करीब दो दशक पहले दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली क्लासिक फिल्म ‘परिणीता’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। विद्या बालन की डेब्यू फिल्म के तौर पर चर्चित इस रोमांटिक ड्रामा को अब तकनीकी रूप से बेहतर रूप में दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसने पुरानी यादों को ताज़ा कर दिया है और नए दर्शकों को भी उत्साहित कर दिया है।
नई तकनीक, वही पुराना जादू
2005 में रिलीज हुई ‘परिणीता’ को अब 8K क्वालिटी में री-रिलीज किया जा रहा है। ट्रेलर में सैफ अली खान और विद्या बालन की केमिस्ट्री एक बार फिर से दिल को छूती है। ट्रेलर में ‘पिया बोले’ जैसे क्लासिक गाने और फिल्म के खूबसूरत विजुअल्स दर्शकों को पुराने दौर की खूबसूरती और भावनात्मक गहराई का एहसास कराते हैं।
थिएटर्स में कब से देख पाएंगे फिल्म?
‘परिणीता’ को 29 अगस्त को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं का कहना है कि इस बार फिल्म को अत्याधुनिक 8K फॉर्मेट में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, ताकि दर्शकों को सिनेमाई अनुभव और भी रोमांचक लगे।
फिल्म की कहानी और सितारे
निर्देशक प्रदीप सरकार की यह फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित है। इसमें ललिता और शेखर की भावनात्मक प्रेम कहानी को बेहद संजीदगी से दिखाया गया है। विद्या बालन, सैफ अली खान, संजय दत्त और दीया मिर्जा ने अपने-अपने किरदारों से फिल्म में जान डाल दी थी। फिल्म आज भी अपने म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और भावनात्मक गहराई के लिए याद की जाती है।
(साभार)