पूर्व दर्जा धारी व भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर केदारनाथ विधान सभा की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की ।
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य योजना के अंतर्गत केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के सारी- काकोड़ाखाल मोटर मार्ग से इशाला तक सड़क निर्माण के आंगणन को वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने चोपड़ा – कुरझण – गड़ीधार मोटर मार्ग के कुरझण से गड़ीधार तक चौड़ीकरण की जरूरत पर जोर दिया। इसके साथ ही चोपड़ा- गड़ीधार – उडमांडा मोटर मार्ग के कलिंकातोक से अनुसूचित जाति बस्ती महड़ तक सड़क निर्माण की मांग भी की।
अजेंद्र ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय सतेरा खाल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकरण की मांग भी उठाई और कहा कि यह चिकित्सालय बहुत बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक चोपता के अधूरे भवन निर्माण का मामला भी मुख्यमंत्री के सामने उठाया। उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्निक भवन का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने समस्याओं पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।