राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Dobhal) नवरात्री के अवसर पर शनिवार को पत्नी अनु डोभाल के साथ उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। गांव में उन्होंने अपनी कुल देवी मां बाल कुंवारी की पूजा-अर्चना की और गांव के लोगों के हालचाल पूछे।
डोभाल रविवार की शाम मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचे थे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह वे गांव गए। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। गांव में सबसे पहले उन्होंने काफी देर तक अपनी कुल देवी मां बाल कुंवारी के मंदिर में पूजा-अर्चना की।
पूजा-अर्चना के बाद डोभाल अपने अलग अंदाज में गांव के लोगों से मिले और उनकी कुशल-क्षेम पूछी। अपनी मातृभाषा गढ़वाली में बातचीत की। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही गांव वालों को दीपावली की मिठाई व उपहार भी बांटे। बाद में वे दिल्ली के लिए वापस रवाना हो गए।
इससे पहले रविवार को पौड़ी जाते समय डोभाल प्रसिद्ध सिद्धपीठ ज्वाल्पा देवी के मंदिर में भी कुछ देर के लिए रुके थे। वहां उन्होंने पूजा की। इस अवसर पर स्थानीय पुजारियों के अलावा प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पं.राजेंद्र अंथवाल आदि ने उनका स्वागत किया।
पौड़ी में सर्किट हाउस में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक मुकेश कोली आदि ने डोभाल का स्वागत किया और उनसे भेंट की। डोभाल का यह पूरी तरह से निजी भ्रमण था। वे सड़क मार्ग से ही दिल्ली से आये थे। लिहाजा, उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे।