कैप्टन अमेरिका के अगले पार्ट में नजर आएंगे ये दिग्गज अभिनेता..
देश-विदेश: हॉलीवुड की फिल्मों का भारत में अलग की क्रेज देखने को मिलता है और जब बात मार्वल की आती है, तो इसकी बात ही अलग है। सुपरपावर से भरी इस दुनिया को जानने वाले दर्शकों को मार्वल की हर नई फिल्म का इंतजार रहता है और वह पुरानी फिल्मों को भी बार-बार देखना पसंद करते हैं। इस बीच अब सबकी नजर ‘कैप्टन अमेरिका: न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’ पर बनी हुई है, जो साल 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और दर्शकों के इसी उत्साह को बढ़ाते हुए मार्वल ने फिल्म के नए कैरेक्टर का एलान कर दिया है।
आपको बता दे कि अनुभवी अमेरिकी अभिनेता हैरिसन फोर्ड मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शामिल होने वाले नवीनतम स्टार बन गए हैं। उन्होंने विलियम हर्ट को रिप्लेस किया है। हैरिसन फोर्ड एंथनी मैकी अभिनीत फिल्म ‘अमेरिका: न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’ में थैडियस ‘थंडरबोल्ट’ रॉस की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में हैरिसन फोर्ड विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, एक रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि हैरिसन फोर्ड ‘कैप्टन अमेरिका 4’ में तो नजर आएंगे।
लेकिन वह इस फिल्म के बाद मार्वल की जो नई फिल्म रिलीज होगी, उसमें अभिनेता का कोई किरदार नहीं होगा। बता दें कि जूलियस ओना द्वारा निर्देशित ‘कैप्टन अमेरिका 4’ फिल्म में ‘द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर’ सीरीज के बाद होने वाली घटनाओं को दिखाया जाएगा।
विलियम हर्ट ने पहली बार रॉस की भूमिका 2008 में मार्वल स्टूडियोज की दूसरी फीचर फिल्म में निभाई थी। ‘द इनक्रेडिबल हल्क’ में वह एक अमेरिकी सेना के जनरल के रूप में थे, जो वैज्ञानिक ब्रूस बैनर (तब एडवर्ड नॉर्टन द्वारा निभाई गई) को हल्क में बदलने में सहायक थे। इसके बाद यह किरदार साल 2016 के ‘कैप्टन अमेरिका- सिविल वॉर’ में राज्य सचिव के रूप में फिर से दिखाई दिया, जिसे एवेंजर्स के कार्यों को कम करने के लिए सोकोविया समझौते को लागू करने का काम सौंपा गया था।