Home उत्तराखंड मानसून सत्र को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार- सीएम धामी

मानसून सत्र को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार- सीएम धामी

मानसून सत्र को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार- सीएम धामी

भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से सुरु होगा मानसून सत्र

देहरादून। उत्तराखंड में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में आगामी 19 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है।

अब तक 32 विधायकों की ओर से 547 प्रश्न विधानसभा को प्राप्त हो चुके हैं। सत्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए। अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा परिसर में प्रवेश के दौरान किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस बार सत्र का संचालन नेवा (नेशनल इलेक्ट्रोल वेब एप्लीकेशन) के तहत किया जाएगा। इसके लिए आईटीडीए को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। संचार कंपनियों की मदद से विधानसभा परिसर में हाई-स्पीड नेटवर्क और वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

वाहन प्रवेश पर भी सख्ती बरती जाएगी। बिना अनुमति-पत्र के किसी भी कर्मचारी का वाहन परिसर में नहीं जाएगा। मंत्रियों और विधायकों की सिफारिश पर सीमित संख्या में ही आगंतुकों को प्रवेश मिलेगा। साथ ही, सत्र के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली और पेयजल आपूर्ति निर्बाध रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here