अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ इतनी कमाई पर ही सिमटी..
देश-विदेश: 11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली थी और इसके बाद दिन प्रतिदिन इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं। त्योहार के समय पर रिलीज करने के बावजूद भी इस फिल्म को दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला। वहीं वीकएंड पर फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिलहाल रविवार की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला था, लेकिन फिल्म पहले मंडे के टेस्ट भी फेल होती नजर आ रही है। पांचवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है जो अक्षय के साथ ही मेकर्स के लिए भी बेहद निराशा जनक है।
आपको बता दे कि साल 2022 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की दो फिल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वी राज चौहान’ पहले भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थीं और अब फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की कमाई को देखने के बाद लग रहा है कि अभिनेता अक्षय कुमार की ये फिल्म भी एक लो नोट पर सिमट रही है। यहां तक कि दर्शक न मिल पाने की के कारण फिल्म के शोज तक कैंसिल करने पड़ रहे हैं। अगर ऐसा ही हाल रहा तो एक ही साल में अक्षय कुमार की ये तीसरी फ्लॉप फिल्म होगी और इस साल उनकी फ्लॉप की हैट्रिक लग जाएगी, जो उनके करियर और ब्रांड बेल्यू के लिए बेहद खराब है।
‘रक्षा बंधन’ की कमाई में जिस तरह से हर रोज गिरावट देखने को मिल रही है, उससे तो यही लग रहा है कि जैसे अक्षय का चार्म अब कम हो गया है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार ‘रक्षा बंधन’ की कमाई में चौथे दिन के मुकाबले 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पहले ही इसकी कमाई उम्मीद से कम रही है और अब एक बार फिर से सोमवार को कलेक्शन कम होना मेकर्स के लिए चिंता का विषय है। इस फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़, दूसरे दिन तकरीबन 6 से 6.40 करोड़, तीसरे दिन 6.80 करोड़ कमाए थे। हालांकि रविवार को मामूली बढ़त हासिल करते हुए रक्षा बंधन ने तकीरबन 8 करोड़ की कमाई की थी। अब पहले सोमवार का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जिसके अनुसार अक्षय की इस फिल्म ने पांचवे दिन सिर्फ 6 करोड़ का कलेक्शन ही किया है।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ‘रक्षा बंधन’ की कहानी एक ऐसे मिडिल क्लास भाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन की परेशानियों के बीच अपनी बहनों की जिम्मेदारी उठाता नजर आ रहा है। अक्षय ने फिल्म में चार बहनों के भाई की भूमिका अदा की है। वह एक ऐसे भाई के किरदार में हैं जो अपनी बहनों की शादी एक अच्छे घर में करना चाहता है। इन सबके बीच उसकी अपनी शादी भी रुकी हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं। ‘रक्षा बंधन’ में प्यार, दोस्ती, कॉमेडी और इमोशन का तड़का लगाया गया है।
यहां ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पछाड़ आगे निकली ‘रक्षा बंधन’..
देश-विदेश: अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। सामने आर हे शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रक्षा बंधन ने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन 25 फीसदी कम कमाई की है। बता दे कि रक्षा बंधन के अवसर पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म को छुट्टियों का फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है।
जानकारी के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो रक्षा बंधन ने शुक्रवार को 6 से 6.40 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। यानी एडवांस बुकिंग के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म वर्ड ऑफ माउथ के जरिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक आकर्षित करने में नाकाम रही है।
यदि सिनेमाघरों के ऑक्यूपेंसी की बात करें तो दूसरे दिन की शुरुआत औसत रही। हालांकि दोपहर के शो के बाद ऑक्यूपेंसी में बढ़ोतरी देखी गई। गुजरात, सौराष्ट्र, सीआई और राजस्थान जैसे कुछ बड़े केंद्रों में अक्षय कुमार की फिल्म ने लाल सिंह चड्ढा से बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन ओवरऑल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रक्षा बंधन अन्य सभी जगहों पर आमिर खान की अभिनीत फिल्म से पिछड़ गई।
वहीं लाल सिंह चड्ढा के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म की कमाई में शुक्रवार को 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 7.75 से लेकर 8. 25 करोड़ तक की कमाई की है। वहीं क्षेत्र के अनुसार फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने दिल्ली-एनसीआर और पूर्वी पंजाब में अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि दिल्ली और मुंबई के चुनिंदा सिनेमाघरों में दर्शकों की सम्मानजनक भीड़ देखने को मिली।