नेपाल सीमा से जुड़े उत्तराखंड के चम्पावत जिले के गुमदेश क्षेत्र में बिल जमा नहीं करने पर विद्युत विभाग ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के टावरों की बिजली काट दी। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई का झटका क्षेत्र के मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को लगा है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं का संचार संपर्क दुनिया से कट गया है और उपभोक्ताओं के फोन शोपीस बन गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दूरस्थ क्षेत्र में अधिकांश उपभोक्ता बीएसएनएल की ही सेवा पर निर्भर हैं। बीएसएनएल पर विद्युत विभाग का काफी बकाया चल रहा है। विद्युत विभाग ने दिसंबर माह में बीएसएनएल को नोटिस भी जारी किया था। मगर बीएसएनएल ने बिल जमा नहीं किया। इस पर विद्युत विभाग ने क्षेत्र के कुछ मोबाइल टॉवरों की बिजली काट दी। बताया जा रहा है की विद्युत विभाग कुछ अन्य टावरों की भी बिजली काटने की तैयारी में है। इसके लिए विभाग ने बीएसएनएल को नोटिस दे दिया है।
संचार सुविधा ठप होने से क्षेत्र की जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खास कर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के अलावा बैंकिंग सुविधाओं पर भी इसका असर पड़ रहा है।