पिछले 24 साल में पहली बार पाकिस्तान करेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा..
देश-दुनिया : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण होगी। सीरीज जीतने वाली टीम फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 24 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। इस दौरान दोनों टीमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। इसके लिए तारीखों पर भी मुहर लग गई है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत चार मार्च से होगी। वहीं, वनडे सीरीज 29 मार्च और एकमात्र टी-20 मैच पांच अप्रैल को खेला जाएगा। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था।
पैट कमिंस की टीम का स्वागत करने के लिए तैयार..
इस शेड्यूल की घोषणा काफी पहले ही हो गई थी। हालांकि, पुराने शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ एग्जीक्यूटिव फैसल हसनैन ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने नए शेड्यूल पर हामी भर दी है। फैसल ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बेस्ट टीम को ही पाकिस्तान भेजा जाएगा। हम पैट कमिंस और उनकी टीम का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
पुराने शेड्यूल में किए गए कुछ बदलाव..
नए शेड्यूल में मेजबानी की जगह बदली गई है। पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाएगा, जबकि दूसरे टेस्टा का आयोजन 12 मार्च से कराची में होगा। आखिरी टेस्ट लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें रावलपिंडी में वनडे और टी-20 मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण होगी। सीरीज जीतने वाली टीम फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लेगी।
यह है पूरा शेड्यूल..
तारीख मैच वेन्यू..
मार्च 4-8 पहले टेस्ट रावलपिंडी
मार्च 12-16 दूसरा टेस्ट कराची
मार्च 21-25 तीसरा टेस्ट लाहौर
मार्च 29 पहला वनडे रावलपिंडी
मार्च 31 दूसरा वनडे रावलपिंडी
अप्रैल 2 तीसरा वनडे रावलपिंडी
अप्रैल 5 पहला टी-20 रावलपिंडी
27 फरवरी को पाकिस्तान रवाना होगी ऑस्ट्रेलिया टीम..
अग्रीमेंट के तहत ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम इस्लामाबाद पहुंचने से पहले ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ दिन क्वारैंटाइन रहेगी। इसके बाद कंगारू टीम 27 फरवरी को चार्टर्ड फ्लाइट में पाकिस्तान रवाना होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग करेगी। वहीं, टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज के लिए टीम 24 मार्च को लाहौर रवाना होगी।
पाकिस्तान फैंस के लिए खुशखबरी..
ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरे पर मुहर लगाना बताता है कि इस देश में कुछ मार्की खिलाड़ियों की वापसी होगी। इसमें डेविड वार्नर, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। पाकिस्तानी फैंस इन बड़े खिलाड़ियों को खेलता हुआ देख सकेंगे। पिछले साल टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। हालांकि, इसके बाद वेस्टइंडीज टीम जरूर पाकिस्तान गई थी और वहां सिमित ओवर की सीरीज में हिस्सा लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड भी इस साल पाकिस्तान का दौरा करेगा। उन्होंने सीरीज के लिए हामी भर दी है। इस दौरान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सात टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।