महीने की शुरुआत में खुलने वाला है कंटेंट का पिटारा..
देश-विदेश: नवंबर महीने की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए कंटेंट का पिटारा खुलने वाला है। एक के बाद एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकीं हिंदी से लेकर दक्षिण भारतीय भाषाओं तक की फिल्में अब ओटीटी पर दस्तक वाली हैं। यानी महीने की शुरुआत में ही दर्शकों को मनोरंजन का फुल डोज मिलने वाला है। यदि आप इस महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की वॉचलिस्ट तैयार कर रहे हैं तो यहां दी गई लिस्ट की मदद से जान लीजिए कि अगले महीने कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में आने वाली हैं।
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन..
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म इस साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 नवंबर को स्ट्रीम होगी।
पोन्नियन सेल्वन-1
मणिरत्नम की ड्रीम फिल्म कही जाने वाली ‘पीएस-1’ भी इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका करने वाली है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्म सभी प्राइम मेंबर्स के लिए 4 नवंबर को स्ट्रीम होने वाली है। बता दें, इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ विक्रम, कार्ति, तृष्णा कृष्णन और जायम रवि मुख्य भूमिका में हैं।
द टेकओवर.
हिंदी और दक्षिण के अलावा नवंबर महीने की शुरुआत में डच क्राइम एक्शन फिल्म ‘द टेकओवर’ भी रिलीज होने वाली है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यह फिल्म एक नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। बता दें कि इस फिल्म की कहानी एथिकल हैकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्राइवेट स्कैंडल को उजागर करने के चक्कर में कत्ल के केस में फंस जाता है।
ब्लॉकबस्टर..
नवंबर महीने की शुरुआत में एक कॉमेडी वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली है। इस सीरीज का नाम ‘ब्लॉकबस्टर’ है, जो तीन नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस सीरीज की कहानी एक मैनेजर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई मुश्किलों के बीच अपने स्टोर को खोलने की कोशश करता है।
हरिद्वार में एसएसपी ने कई दरोगाओं का किया ट्रांसफर..
उत्तराखंड: प्रदेश से लगातार में तबादलों की खबर सामने आ रही हैं। अब हरिद्वार जिले में भी एसएसपी ने कई दरोगाओं को इधर से उधर किया है।बताया जा रहा है कि सात दरोगाओं के तबादले किए गए है। हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के सात उप निरीक्षकों के कार्यभार में बदलाव कर दिया है। बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी आनंद मेहरा को रानीपुर कोतवाली का नया एसएसआई बनाया गया है। इसके साथ ही थाना सिडकुल क्षेत्र की कोर्ट चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत को बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी और एसएसपी के कैंप कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक संजीत कंडारी को कोर्ट चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं पंचायत चुनाव के दौरान हुए पथरी शराब कांड में सस्पेंड किए गए उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार को एसओ खानपुर, थाना खानपुर से अरविंद रतूड़ी को उनकी पिछली तैनाती यानी रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट चौकी प्रभारी के पद पर भेजा गया है। जबकि गैस प्लांट से प्रभारी अशोक कुमार और रानीपुर कोतवाली के एसएसआई अनुरोध व्यास को पुलिस कार्यालय भेजा गया है।
उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार में आ गई तकनीकी खराबी..
उत्तराखंड: भारतीय जनता पार्टी का टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने खुद संगठन को इसकी जानकारी दी है। आपको बता दे कि भाजपा प्रदेश संगठन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए हर विधानसभा और लोक सभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए थे। इसमें सभी सांसदों की ड्यूटी लगाई गई थी। कार्यक्रमों में सांसदों के समन्वय का जिम्मा पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट को दिया गया था। उनकी ओर से तैयार किए गए कार्यक्रम में सभी सांसदों और मन की बात के लिए चिह्नित स्थान का जिक्र किया गया है। लेकिन टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के नाम के आगे लिखा गया है कि उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
इससे सांसद माला राज्यलक्ष्मी और प्रदेश संगठन के बीच तालमेल की असलियत खुलकर सामने आई है। सोशल मीडिया में वायरल हुआ पत्र भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट की ओर से तैयार की गई सांसदों के कर्यक्रम की सूची सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। लोग भाजपा संगठन और सांसद के बीच सम्पर्क न होने पर लगातार चुटकियां ले रहे हैं। कई लोग इसे डबल इंजन में आई तकनीकी खराबी करार दे रहे हैं।
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह पर अपने संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं। पिछले सालों में टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र में एक स्कूल वैन दुर्घटना के बाद स्थानीय सासंद के न पहुंचने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया था। इसके अलावा भी कई अन्य अवसरों पर उनकी गैरमौजूदगी लोगों को खलती रही है।
ड्रग केस में भारती सिंह की मुश्किलें बढ़ीं..
देश-विदेश: ड्रग केस में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। जानकारी सामने आ रही हैं कि एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों के द्वारा कपल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही एनसीबी ने हर पहलू की जांच की थी और इस दौरान ड्रग का एंगल भी निकलकर सामने आया था, जिसके बाद कई स्टार्स के नाम सामने आए थे। उनमे से एक कॉमेडियन भारती सिंह थीं।
जब ड्रग केस में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम सामने आया था, तो हर कोई हैरान रह गया था। एनसीबी ने कॉमेडियन के घर और ऑफिस में छापेमारी की थी और इस दौरान टीम को ड्रग्स भी मिले थे, जिसके बाद हर्ष और भारती दोनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा गया था। हालांकि, सिक्योरिटी मनी जमा करने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ से भारती और हर्ष को जमानत मिल गई थी। फिलहाल लगता है कि ड्रग केस में एक बार फिर से भारती और हर्ष की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
जानकारी के अनुसार दोनों के खिलाफ एनसीबी ने कोर्ट में 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। उस समय एनसीबी ने दावा किया था कि अभियोजन पक्ष को सुने बिना ही जमानत दे दी गई थी। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद, इस मामले में रिया चक्रवर्ती से लेकर उनके भाई शौविक के अलावा भारती और हर्ष से लेकर श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और रकुल प्रीत जैसी अभिनेत्रियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपचुनाव में BJP ने मारी बाजी, अमरदेई शाह दोबारा अध्यक्ष..
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपचुनाव संपन्न हो गया है। चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने बाजी मारी है। भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह दोबारा रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई है। उनकी जीत का जश्न मनाया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग के उप चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक मतदान हुआ। मतदान में दोनों प्रत्याशियों सहित सभी 18 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
मतदान के बाद मतगणना के साथ ही परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। उन्हें कुल 11 मत मिले, जबकि विपक्षी प्रत्याशी को 6 मत मिले है। बताया जा रहा है कि एक सदस्य ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।
निर्वाचित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला और एक दूसरे को बधाई दी। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर 14 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। मामले में जिला न्यायाधीश ने दो जुलाई को फ्लोर टेस्ट की तिथि तय की थी लेकिन उससे पहले ही शाह ने पद से इस्तीफा दे दिया था।
गढ़वाल-कुमाऊं के बीच सफर होगा आसान, हरिद्वार-नगीना हाईवे का काम शुरू..
उत्तराखंड: गढ़वाल को कुमाऊं से जोड़ने वाले हरिद्वार-नगीना हाईवे का काम फिर से शुरू हो गया है। छह महीने से काम लगभग बंद पड़ा था। पहले दिसंबर 2022 में हाईवे का काम पूरा होना था लेकिन अब अप्रैल 2023 तक ही काम पूरा होने की बात अफसर कह रहे हैं। 2018 में हरिद्वार-नगीना हाईवे का काम शुरू किया गया था। 827 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में 71 किलोमीटर का हाईवे बनाया जा रहा है।
आधा काम पूरा हो चुका है, लेकिन पिछले छह महीने से बजरी और अन्य सामान न मिलने के कारण काम लगभग बंद था लेकिन अब दो दिन पहले ही चुगान को अनुमति मिल गई है, साथ ही पुल को लेकर आ रही वन विभाग से संबंधित दिक्कतें भी दूर हो गई हैं। अब दोबारा तेजी से काम शुरू हो जाएगा। अगले कुछ दिनों में पुलों का बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा।
इस मार्ग पर हरिद्वार-देहरादून की तरह दो एलिफेंट कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, ताकि हाथी पुल के नीचे से निकल सकें। चिड़ियापुर और पीली, रवासन के बाद एलिफेंट कॉरिडोर बनाया जा रहा है। वहीं, हरिद्वार से कुमाऊं जाने के लिए हरिद्वार श्यामपुर और चिडियापुर के पास हाईवे में दिक्कतें अधिक हैं, क्योंकि कई हिस्सों में काम पूरा नहीं हो पाया है। कई जगह एक तरफ हाईवे बना दिया है, लेकिन दूसरी ओर नहीं बनाया है। ऐसे में लोगों को अधिक समय लग रहा है।
चारधाम में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के बीच भाजपा-कांग्रेस पर वार पर पलटवार..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा आमने सामने आ गए। माहरा ने जहां यात्रा में बदइंतजामी को लेकर सरकार पर आरोप लगाए हैं वहीं, महाराज ने कहा कि सरकार के प्रयासों से इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालु चारधाम के लिए पहुंचे। मंत्री ने चारधाम यात्रा पर इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने को सरकार के प्रयासों की सफलता बताया। उन्होंने कहा कि गुरुवार को केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद हो गए। इस वर्ष रिकॉर्ड 15,61,882 श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंचे। कपाट बंद होने के दौरान भी तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
महाराज का कहना हैं कि इस बार चारधाम यात्रा में रिकार्ड पैंतालीस लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। ये सब सरकार की ओर से किए गए प्रयासों के कारण हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से नई केदारपुरी अस्तित्व में आ चुकी है। यहां तीर्थयात्रियों को हरसंभव सुविधाए मुहैया हो रही हैं। केदारनाथ रोपवे बनने के बाद से यात्रा और सुगम हो जाएगी। मंत्री ने बताया, अब शीतकालीन यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ प्रस्थान कर चुकी है। डोली 29 अक्तूबर को ऊखीमठ पहुंचेगी। इसी के साथ इस वर्ष केदारनाथ यात्रा का समापन हो जाएगा। पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं शुरू होंगी। 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे।
बदइंतजामी के बीच हुई यात्रा में बना मौतों का रिकॉर्ड करन
चारधाम यात्रा को लेकर सरकारी दावों पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चारधाम यात्रा में बदइंतजामी को लेकर सरकार पर आरोप लगाए। माहरा ने गुरुवार को यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार यात्रा पर रिकॉर्ड श्रद्धालुओं की आमद को लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।
जबकि हकीकत ये है कि यात्रियों की संख्या में ये इजाफा, कोरोना के बाद हुई यात्रा के चलते हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार यात्रा की बेहतर तैयारियों का हवाला देते हुए इसका श्रेय लेना चाह रही है। सच्चाई इसके बिलकुल उलट है। करन ने कहा कि सरकार को मालूम था कि कोरोना के बाद इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। इसके बाद भी पुख्ता तैयारियां नहीं की गईं।
खासतौर पर स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ती नजर आईं। यात्रियों के रुकने के पुख्ता व पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। केदारनाथ धाम में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होना पड़ा। हेली कंपनियों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूला। कन्फर्म टिकट ऐन मौके पर कैंसिल कर नए सिरे से महंगे दामों पर टिकट बेचे गए। करन ने आरोप लगाया कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई। न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवा श्रद्धालुओं तक की जान गई। सरकार ने बदइंतजामी बढ़ने पर मौत के आंकड़े तक छुपाए। कुल मिलाकर सरकार की विफलता से पूरे देश में उत्तराखंड की छवि धूमिल हुई है।
लैंसडाउन का नाम परिवर्तन करना गुलामी की पहचान मिटाने की दिशा मे अच्छा कदम- महेंद्र भट्ट..
उत्तराखंड: भारतीय जनता पार्टी ने सेना द्वारा गुलामी की पहचान मिटाने की कोशिशों में लैंसडाउन का नाम परिवर्तन को शामिल करने का स्वागत किया है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट का कहना हैं कि भारतीय सेना का अपने संस्थानों के ब्रिटिश कालीन नामों को उनके असली पहचान वाले नामों में बदलने की यह मुहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की औपनिवेशिक व गुलाम मानसिकता वाली सोच को परास्त करने की मुहिम में एक कड़ी है ।
भाजपा अध्यक्ष श्री भट्ट ने इसी क्रम में पौड़ी स्थित लैंसडाउन छावनी के नाम बदलने के प्रस्ताव भेजे जाने पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है, लिहाज़ा प्रदेश व देशवासियों का नैतिक मनोबल व स्वाभिमान बढ़ाने वाले प्रत्येक कदम में साथ है । उनका कहना हैं कि स्थानीय लोगों व प्रदेशवासियों की लंबे समय से इस स्थान के मौलिक नाम कालो का डांडा को पुनर्स्थापित करने की मांग रही है । उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि लैंसडाउन छावनी अधिकारियों द्वारा सैन्य योजना के अनुशार व जनभावनाओं के अनुरूप नाम परिवर्तन का यह प्रस्ताव शीघ्र ही मंजूर हो जाएगा ।
श्री भट्ट ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 70 साल तक देश में सत्ता सुख भोगने वालों को विचार करना चाहिए, अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षा से अधिक देश समाज की सांस्कृतिक व स्वाभिमान बढ़ाने वाली पहचान को सम्मान देना अधिक जरूरी है ।
अब अगले वर्ष कपाट खुलने पर होगा मां गौरी और भगवान शंकर का मिलन..
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड स्थित मां गौरीमाई के कपाट भैयादूज को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। अब छह महीने मां गौरीमाई की पूजा-अर्चना गौरी गांव स्थित मां चंडिका मंदिर में होगी।
बृहस्पतिवार प्रातः गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड में विधि-विधान के साथ पुजारी एवं आचार्य गणों की उपस्थिति में विशेष पूजा अर्चना कर कपाट बंद करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।
ठीक साढ़े आठ बजे माता की मूर्ति को थाल कंडी में रखकर बाहर लाया गया, जिसे ग्रामवासियों ने गौरी गांव स्थित मां चंडिका मन्दिर ले जाया गया। माता की मूर्ति बाहर आते ही मन्दिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। बता दें कि केदारनाथ डोली के कैलाश के लिए प्रस्थान करते समय पंच मुखी उत्सव डोली गौरीमाई मंदिर में एक रात्रि प्रवास करती है और अगले दिन डोली स्नान करने के बाद रवाना होती है।
उस दौरान यह दृश्य भी भावुक कर देता है। छः माह यात्रा कपाट खुलने पर मां गौरी और भगवान शंकर का मिलन होता है। अब अगले वर्ष मां गौरी और भंगवान शंकर का अदभुत मिलन होगा। इस अवसर पर मठाधिपति सम्पूर्णा नंद गोस्वामी, कुल पुरोहित विमल जमलोकी, अनूप गोस्वामी, सुशील गोस्वामी, रामचन्द्र गोस्वामी, अरविंद गोस्वामी, प्रीतम गोस्वामी सहित मन्दिर समिति के कर्मचारी एवं भक्त मौजूद थे।
इन्फैंट्री डे-जनरल चौहान ने युद्ध स्मारक पर चढ़ाया पुष्प चक्र..
देश-विदेश: भारतीय सेना आज 76 वां ‘इन्फैंट्री डे’ पैदल सेना दिवस मना रही है। 1947 में कश्मीर को पाकिस्तानी सेना और कबायलियों से मुक्त कराने की याद में यह दिवस मनाया जाता है। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने इस मौके पर दिल्ली स्थित युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को नमन किया।वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे और वहां ‘शौर्य दिवस’ समारोह में भाग लिया।
इन्फैंट्री डे आजाद भारत के पहले सैन्य संघर्ष का भी स्मरण दिवस है। 27 अक्तूबर 1947 को भारतीय सेना ने देश की सरजमीं पर कश्मीर में पहले हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था। इन्फैंट्री डे को स्वतंत्र भारत की पहली सैन्य घटना की याद के रूप में मनाया जाता है।
इस जंग में सिख रेजीमेंट की पहली बटालियन के जवानों ने जीत हासिल की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 76 वें इन्फैंट्री दिवस पर साहसी पैदल सेना कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। आज से 75 साल पहले इसी दिन थल सेना की सिख रेजीमेंट ने वायुसेना के विशेष डकोटा विमान से श्रीनगर में लैंड किया था।