फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी डेजी शाह..
देश-विदेश: बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के बाद अब डेजी शाह डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस लाहोरा- द किंगडम नाम की वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इसका निर्देशन शाहिद काजमी कर रहे हैं। यह सीरीज लाहोरा के राजा सिम्हाराजा की बेटी रानी दिद्दा के जीवन से प्रेरित है। डेजी रानी के रूप में इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अपनी सीरीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, “कहानी और चरित्र ने मुझे इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए प्रेरित किया। जिस तरह से इस महिला ने उस युग में महिलाओं के लिए चीजों को बदल दिया, उससे मैं काफी चकित थी।”
दिलचस्प बात यह है कि मुख्य भूमिका के लिए शाहिद अपनी पसंद को लेकर स्पष्ट थे। वह रेस 3 में डेजी के एक्शन सीक्वेंस से प्रभावित थे। एक्ट्रेस ने आगे बताया, “शाहिद ने मुझे बताया कि सीरीज में मुझे बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस करने होंगे और उन्होंने रेस 3 में मेरी परफॉर्मेंस को देखने के बाद मुझे इस रोल के लिए कास्ट करने का विचार किया। हालांकि, सीरीज के एक्शन सीक्वेंस उस फिल्म से बहुत अलग होने वाले हैं। मुझे तलवारबाजी और घुड़सवारी सीखने और एक्शन सीक्वेंस करने के लिए और मेहनत करनी होगी।”
सीरीज के बारे में शाहिद ने बताया, “यह रानी दिद्दा के जीवन पर आधारित है। इस कहानी ने मुझे बचपन से ही आकर्षित किया है, क्योंकि मैं कश्मीर में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं। मैं उनके बारे में पढ़कर बड़ा हुआ हूं। करीब दो साल से मैं इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। चुनौतियां होने के बावजूद मुझे विश्वास है कि मैं इस प्रोजेक्ट के साथ न्याय करूंगा। डेजी को कास्ट करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें ‘रेस 3’ में कुछ हैरतअंगेज एक्शन सीक्वेंस करते देखा।
जब मैंने पटकथा पर काम करना शुरू किया तो वह पहली पसंद थीं। वह योद्धा राजकुमारी की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं।इस सीरीज में डेजी के अलावा सारा खान, अर्जुन मन्हास, रे परिहार, आरती भगत, फैजान खान और शोएब निकेश शाह भी नजर आएंगे। इसकी शूटिंग कश्मीर और मुंबई में होगी। इस प्रोजेक्ट के अप्रैल के पहले हफ्ते में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।