बंगाल में ममता सरकार के दबाव में फिल्म नहीं दिखा पा रहे थिएटर मालिक..
देश-विदेश: पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए जाने के आदेश के कई दिनों बाद भी राज्य के ज्यादातर थिएटर्स में इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हो रही है। बता दें कि बंगाल में ममता सरकार ने इस फिल्म पर रोक लगा दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को यह बैन हटा दिया। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को कई दिन बीतने के बाद भी राज्य में अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म की व्यवस्थित स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही है।
आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल में फिल्म पर रोक लगाने के सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पलटे जाने के कई दिनों बाद भी राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया है। यहां तक कि तमाम सिनेमाघरों के मालिक मीडिया के सामने इस फिल्म के बारे में बात करने में भी कतरा रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं किए जाने की भी थिएटर मालिक अलग-अलग वजह बता रहे हैं।
बता दें कि राज्य में सिनेमाघर मालिकों को ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग अभी अगले दो-तीन सप्ताह तक कर पाना मुश्किल ही लग रहा है। उनका कहना है कि अभी आगामी दिनों के लिए पहले ही दूसरी फिल्मों की बुकिंग हो चुकी है। एएनआई के अनुसार राज्य के प्रिया एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है, ‘यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, लेकिन हम माफी चाहते हैं कि फिलहाल अगले दो सप्ताह तक सारे स्लॉट फुल हैं। ऐसे में पहले से बुक हो चुके स्लॉट को कैंसिल करके नई फिल्म के लिए जगह बनाना हमारे लिए मुश्किल है। दो या तीन सप्ताह के बाद ही हम ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग के बारे में विचार कर सकेंगे।’
वहीं अरिजीत दत्ता का कहना है, ‘फिल्म पर बैन लगाए जाने से पहले शुरुआती दिनों में ‘द केरल स्टोरी’ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हमें उम्मीद है कि मौका मिलने पर राज्य के सिनेमाहॉल में यह फिल्म ’50 दिनों’ तक चलेगी। हालांकि, बैन हटने के बाद भी सरकार ने अभी कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया है।’ पश्चिम बंगाल में फिल्म की स्क्रीनिंग से प्रतिबंध हटने के बाद से इस फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन खुद राज्य में तमाम डिस्ट्रीब्यूटर्स के संपर्क में हैं। सुदीप्तो सेन ने कहा, ‘हम पश्चिम बंगाल के वितरकों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हमें हॉल मालिकों से फोन आ रहे हैं, जिनका कहना है कि उनके पास इस फिल्म को न दिखाए जाने के लिए फोन आ रहे हैं।
सुदीप्तो सेन ने कहा कि हॉल मालिकों को धमकी देने वाले आखिर ये कौन लोग हैं? एक बार इसका पता चलने पर वह निश्चित रूप से उनके नाम का खुलासा करेंगे। निर्देशक ने कहा कि अगर वह आतंकियों का नाम ले सकते हैं तो वह मीडिया के सामने ऐसे लोगों का नाम भी ले सकते हैं। बता दें कि पांच मई को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का कुल कारोबाल 198 करोड़ रुपये पार हो गया है।
द केरल स्टोरी के बॉक्स ऑफिस धमाल का असर..
नवाजुद्दीन की फिल्म की रिलीज आगे खिसकी..
देश-विदेश: तमाम विवादों के बीच फिल्म द केरल स्टोरी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने आठ करोड़ से ओपनिंग ली। वहीं, फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। माना जा रहा है कि पहले वीकएंड में यह फिल्म आसानी से 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। बॉक्स ऑफिस पर चल रही द केरल स्टोरी की आंधी को देखते हुए नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म ‘जोगी रा सारा रारा’ की रिजीज डेट को आगे खिसका दिया गया है। मेकर्स ने 12 मई को फिल्म को रिलीज करने से इनकार कर दिया है।