देहरादून के एक युवक का दिल्ली एयरपोर्ट पर एहतियात के तौर पर सैंपल लिया गया है। जो जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया था। युवक के सैंपल की देहरादून में जिनोम सीक्वेंसिंग की गई जिसमें एक्स बी बी 1.5 वैरियंट की पुष्टि हुई है। युवक में कोरोना से संबंधित किसी तरह की कोई लक्षण भी नहीं दिखाई देते थे। राज्य कोविड कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डॉ पंकज सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
भारतीय सार्स कोच-2 जिनोनिकी संगठन (इसाकोग) के अनुसार अब देश में वायरस के इस वेरिएंट से संबंधित मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है। इसाकोग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में स्ट्रेन का नया मामला उत्तराखंड में मिला है। इससे पहले गुजरात में तीन, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक-एक मामले मिले थे। एक्सबीबी 1.5 स्ट्रेन, ओमिक्रॉन एक्सबीबी वेरिएंट का रिश्तेदार है. जोकि ऑमिक्रॉन चीए 2.10.1 और बीए 2.75 का मिलाजुला रूप है।
एक्सवीची और एक्सबाबी 1.5 का संयुक्त रूप अमेरिका में कोविड मामलों में 44 प्रतिशत वृद्धि के लिए जिम्मेदार है। वहीं, उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कमार का कहना है कि प्रदेश में अभी तक नए वैरिएट का कोई मामला सामने नहीं आया है। 30 दिसंबर से अब तक के मरीजों की जीनोम सीक्वसिंग चल रही है।
बिग ब्रेकिंग- भारत में दम तोड़ने की कगार पर कोरोना..
देश-विदेश: देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार ( 25 नवंबर) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 347 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान तीन मरीजों की मौत भी हुई। इसके अलावा देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5,516 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,30,604 लोगों की मौत हुई है और 4,41,34,710 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आपको बता दे कि बीते 24 घंटों में संक्रमण से दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 408 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि पांच लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज 61 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.89 खुराक दी जा चुकी हैं।
कोरोना से राहत की ओर जा रहा भारत, लेकिन इन राज्यों में डरा रहे हैं आंकड़े..
देश-विदेश: देश में पिछले 24 घंटे में 14 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है और इसी अवधि में अन्य राज्यों तथा प्रदेशों में कोरोना के मामले में गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि शनिवार सुबह सात बजे तक 219.27 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,430 नये मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में सक्रिय मरीजों की संख्या 35 बढ़कर 26618 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2,378 है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,70,935 हो गयी है और स्वस्थ दर 98.76 प्रतिशत है।
बता दे कि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से आठ मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 528874 तक पहुंच गई है। सक्रिय दर 0.06 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में भी छह सक्रिय मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 434 हो गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1977712 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 26506 पर बरकरार है जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 154 संक्रमित मामले बढ़ने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 2759 हो गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7975667 हो गयी है और इस दौरान चार मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 148371 हो गया है।
कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 51 मामले बढ़कर 2950 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4023300 हो गयी और इसी अवधि में महामारी से एक मरीज की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 40292 हो गयी है। हरियाणा में कोरोना महामारी के 14 मामलों में वृद्धि होने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 237 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1044543 हो गया है और मृतकों की संख्या 10709 है।
24 घंटे में देश में कोरोना के 4858 नए मामले,18 की हुई मौत..
देश-विदेश: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों के अंदर देश में 4858 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 48,027 पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 4,45,39,046 पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण के कारण देश में बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। इसके साथ ही केरल में पूर्व में हुईं आठ मौतों को भी आंकड़ों में शामिल किया है। अब देश में कोरोना के कारण कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,355 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,735 लोग ठीक हुए। संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत दर्ज की गई।
देश में कोविड के 6,395 नए मरीज आए सामने..
देश-विदेश: गुरुवार को कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 6,395 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,78,636 हो गई है। बीते 24 घंटे में अकेले 14 मौतों केरल में हुई, जबकि देश में 33 लोगों की मौत के साथ अभी तक मरने वालों की संख्या 5,28,090 हो गई है।
देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 50,594 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 252 की गिरावट दर्ज की गई है।
दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत दर्ज की गई। कोविड-19 बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,39,00,204 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 213.91 करोड़ टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
आपको बता दे कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। देश में 4 मई को दो करोड़, पिछले साल 23 जून 2021 को तीन करोड़ और इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ पहुंच गई है।
उत्तराखंड के नौ जिलों में मिले 61 नए संक्रमित, दो ने तोड़ा दम..
उत्तराखंड: प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 61 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। संक्रमितों की तुलना में दोगुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या पांच सौ से कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 1822 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। नौ जिलों में 61 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसमें देहरादून जिले में 21, नैनीताल में 18, हरिद्वार में सात, पिथौरागढ़ में चार, ऊधमसिंह नगर, टिहरी और अल्मोड़ा में तीन-तीन, चमोली, चंपावत जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।
बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी जिले में कोई नया मामला नहीं मिला है। वही एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो संक्रमितों की मौत हुई है। संक्रमितों की तुलना में 165 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में 495 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें अधिकतर मरीज होम आईसोलेशन में हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.60 प्रतिशत और संक्रमण दर 3.24 प्रतिशत रही।
कोरोना के सक्रिय केस घटकर 96 हजार हुए, 24 घंटे में 36 मौतें..
देश-विदेश: देश में कोरोना के नए मामलों व सक्रिय केस की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,649 नए मामले सामने आए। इस दौरान 36 लोगों की मौत हुई। वहीं, सक्रिय केस की संख्या घटकर 96,442 हो गई है। अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,68,195 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,27,452 हो गई। बुधवार को सामने आए मौतों के 36 मामलों में चार वो लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम केरल ने अब मृतकों की सूची में जोड़े हैं। पिछले 24 घंटे में सक्रिय केस में 64 मामलों की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.59 फीसदी है।