15 अप्रैल से बहाल होंगे राष्ट्रीय खेलों के कोच, अन्य विभागों के बजट से वेतन देने की तैयारी..
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के दौरान संविदा पर नियुक्त 279 कोचों को 15 अप्रैल से दोबारा बहाल किया जाएगा। पहले बजट की कमी के कारण इन कोचों के वेतन पर संकट बना हुआ था, लेकिन सरकार और खेल विभाग ने अन्य विभागों के बचे बजट से वेतन देने का समाधान निकाला है। इस फैसले से राज्य में खेल विकास को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ियों को निरंतर प्रशिक्षण मिल सकेगा।
बजट की कमी के कारण राज्य की खेल तैयारियों पर असर पड़ने की आशंका को देखते हुए सरकार ने अन्य विभागों के बचे हुए बजट से कोचों के वेतन का समाधान निकालने का फैसला किया है। फिलहाल 20 करोड़ रुपये का इंतजाम किए जाने की बात कही जा रही है। बता दे कि राष्ट्रीय खेलों से पहले कोचों के वेतन के लिए 2025-26 के बजट में 11 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, लेकिन मात्र 10 लाख रुपये ही मिले। बजट संकट के चलते 28 फरवरी को सभी कोचों को एक महीने का ब्रेक दे दिया गया था। अब सरकार 15 अप्रैल से कोचों को फिर से बहाल करने और उनके वेतन का प्रबंध करने का दावा कर रही है, जिससे राज्य में खेल गतिविधियां प्रभावित न हों।
खेल एवं युवा कल्याण सचिव अमित सिन्हा का कहना हैं कि राष्ट्रीय खेलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके सभी संविदा कोच 15 अप्रैल से तय अनुबंध के अनुसार बहाल कर दिए जाएंगे। हालांकि अभी उनके वेतन के लिए बजट का प्रावधान पूरी तरह से नहीं हो सका है, जिससे वेतन मिलने में कुछ देरी हो सकती है। सरकार अन्य विभागों के बचे बजट से वेतन देने का प्रयास कर रही है, जिससे कोचों को जल्द से जल्द भुगतान किया जा सके। बाद में इसके लिए अनुपूरक बजट भी जारी किया जाएगा। राज्य में कई खेल गतिविधियां जारी हैं और आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए कोचों की सक्रिय भूमिका बेहद जरूरी होगी। इस फैसले से राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद है।